Noida: नोएडा सेक्टर 137 स्थित एक सोसाइटी में विवाद सामने आया है। सोसाइटी के गार्ड और किराएदारों के साथ विवाद के बाद मारपीट तक हुई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और कार्रवाई की।
पारस टेरैया सोसाइटी में देर रात हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित पारस टेरैया सोसाइटी में गुरुवार देर रात एंट्री को लेकर गेट पर रेजिडेंट और सुरक्षाकर्मियों में विवाद हो गया। आरोप है कि रेजिडेंस के साथ गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद चार गार्ड को हितासत में लेकर पूछताछ की।
सेक्टर 142 पुलिस ने की कार्रवाई
सेक्टर 142 पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात को पारस टिएरा सोसायटी सेक्टर-137 में गार्डों व कुछ किराएदारों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई। इसके बाद गार्डों द्वारा किराएदारों से हाथापाई की गई। इस संबंध में थाना-142 पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है।
चार गार्ड को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल की ओर से दी जानकारी के अनुसार, 29 फरवरी को थाना सेक्टर 142 पर एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दी गयी कि जब वह अपनें दोस्तो के साथ कुछ सामान लेकर अपने फ्लैट पर जा रहे थे। इसी दौरान सोसाईटी में मौजूद गार्डों द्वारा उनके साथ गाली गलौच तथा मारपीट की गयी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मनीष, नरेश वर्मा, राकेश व गोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024