दबंगों ने एक परिवार को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर किया घायल, नाली के पानी की निकासी को लेकर हुआ था विवाद


Greater Noida: इकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव में बीते बृहस्पतिवार की रात को पानी निकासी को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला किया। जिसमें सात लोगों को चोटे लगी हैं। जबकि एक व्यक्ति कैलाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।


एक व्यक्ति हालत नाजुक, आईसीयू में भर्ती

जानकारी के अनुसार, जलालपुर गांव में 4 अप्रैल की रात नाली के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। इसके बाद मो ताहिर के बेटों और भाइयों ने मिलकर तालिब चौधरी, डाक्टर आरिफ, अनीश, जरीना, नफीश, आशिफ, रुकैया व अन्य लोगों के साथ मारपीट की। जिसमें सभी को गंभीर चोटें लगी। जबकि डॉ. आरिफ के भाई नफीश को ज्यादा गम्भीर चोटें आई हैं। सभी को बाबा मोहन राम हास्पिटल मे भर्ती कराया गया। वहीं, नफीस की हालत नाजुक होने के कारण उसे पहले यथार्थ हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से कैलाश अस्पताल रेफर किया गया। डाक्टर आरिफ की माता जरीना (70) के हाथ और सिर पर चोटें आई हैं।

पंचायत में बिगड़ी बात, फिर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया हमला

स्थानीय निवासियों ने बताया कि नाली के पानी की निकासी को लेकर ताहिर और वाजिद की पहले मस्जिद पर आपसी कहासुनी और हाथापाई हुई थी। दोनों को समझा बुझाकर डॉक्टर आरिफ के घर फैसले के लिए बुलाया गया था। दोनों पक्ष डॉक्टर आरिफ के घर फैसला करने के लिए एकत्रित हुए। लेकिन बात शांत होने की जगह और बढ़ती गई और फिर से हाथापाई होने लगी। ताहिर के परिवार वाले वहां से धमकी देते हुए गए और कुछ ही देर में 20-25 लोगों को लाठी डंडों के साथ लेकर दोबारा वापस आ गए। इसके बाद सभी लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। थाना ईकोटेक तृतीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। बाकी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

By Super Admin | April 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1