Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसानों का धरना जारी है। आज किसानों के बीच किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत खुद ट्रैक्टर चलाकर किसानों के धरने के बीच पहुंचे।
प्राधिकरण और प्रशासन पर साधा निशाना
पिछले 13 दिनों से किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर अपनी कई मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। किसानों का जोश और बढ़ गया, जब उनके बीच उनके नेता राकेश टिकैत पहुंचे। किसानों ने जोरशोर से राकेश टिकैत का स्वागत किया। जिसके बाद राकेश टिकैत ने प्राधिकरण और प्रशासन पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने प्राधिकरण पर कई आरोप लगाए। राकेश टिकैत ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की बात नहीं सुन रहे हैं। लेकिन उनको किसानों की बात सुननी पड़ेगी।
जमीन पर पहले किसानों का हक- टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि प्राधिकरण के अफसर अपनी मनमानी कर रहे हैं। जबकि यहां की जमीन पर पहले किसानों का हक है, ना कि प्राधिकरण का। इसलिए प्रशासन और प्राधिकरण को किसानों की बात सुननी पड़ेगी।
'अफसर बैठकर सुने किसानों की मांग'
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जमीन एयरपोर्ट में जा रही है। कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके पास अब जमीन नहीं बची। राकेश टिकैत बोले अधिकारियों के पास तो कई मकान हैं लेकिन जिनकी जमीन जा रही है, वो अब बेघर हो रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर, कमिश्नर और प्राधिकरण के अफसरों को बैठकर किसानों की बात सुननी चाहिए। जिससे किसान परेशान ना हो।
Ghaziabad: किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद पहुंचे। राकेश टिकैत को पासपोर्ट के रिनुअल को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्होंने आज गाजियाबाद में पासपोर्ट अधिकारी से मुलाकात की। उनका कहना है कि पासपोर्ट का रिनुअल नहीं हो पा रहा है, जिस कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
राकेश टिकैत का पासपोर्ट नहीं हो रहा रिन्यूल
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मुज्जफनगर के पुलिस अधिकारी और यहां के पासपोर्ट अधिकारी दोनों विभाग के कर्मचारियों में तालमेल है। गाजियाबाद के पासपोर्ट विभाग के अधिकारी कुछ पेंडेंसी निकाल देते हैं और मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कागज नहीं भेजे जाने की बात कहते हैं, जिस कारण उनका पासपोर्ट रिनुअल नहीं हो पा रहा है।
राकेश टिकैत ने दी धरने की चेतावनी
राकेश टिकैत ने कहा कि पासपोर्ट रिनुअल नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है, ऐसे में आज वह धरना देने के लिए आए थे, लेकिन गाजियाबाद पासवर्ड अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मुजफ्फरनगर से कुछ कागजात उन्हें मांगे हैं, जिसके बाद उनका पासपोर्ट रिनुअल कर दिया जाएगा। इसके साथ ही राकेश टिकैट ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसके बाद भी पासपोर्ट रिनुअल नहीं हुआ तो उनके वह गाजियाबाद या मुजफ्फरनगर में धरना देंगे।
नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत का थप्पड़ कांड अब गरमाता ही जा रहा है। अब इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है। भाकियू नेता ने CISF जवान का समर्थन किया है। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने फेसबुक पर वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि देखो थप्पड़-वप्पड़ तो कुछ नहीं लगा। बहस उनकी जरूर हुई होगी और उनको किसी न किसी बात का दर्द होगा। जब देश में जय जवान और जय किसान का नारा लगता है। किसानों के साथ जैसा व्यवहार हुआ, तो वह कहीं ना कहीं आहत हुई हैं। हम सभी उस परिवार और बेटी के साथ हैं। आपको बता दें कि चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ सीआईएसएफ जवान की तकरार के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।
धारा लगाकर CISF जवान को एक नोटिस दे दो- टिकैत
उन्होंने कहा कि इनको बात कहनी है। अपनी बात कहें। तो उसको कहीं ना कहीं दर्द हुआ लेकिन वो वर्दी पहन रही हैं। पोस्टिंग पर हैं तो नहीं करना चाहिए। आंदोलन करने के लिए तो बहुत हैं, कानूनी कार्रवाई होती है कोई चीज हुई तो उसने कहा है किसी को आप वह धारा लगाकर उनको एक नोटिस दे दो। यह जवान है। यह किसान परिवार से आते हैं। कोई भी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट हों, कोई भी लोग हों, किसी जाति के खिलाफ, किसी व्यवसाय के खिलाफ, किसी भी धर्म के खिलाफ, किसी किसान-आदिवासी के खिलाफ भी गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें। इन सब पर इनको कंट्रोल करना चाहिए।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023