Noida: नोएडा पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 1 तस्करों को लाखों की अवैध की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि 4 तस्कर फरार हैं। आरोपी ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर तस्करी कर रही था।
35 लाख की अवैध शराब बरामद
सेंट्रल नोएडा एडिशनल डीसीपी हृदेश कटारिया के मुताबिक रविवार को थाना सेक्टर-142 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बीट पुलिसिंग व लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी मिली की तस्कर बड़ी मात्रा में शराब लेकर जाने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर सेक्टर 144 मेट्रो स्टेशन के पास सर्विस रोड पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह एक सदस्य प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी इन्दौर मध्य प्रदेश का रहने वाला है।
चंडीगढ़ से मध्य प्रदेश ले जा रहा था शराब
आरोपी के कब्जे से ट्रक में विभिन्न ब्रांड की लगभग 35 लाख की शराब मिली। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चंडीगढ़ से अवैध शराब मध्य प्रदेश लेकर जा रहा था। आरोपी ने बताया वह कान्हा, इमरान, ओमप्रीत और रामगहलोत के साथ मिलकर तस्करी करता है। पुलिस इन लोगों की तलाश में जुट गई है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के देविका गोल्ड होम सोसाइटी के बेसमेंट पार्किंग में संदिग्ध कार खड़ी मिली। संदिग्ध प्रतीत होने पर सोसाइटी निवासी ने असली मालिक का पता लगाकर फोन कर उसको बुलाया। मौके पर एक जैसी दो गाड़ी देखकर सोसायटीवासी हैरान हो गए। सोसायटी वासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी दूसरी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।
भारत सरकार लिखी हुई कार पर फर्जी नंबर प्लेट
निराला एस्टेट सोसाइटी निवासी सौरव वर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके पास टाटा नेक्सन कार है। इसका नंबर यूपी-16 डीवाई-4318 है। शुक्रवार को उसके परिचित फोन कर देविका गोल्ड सोसाइटी में उसकी कार खड़ी होने की जानकारी दी। जबकि उस समय उनकी कार उनकी सोसाइटी में ही खड़ी थी। फोन करने वाले ने उन्हें कार की तस्वीर भेजी। जिसे देखकर वह हैरान रह गए। दूसरी कार का मॉडल, रंग और नंबर बिलकुल उनकी कार जैसा था। कार के पीछे भारत सरकार लिखा था। थाना बिसरख प्रभारी ने बताया कि देविका गोल्ड सोसाइटी में खड़ी कार जब्त कर ली गई है। यह गाड़ी किसकी है और किस मकसद से उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी, इसकी जांच की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024