Greater Noida: किसानों का हल्ला बोल, कल से महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत

Greater Noida: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) 21 अक्टूबर यानि कल से ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर चल रहे किसानों के धरना स्थल पर राकेश टिकैत एक महा पंचायत को संबोधित करेंगे। किसान नेताओं ने घोषणा की है कि 21 अक्टूबर को किसानों का हल्ला बोल कार्यक्रम होगा। किसानों के हल्ला बोल कार्यक्रम के मंच से किसान नेता राकेश टिकैत अपने खास अंदाज में दहाड़ते हुए नजर आएंगे।

कल से किसानों का हल्ला-बोल

ग्रेटर नोएडा में किसान पिछले 12 दिन से जीरो प्वाइंट पर धरना दे रहे हैं। धरना दे रहे किसान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना क्षेत्र के किसानों की एक दर्जन से अधिक मांगें पूरी करने की मांग कर रहे हैं। जीरो पॉइंट पर चल रहे धरने के 12 वें दिन भारतीय किसान यूनियन के एनसीआर अध्यक्ष मटरू नागर ने बताया कल होने वाली महापंचायत में भारी संख्या में किसान पहुंचने वाले हैं। किसानों की मांगों में मुआवजे से लेकर आबादी के प्लॉट तक की अनेक मांगें शामिल हैं। 12 दिन तक उनकी मांग न सुने जाने पर किसानों ने 21 अक्टूबर 2023 को हल्ला बोल कार्यक्रम की घोषणा की है।

By Super Admin | October 20, 2023 | 0 Comments

लेखपाल की बर्खास्तगी के लिए किसानों ने खोला मोर्चा, स्वागत कक्ष बंदकर धरने पर बैठे किसान

Noida: अथॉरिटी में तैनात लेखपाल मनोज सिंघल को लेकर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। रिश्वत लेने का वीडियो और ऑडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने से नाराज किसानों ने प्राधिकरण के स्वागत कक्ष को बंद कर दिया। किसान लगातार लेखपाल मनोज सिंघल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मनोज सिंघल पर आरोप है कि उसने किसानों से रिश्वत लेने के बाद भी उनका काम नहीं करवाया, जिसका किसान ने वीडियो भी बना लिया था। आरोप है कि लेखपाल ने किसान से काम करवाने के एवज में रिश्वत ली थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

अब क्या है किसानों की मांग

किसानों का आरोप है कि लेखपाल मनोज सिंघल बिना रिश्वत लिए उनका काम नहीं करवाता। अब किसानों की मांग है कि लेखपाल मनोज सिंघल को बर्खास्त किया जाए। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। आपको बता दें इससे पहले भी किसान संगठन ने इस लेखपाल के खिलाफ प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी।

लेखपाल का वीडियो हुआ था वायरल

लेखपाल का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दावा किया गया है कि उसने काम करवाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस वीडियो में लेखपाल मनोज सिंघल जेब में पैसे रखते भी दिखाई दे रहा है। लेखपाल पर आरोप है कि उसने रिश्वत लेने के बाद भी काम नहीं करवाया।

किसानों के आरोप- ‘रिश्वतखोर है लेखपाल’

शुक्रवार को ऑडियो वायरल करने वाले निठारी गांव के निवासी विनोद अंबावत ने नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम से शिकायत दी है। दूसरे किसानों ने भी अलग-अलग माध्यम से सीईओ को पत्र लिखा है। किसानों के आरोप हैं कि लेखपाल मनोज सिंघल पैसे लेने के बाद भी उनके काम नहीं करवा रहा है। किसानों का आरोप है कि लेखपाल ने प्राधिकरण के सीईओ की छवि खराब करने का काम किया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

By Super Admin | November 20, 2023 | 0 Comments

किसानों का हल्ला बोल: फिर से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय का घेराव

Noida: 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड, 64.7 प्रतिशत मुआवजा देने सहित कई मांगों को लेकर एक बार फिर किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। किसानों ने सेक्टर-5 स्थित बारातघर पर इकट्ठा होकर किसान पैदल मार्च करते नोएडा प्राधिकरण पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि उनकी मांग प्राधिकरण पूरी नहीं कर रहा है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। इस दौरान कुछ किसान बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए दफ्तर में घुसने का प्रयास करते नजर आए। जिसके चलते पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली।

