Greater Noida: यमुना प्राधिकरण कार्यालय में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्किल यूनिवर्सिटी बनवाने और 6 नए थाने बनवाने के संबंध में प्राधिकरण द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया। इसके अलावा ईएसआई अस्पताल बनवाने को लेकर भी प्राधिकरण द्वारा विभाग को पत्र लिखे जाने का आश्वासन दिया गया।
किसानों के लिए न्यूनतम मजदूरी का भी प्रस्ताव
इसके अलावा किसानों के लिए न्यूनतम मजदूरी प्रस्ताव की अंतर धनराशि का प्रस्ताव बोर्ड में रखे जाने का निर्देश दिया गया। घरौनी का प्रस्ताव प्राधिकरण क्षेत्र में बनाए जाने को लेकर शासन से मंजूरी प्राप्त होने के संबंध में अग्रिम कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा लीज बैंक में ब्याज माफी संबंधित प्रकरण पर शासनदेश प्राप्त होने पर कार्यवाही किये जाने को लेकर भी अवगत कराया गया।
किसानों को जल्द मिलेंगे बढ़े हुए मुआवजे की राशि
जो गाँव बाँध से यमुना की तरफ हैं, उनकी पेरीफेरल रोड 07 फुट ऊँचा बनाए जाने की सहमति दी गयी। किसान संगठनो की मांग के कम में दनकौर, जगनपुर अफजलपुर और फतेहपुर अट्टा ग्रामों का 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा वितरण अपर जिलाधिकारी कार्यालय से किये जाने का प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा पास किया जा चुका है। जल्द ही अपर जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से उपरोक्त तीनों गांवों का अतिरिक्त मुआवजा वितरण शुरू किया जायेगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024