अमरोहा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अमरोहा नगर कोतवाली के रेलवे स्टेशन पर एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसका शव स्टेशन पर यात्रियों के लिए बनी सीमेंटेड कुर्सी पर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ समेत सिविल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सरकारी राइफल से खुद को मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार सिपाही रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। तभी अचानक उसने अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली। मृतक सिपाही तैय्यब अमरोहा के जोया कस्बे का रहने वाला था और बागपत जिले में तैनात था। हालांकि मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024