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी लड़ाई

प्रदर्शन में पुरुष किसानों के साथ-साथ महिला किसान भी बड़ी संख्या में पहुंची। किसानों का कहना है कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन की मिल रहा है। किसानों की मांगें अब तक पूरी नहीं हुईं। आंदोलन की अगुवाई कर रहे सुखबीर खलीफा ने कहा किसान 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड, 64.7 प्रतिशत मुआवजा देने सहित कई मांगों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक लड़ाई जारी रहेगी।

प्राधिकरण कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी

सुखबीर खलीफा ने कहा कि अधिग्रहण के 50 साल बाद भी किसानों को उनका हक नहीं दिया गया है। किसान अपनी मांगों को लेकर काफी सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके बावजूद इंसाफ की रोशनी कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है। जिसकी वजह से किसान दोबारा प्राधिकरण पर धरना देने को मजबूर हैं। हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो नोएडा प्राधिकरण में परमानेंट ताला जड़ देंगे। इस बार किसानों को जीत दिलवाकर ही दम लेंगे।

By Super Admin | December 11, 2023 | 0 Comments

खुले आसमान के नीचे रात बिता रहे किसान, 50 महिलाओं की बिगड़ी तबीयत... बोले- जब तक मांगे नहीं होंगी पूरी जारी रहेगा धरना

Noida:  सेक्टर 24 एनटीपीसी मुख्यालय के बाहर ठंड के बावजूद किसान धरने पर बैठे हैं। खुले आसमान में सोने पर ठंड लगने से धरने पर बैठी 50 महिला किसानों की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। सभी को तत्काल इलाज के लिए सेक्टर 39 जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इन मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान

नोएडा के सेक्टर-24 स्थित एनटीपीसी मुख्यालय के बाहर बीकेपी के नेतृत्व में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। किसान जमीन अधिग्रहण केस मामले में सामान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सामान मुआवजा, एनटीपीसी में नौकरी, कॉलेज और मेडिकल की मांग सहित अपनी कई मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसे देखते हुए एनटीपीसी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।

By Super Admin | December 20, 2023 | 0 Comments

प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का हल्ला-बोल, कल करेंगे महापंचायत

Noida: किसान अपनी मांगों को लेकर गौतमबुद्ध नगर में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसान पिछले 14 दिनों से धरना दे रहे हैं। एक बार फिर नोएडा के 105 गांव के किसान प्राधिकरण की घेराबंदी करने जा रहे हैं। मंगलवार को 105 गांव के करीब 8 से 10 हजार किसान महापंचायत में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस महापंचायत में एनटीपीसी से प्रभावित किसान भी हिस्सा लेने जा रहे हैं।

प्राधिकरण कार्यालय पर करेंगे तालाबंदी

किसान नेता सुखबीर खलीफा ने महापंचायत का ऐलान किया है। जिसमें 8 से 10 हजार किसानों के पहुंचने की उम्मीद है। प्राधिकरण दफ्तर पर किसानों के इतनी बड़ी संख्या में पहुंचने से पहले कार्यालय के बाहर बेरीकेडिंग कर दी गई है। किसानों ने मांग नहीं मानने पर प्राधिकरण कार्यालय पर तालाबंदी की भी चेतावनी दी है।

इन मांगों को लेकर किसान कर रहे प्रदर्शन

महापंचायत में किसान अपने पशुओं को लेकर भी पहुंचने वाले हैं। जिसके लिए किसान रणनीति बना रहे हैं। आपको बता दें किसान बढ़ा हुआ मुआवजा, 10 फीसदी प्लाट की मांग, आबादी के पूर्ण निस्तारण की मांग को लेकर सेक्टर-6 प्राधिकरण दफ्तर के बाहर महापंचायत करेंगे।

By Super Admin | December 25, 2023 | 0 Comments

समस्याओं का समाधान नहीं: नाराज किसानों ने सांसद महेश शर्मा के घर का किया घेराव

Noida: दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 104 गांवों के सैकड़ों किसान आज सांसद महेश शर्मा के आवास का घेराव करने पहुंचे। किसान नेता सुखबीर खलीफा के आव्हान पर सांसद महेश शर्मा के आवास का किसान घेराव करने पहुंचे थे। हजारों की तादात में किसान ट्रैक्टर और पैदल सांसद के आवास तक पहुंचे। इस दौरान किसानों ने सांसद के खिलाफ नारे भी लगाए। किसानों ने गौतम बुद्ध नगर सांसद महेश शर्मा के सेक्टर 14ए स्थित घर के बाहर सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएनडी फ्लाई वे के नीचे चिल्ला रेगुलेटर तक भीषण जाम लग गया। सुरक्षा को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया।

