Greater Noida: जैतपुर जिला कार्यालय पर अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर इकाई की मासिक बैठक हुई। जिसमें आगे की रणनीति बनाई और तय किया कि यदि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक जल्द ही नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
किसान सभा के अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि आंदोलन के दौरान जिन मुद्दों को लेकर सहमति बनी थी उनकी बोर्ड बैठक अक्टूबर माह में होनी थी, लेकिन इसमें काफी देरी हो रही है। देरी के कारण किसानों में असंतोष व्यापत हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधिकारण ने वादा खिलाफी की तो गांव की सभी कमेटियों को सक्रिय रहना है और आंदोलन की तैयारी करनी है।
ग्रेनो प्राधिकरण जल्द करे बोर्ड की बैठक
रुपेश वर्मा ने किसानों को बताया कि हम लगातार प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठकर बोर्ड बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि किसानों से किए हुए वादे के अनुसार प्राधिकरण जल्द ही अपनी बोर्ड बैठक आयोजित कर किसानों से जुड़े हुए मुद्दे 10 प्रतिशत विकसित प्लॉट, भूमिहीनों के लिए वेंडरजोन में रिजर्वेशन, किसानों के लीजबैक के प्लाटों में सबडिवीजन, युवाओं को रोजगार से संबंधित सभी मुद्दों को पास किया जाएगा।
मुद्दे हल होने तक चैन से नहीं बैठेंगे
किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि गांव कमेटियां लगातार मीटिंग आयोजित कर रही हैं। अगर प्राधिकरण ने किसानों के मुद्दों को लेकर यदि जरा भी हीलाहवाली की तो किसान फिर से आंदोलन के लिए तैयार हैं। महिला समिति की टीम में भी गांव-गांव में दौरा कर रही हैं। महिलाओं का संगठन गांव में खड़ा कर रही है। अब सभी किसानों ने तय किया है कि जब तक हमारे मुद्दे हल नहीं हो जाते तब तक हम शांति से अपने घर बैठने वाले नहीं हैं।
आंदोलन के दौरान किसानों से वादा किया था
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि हमने आंदोलन के दौरान किसानों से वादा किया था कि जब तक उनके सभी मुद्दे हल नहीं हो जाते हम अपने घर चैन से बैठने वाले नहीं है। आंदोलन के दौरान हजारों महिलाओं में पुरुष किसानों ने हमें सहयोग किया था और उनकी उम्मीद हम से हैं हम उनकी उम्मीदों का तुषारापात नहीं होने देंगे।
बैठक में ये लोग रहे मौजूद
सभा की अध्यक्षता बाबा नेतराम मायचा ने व सचालन महासचिव जगबीर नंबरदार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से संतराम भाटी संजय नागर निरंकार प्रधान सुशांत भाटी प्रशांत भाटी मोहित नागर अजब सिंह नेताजी अजय पाल भती अशोक भाटी निशांत रावल तेजपाल प्रधान सुशील सुनपुरा संदीप भाटी सचिन भाटी सतीश महाशय सुरेंद्र यादव रंगलाल भाटी सुरेंद्र भाटी जोगिंदर प्रधान जोगेंद्र देवी कुसुम देवी प्रियंका मोनिका सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।
Noida: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान आंदोलन के समर्थन और विश्व व्यापार संगठन के विरोध हज़ारों किसान टैक्टरो के साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के हाईवे पर उतर गए हैं। ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर मार्च करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने रबूपुरा के मेहंदीपुर से फलेदा कट तक यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे से किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। इसकेसाथ ही लुहारली टोल प्लाजा एवं महामाया फ्लाई ओवर पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है।
मेहंदीपुर से शुरू हुआ मार्च
बता दें कि गांव और कस्बे से हो कर निकल रहे ट्रैक्टर मार्च के लिए नोएडा, जेवर बाकी अन्य जगहों के लोग ट्रैक्टर में सवार होकर रबूपुरा के मेहंदीपुर पहुंचे। जहां से ये टैक्टर मार्च शुरू हुआ फलेदा कट पहुंच गया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जा रहा है जो कि यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे एक लाइन में होकर निकल रहा। भारतीय किसान यूनियन के मुखिया राकेश टिकैत के निर्देशानुसार इस प्रदर्शन से आम आदमी को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए हाईवे की एक लेन सुचारू रूप से चलती रहे, इसका ध्यान रखा जा रहा है। हाईवे पर किसी तरह की आवाजाही को बाधित नहीं होने दिया जा रहा है। ट्रैक्टर मार्च के बाद ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन जाएगा। इसके बाद किसान संगठन के प्रतिनिधि संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे.
पुलिस बल तैनात, चेकिंग जारी
वहीं, जिला प्राशासन के अधिकारियों का कहना है कि किसान एक तरफ के हाइवे को बाधित कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस एवं गौतमबुद्धनगर पुलिस की ओर से सघन चेकिंग की जा रही है। कई मार्गों पर
Greater Noida: सयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर ग्रेटर नोएडा में किसानों ने 9 अगस्त यानी शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर टैक्टर मार्च निकाला। किसान जीरो प्वाइंट से सूरजपुर तक टैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। टैक्टर मार्च को देखते हुए सुरक्षा में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। किसानों ने एमएसपी गारंटी और भूमि अधिग्रहण कानून व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग की। इसके साथ ही किसानों ने गन्ने के 400 रुपए प्रति क्विंटल और बकाया भुगतान की मांग उठाई।
किसान नेता राकेश टिकैत ने किया था ऐलान
गौरतलब है कि किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने 9 अगस्त 2024 को ट्रैक्टर तिरंगा मार्च का ऐलान किया था। राकेश टिकैत और अन्य किसान नेताओं के नेतृत्व में किसान उत्तर प्रदेश के हर जिले में ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषण की थी। इसके साथ राकेश टिकैत ने 9 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग की थी। राकेश टिकैत ने कहा था कि 1942 में 9 अगस्त को महात्मा गांधी के अंग्रेजों भारत छोड़ो के आह्वान पर करो या मरो के संकल्प के साथ स्वतंत्रता हासिल करने के लिए पूरा देश सड़क पर उतर पड़ा था। इसलिए इस दिन हम अपनी मांगों के लेकर सड़कों पर उतरेंगे। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर मांगें पूरी करने की मांग की।
चार दिन पहले भी किसानों ने निकाला था ट्रैक्टर मार्च
गौरलब है कि इसके पहले सोमवार को भी भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेतृत्व में ट्रैक्टर मार्च निकालकर हल्ला बोला था। प्राधिकरण कार्यालय के गेट के सामने ट्रैक्टर को खड़ा कर आवाजाही अवरुद्ध कर दी थी। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद किसान प्राधिकरण कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए थे। वार्ता करने आए अधिकारियों को चेतावनी दी कि मांग पूरी होने तक वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। किसानों के प्रदर्शन के कारण प्राधिकरण कार्यालय आने वाले आवंटियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024