बिग बॉस OTT 2' के विनर रहे एल्विश यादव के साथ ऐसा लगता है कि विवाद पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कभी किसी शख्स को रेस्टोरेंट में पीटने का वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी कोई और नया बखेड़ा खड़ा हो जाता है। एक बार फिर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जी हां गुरुग्राम के रहने वाले यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने एल्विश यादव पर उन्हें बुरी तरह पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। वहीं अब मैक्सटर्न ने सबूत के तौर पर एल्विश यादव से लड़ाई का एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है।
वीडियो में मारपीट करते दिख रहे एल्विश
वहीं सीसीटीवी फुटेज की वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एल्विश यादव अपने साथ 8-10 लोगों को लेकर मैक्सटर्न के पास पहुंचते हैं और उन्हें बुरी तरह पीटते हैं। मैक्सटर्न को चोटें भी आईं,जो उन्होंने वीडियो में दिखाई। वीडियो देखने के बाद से यूजर्स एल्विश यादव को सोशल मीडिया X बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं, और उनके खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं।
एल्विश और मैक्सटर्न के बीच विवाद का कारण
दरअसल एल्विश और मैक्सटर्न के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी एक साथ क्रिकेट के मैदान पर नजर आए। दोनों को साथ देख सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने एल्विश यादव की खिंचाई शुरू कर दी। कथित तौर पर मैक्सटर्न ने एल्विश यादव का मजाक उड़ाया, जिससे वह भड़क गए। यही नहीं कुछ यूजर्स ने भी एल्विश की आलोचना करते हुए लिखा 'कि वह खुद को 'राम भक्त' और सनातनी बताते हैं, और मुनव्वर फारूकी के साथ घूम रहे हैं, जिन्होंने हिंदू धर्म का कई बार अपमान किया है।'
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024