इन मांगों को लेकर किसान कर रहे प्रदर्शन

किसान बढ़ा हुआ मुआवजा, स्थानीय लोगों को रोजगार, 10 प्रतिशत प्लांट और आबादी की समस्या पूर्ण निपटारे करने की मांग कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि ना तो उनकी प्राधिकरण में सुनवाई हो रही है और ना ही यहां के नेता उनकी कोई मदद कर रहे हैं। जिससे परेशान होकर किसान आर-पार की लड़ाई के मूड़ में हैं। किसान नेता सुखबीर ने कहा कि उन्होंने एनटीपीसी और नोएडा के मसले को सुलझाने को लंबा समय दे दिया। लेकिन कहीं इसकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को और तेज किया जाएगा।

By Super Admin | January 29, 2024 | 0 Comments

नोएडा में चारों तरफ जाम: किसानों के दिल्ली कूच से ठहर गया ट्रैफिक, निकलने से पहले रूट जरूर देख लें

गौतमबुद्ध नगर के किसान अपनी मांगों को लेकर आज दिल्ली कूच कर रहे हैं। किसान अलग-अलग रास्तों से डीएनडी की ओर पहुंच रहे हैं। जिससे पूरे नोएडा में जाम लग गया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कल ही पूरे गौतमबुद्ध नगर में धारा-144 लागू कर दिया गया था।

Noida:  नोएडा, ग्रेटर नोएडा के सैकड़ों गांवों के किसान आज दिल्ली में संसद भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंचने वाले हैं। किसानों के प्रदर्शन के चलते नोएडा और दिल्ली में कई मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है। नोएडा की सड़कों पर सुबह से ही जाम की स्थिति बन गई। जगह-जगह रूट को पुलिस ने डायवर्ट किया है। किसी तरह की कहीं अनहोनी ना हो, इसे लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में धारा-144 लागू कर दी गई है। साथ ही नोएडा में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ रूट का भी डायवर्जन किया गया है।

कई सड़के बंद

किसानों के दिल्ली कूच से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की कई सड़कों पर जाम लग गया है। किसानों के दिल्ली कूच से पहले ही नोएडा की कई सड़कों पर जाम लग गया। लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 11 बजे से देर शाम तक इन रूट पर ट्रैफिक को रोक दिया है। जिसमें सेक्टर-एक से सेक्टर-6 पुलिस चौकी तक, संदीप पेपर मिल से हरौला तक ट्रैफिक का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। रजनीगंधा चौक, सेक्टर-6 चौकी चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर-8, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-112 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। किसी भी तरह की यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इस रूट का करें इस्तेमाल

  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से और डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चिल्ला रेड लाइट से गंतव्य की ओर जाया जा सकेगा जा सकेगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से चिल्ला रेड लाइट होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में डीएनडी से दिल्ली की ओर जाया जा सकेगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात के अवोरध उत्पन्न होने पर डीएनडी से गंतव्य की ओर जाया जा सकता है।
  • डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-94 अंडरपास होकर महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37, सेक्टर-18, सेक्टर-16, सेक्टर-15 से अशोक नगर की ओर जाया जा सकता है।
  • दलित प्रेरणा स्थल गेट नंंबर-2 सेक्टर-95 (बर्ड फिडिंग प्वाइंट) के निकट फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 चढ़ने वाले लूप से सेक्टर-18, सेक्टर-16, सेक्टर-15 से अशोक नगर और एलिवेटेड रोड होकर सेक्टर-60, सेक्टर-62, एनएच-24 होकर गंतव्य को जा सकेगा

एक्सप्रेस-वे से ट्रैफिक डायवर्जन

नोएडा से किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर यमुना एक्सप्रेस-वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर मालवाहक वाहनों के नो एंटी के समय में परिवर्तन किया गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, वृहस्पतिवार सुबह सात बजे से रात साढ़े दस बजे तक तक एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।

यहां पर भी बढ़ाई गई सुरक्षा

किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-नोएडा और चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। यहां पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, जो हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।

By Super Admin | February 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1