कमरे में एक ही परिवार के 4 लोगों के मिले शव, दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर घुसी तो जल रही थी गैस


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में एक ही परिवार के 4 शव बरामद हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने के साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


जानकारी के मुताबिक, थाना इकोटेक-3 क्षेत्र स्थित तुस्याना गांव में पवन सिंह के मकान में किराए पर रहने वाले 2 पुरुष और 2 महिलाओं मृत अवस्था में पाए गए हैं। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जिसको फील्ड यूनिट की उपस्थिति में तोड़ा गया। कमरे के अन्दर गैस की बदबू आ रही थी। मृतकों की पहचान चंद्रेश, राजेश पुत्र पप्पू सिंह, निशा पत्नी चंद्रेश व 4 बबली पुत्री पप्पू निवासी सराय सिकंद्राराऊ जनपद हाथरस के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया दम घुटने से मृत्यु होने की संभावना प्रतीत हो रही है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। सभी तथ्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि शुक्रवार रात को थाना ईकोटेक -3 पुलिस को सूचना मिली कि तुस्याना गांव के एक कमरे से बदबू आ रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर चार शव मिले। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सभी लोग एक छोटे से कमरे में रहते थे और चंद्रेश पराठे की दुकान लगाता था। घटनास्थल पर आलू उबालने के लिए बड़ा भगोना मिला है और गैस जली हुई थी।

डीसीपी ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गैस के जलने से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई और चारों की दम घुटने से मौत हो गई। चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा।

By Super Admin | February 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1