Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में लगे मेले में युवकों ने उत्पात मचाने से हड़कंप मच गया। दनकौर क्षेत्र में लगे गुरु द्रोण मेले में गुरुवार की शाम को दो युवक हुड़दंग मचा रहे थे। पुलिस के समझाने पर भी नहीं मानने पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मेले में हुड़दंग और लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा रहे हैं।
दनकौर के रहने वाले युवक कर रहे थे झगड़ा
पुलिस के मुताबिक, कस्बा दनकौर में चल रहे मेले में 2 युवक हुड़दंग करते हुये झगड़ा रहे थे। मेले में मौजूद पुलिस बल द्वारा समझाने पर भी नहीं माने। जिस कारण मेले का माहौल खराब हो रहा था। मेले में मौजूद बच्चे/महिलाएं भयभीत हो रही थी। शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस द्वारा दोनों युवकों मनीष और रितिक को हिरासत में ले लिया। दोनों युवक दनकौर के ही रहने वाले हैं। इसके बाद दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024