Noida: सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-38 A में स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल परिसर में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
10 लोग मिलकर एक युवक को पीटा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 50 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि मॉल के बाहर कुछ लोग पीले रंग की टी-शर्ट पहने युवक की लात-घूंसों से पिटाई कर रहे हैं। बचाव में वह युवक भी हाथापाई करने का प्रयास कर रहा है। इसी बीच नीले रंग की शर्ट और काले रंग की पेंट पहने 8-10 लोग आ जाते हैं और पिट रहे युवक को बचाने का प्रयास करते हैं।
लात-घूसे जमकर की पिटाई
वीडियो में देखने ऐसा लग रहा है कि जैसे ये लोग मॉल प्रबंधन की ओर से सुरक्षाकर्मी हैं। वह बार-बार पीले रंग की टी-शर्ट पहने युवक को बचाकर सुरक्षित जगह ले जाने का प्रयास करते हैं। लेकिन पीटने वाले लोग बार-बार उसे पकड़ लेते हैं और लात-घूंसे चलाते हुए जमीन पर घसीटने लगते हैं।
युवक को बचाने की कोशिश करती दिखी युवती
वीडियो में एक युवती भी दिखाई दे रही है, जो पिट रहे युवक को बचाने का प्रयास कर रही है। लेकिन पीटने वाले युवकों की संख्या इतनी ज्यादा है कि सुरक्षाकर्मी और युवती के प्रयास विफल हो जाते हैं। युवती उन युवकों से मिन्नतें करते हुए दिखाई दे रही है। लेकिन दबंग युवक पीटने से नहीं मान रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष नशे में थे। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ, यह अभी साफ नहीं हुआ है। इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है।
दो दिन पुराना वीडियो
एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर जांच कर रहे हैं। पीड़ित व्यक्ति ने किसी भी तरह की शिकायत सेक्टर 39 थाने में नहीं दी है। हम इसकी जांच कर रहे हैं, जल्द ही नियम अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया है।
Noida: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल के बार में गर्लफ्रेंड और पत्नी को लेकर हुई मारपीट में नया मोड़ आ गया है। जहां दोनों पक्षों ने पहले कार्रवाई करने से मना कर दिया था। लेकिन अगले दिन दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बार में डांस के दौरान हुआ था विवाद
बता दें कि गार्डन गैलेरिया मॉल बार में रविवार देर रात दो पक्ष में लड़ाई हुई थी। इस विवाद का 1 मिनट 59 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें एक युवती ने आरोप लगाया था कि सरे पक्ष के लोगों ने उसका रेट पूछा। महिला ने वीडियो वायरल कर आरोप लगाया है कि वह पति और देवर के साथ बार में आई थी। दूसरे पक्ष के युवकों ने उससे अभद्रता की। उसने विरोध किया और पति और देवर को बताया। इसके बाद अभद्रता करने वाले युवकों से पति और देवर ने बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने मारपीट की। वहीं, वहीं, दूसरे पक्ष का दावा था कि महिला के साथ के आए व्यक्ति ने नाचते समय उनकी महिला दोस्त का हाथ पकड़ लिया था। जब इसका विरोध किया गया तो झगड़ा शुरू हो गया।
दोनों पक्षों ने दोबारा दी शिकायत, 6 के खिलाफ FIR
नोएडा पुलिस ने बताया कि 4 अगस्त को रात में गार्डन गैलरिया की एक बार में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिनके द्वारा आपस में समझौता कर लिया गया था। मंगलवार को पुनः दोनों पक्ष के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध तहरीर थाने पर दी गई। दोनों पक्षों की तहरीर पर एक पक्ष के अंजू यादव और उसके पति सलमान अली, हम्माज और दूसरे पक्ष के अंकिता, अनूप शुक्ला, केशव शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके बाद एक पक्ष से सलमान एवं हम्माज़ और दूसरे पक्ष के केशव और अनूप को गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022