Greater Noida: कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ किसान नेताओं की बैठक हुई। मीटिंग में एडीएम बलराम सिंह, दादरी एसडीएम आलोक कुमार गुप्ता समेत जेवर और सदर तहसील के एसडीएम मौजूद रहे। बैठक के दौरान किसान नेताओं ने अधिकारियों के सामने किसानों की कई समस्याओं को रखा। जिसमें डूब क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित किसानों के फसल के नुकसान के संबंध में और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के मुआवजे को लेकर चर्चा हुई।
#GreaterNoida कलेक्ट्रेट में किसान नेताओं के साथ अधिकारियों की बैठक। मीटिंग में बाढ़ प्रभावित और किसानों से संबंधित अन्य मुद्दों को लेकर हुई बातचीत। @dmgbnagar @OfficialBKU @RakeshTikaitBKU pic.twitter.com/wbN3Hb5hZG
— Now Noida (@NowNoida) October 14, 2023
'बाढ़ प्रभावित किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा'
डूब क्षेत्र में बाढ़ की चपेट में आए किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। जिसे लेकर किसान नेताओं ने जल्द मुआवजे की मांग की। जिस पर एडीएम बलराम सिंह ने कहा कि तीन तहसील के क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित किसानों की जमीन का सर्वे करवाया जा रहा है। जिसमें तहसील जेवर में काफी हद तक सर्वे हो चुका है। दादरी तहसील में अभी सर्वे होना है। वहीं सदर के कुछ गांवों में सर्वे हो चुका है, जबकि कुछ गांवों में सर्वे होना अभी बाकी है। जल्द ही बचे गांवों का भी सर्वे करवाने के लिए एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया है। एडीएम ने कहा कि सर्वे खत्म होने के बाद किसानों को जल्द मुआवजा दे दिया जाएगा।
'नहीं सुने तो लंबा चलेगा धरना'
किसान नेता पवन खटाना ने मीटिंग के बाद बताया कि बाढ़ प्रभावित किसानों को लेकर अधिकारियों से बात हुई। उन्होंने कहा जेवर एसडीएम की रिपोर्ट से किसान संतुष्ट हैं। लेकिन एसडीएम सदर के कार्य से किसान बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं। जबकि दादरी एसडीएम ने किसानों से समय मांगा है। इस दौरान पवन खटाना ने बताया कि राकेश टिकैत 21 अक्टूबर को नोएडा पहुंच रहे हैं। किसान नेता ने बताया कि हम चाहते हैं उससे पहले समस्याओं का हल निकलवा लिया जाए। उनके अनुसार राकेश टिकैत ने कहा कि उनके जिले में आने की तारीख निश्चित है, लेकिन जाने का नहीं।
'मुआवजे में आ रही समस्या का निकला हल'
किसान नेता पवन खटाना ने बताया कि मीटिंग लंबी चली। इस दौरान एडीएम LA ने किसानों से बात करते हुए बताया कि मुआवजे में एफीडेविट की समस्या सामने आ रही है। जिसका अब निस्तारण कर दिया गया है।
Greater Noida: भारतीय किसान यूनियन भानू के बैनर तले किसान एक बार फिर हल्ला बोलने जा रहे हैं। 5 फरवरी को किसान अपने कई मुद्दों को लेकर आंदोलन करेंगे। जिसके पहले शुक्रवार को पीपलका गांव में किसानों की बैठक हुई। मास्टर देवकरण नागर की अध्यक्षता में किसानों ने एनपीसीएल के खिलाफ चल रही मुहिम को लेकर बैठक की।
इन मुद्दों को लेकर करेंगे आंदोलन
प्रदेश प्रवक्ता महकार नागर ने एनपीसीएल के खिलाफ अनाप-शनाप का बिल ग्रामीणों को देने का आरोप लगाया। इसके अलावा एनपीसीएल पर आरोप है कि वो ग्रामीणों पर बिजली चोरी का झूठा आरोप लगाया जा रहा है और इसकी आड़ में गलत तरीके से पैसा वसूलने का भी आरोप लगाया गया। इन सब से मुक्ति पाने के लिए किसान 5 तारीख को एनपीसीएल कार्यालय का घेराव करेंगे।
मीटर लग गये, लेकिन सप्लाई नहीं
जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर ने बताया कि पीपल का गांव में एनपीसीएल द्वारा सभी घरों में मीटर लगा दिए हैं लेकिन बहुत सारे मीटर में सप्लाई नहीं दी है। जिनको बिजली सप्लाई नहीं दी है, उन घरों को भारी भरकम बिल भेजा जा रहा है। जिसका कोई आधार नहीं है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये NPCL की खुली लूट है। गांव में पुरानी यूपीसीएल की खुली लाइन पड़ी हुई है, जिससे पहले भी हादसे हो चुके हैं और भविष्य में भी हादसा होने की उम्मीद बनी रहती है।
"इन मांगों का तत्काल निकले समाधान''
जिला अध्यक्ष ने बताया कि जो अनाप-शनाप बिल एनपीसीएल द्वारा भेजे गए हैं, उन सभी को खत्म किया जाए और आगे के लिए देहात में बिल भुगतान फिक्स किया जाए। पिपलका गांव के लोगों ने 5 फरवरी के आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में आने का आश्वासन दिया, इस मौके पर कपिल प्रधान चंद्रपाल दरोगा ,संसार सिंह, न्यादर ,रणवीर सिंह ,काशीराम, सुनील प्रधान, जीते, मास्टर कन्हैया, मास्टर टीकम, ज्ञानेंद्र सिंह ,जगदीश ,संजय नवादा , राजे ,बलराम, मुकेश, सतबीर, राजवीर सहित सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024