Noida: नोएडा के थाना फेस वन पुलिस और एसटीएफ ने 19 नवंबर को एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मार कर भंडाफोड़ किया था। टीम ने कॉल सेंटर पर छापा मार कर दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। यह सभी आरोपी विदेशी लोगों से ठगी करते थे। लेकिन आजकल इन्हीं से जेल में वसूली की जा रही है। लाखों रुपए फोन कर उनके परिजनों से मंगवाये जा रहे हैं। रुपये न देने पर आरोपी खुद की जान को खतरा बता रहे हैं। जिसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है।
फोन कर परिजनों को दी जा रही धमकी
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे ऑडियो में आप साफ़ सुन सकते हैं कि एक व्यक्ति अपने परिजनों को कॉल करता है और कहता है कि 'पापा कहां पर है। फिर उसकी बहन रहती है कि पापा यहां से निकल गए हैं। जेल में बंद आरोपी ने पूछा कि जो मैंने काम बताया था वह अभी तक हुआ है या नहीं। इस पर उसकी बहन रहती है कि इतनी भारी रकम में एकदम कैसे इकट्ठा करूं। तभी आरोपी कहता है कि तुम मेरी परेशानी को समझो और जितनी जल्दी हो सके मेरे लिए वह अरेंजमेंट कर दो अगर नहीं किया तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी मुसीबत होगी, जो मैं ऑन कॉल नहीं बता सकता।'
फोन पर रो-रोकर लगा रहे जान बचाने की गुहार
जेल में बंद आरोपियों का केस लड़ रहे एडवोकेट अनित बघेल ने बताया कि 19 नवंबर को नोएडा के थाना फेस वन पुलिस ने सोलह आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया था कि यह एक फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठगी कर रहे थे। इस मामले में उन्होंने आपत्ति लगाई है कि कोई सच न होने के चलते पुलिस इनको पकड़ लाई है। यह मामला उनके ऊपर नहीं बनता है। जब आरोपी जेल में चले गए तो जय, राजीव दीक्षित वहां से उनके परिजनों को कॉल करके रुपए मंगवाए जा रहे हैं। कहा गया है कि अगर उनके परिजन जेल में रुपए नहीं भेजे तो उनकी जान को खतरा है। जो ऑडियो सामने आई है, उसमें सब सुन सकते हैं कि कैसे जेल में बंद सभी लोग रो रहे हैं। अपनी जिंदगी की गुहार लग रहे हैं।
मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी से कार्रवाई की मांग
जिला मजिस्ट्रेट, नोएडा जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जेल में बंद आरोपियों ने गौतबुद्धनगर जिला कारागार के जेल अधीक्षक और जेल कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। पत्र माध्यम से बताया गया है कि 2-2 लाख रुपये उनके परिजनों से मांगा जा रहा है। इसलिए कॉल डिटेल निकाल कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
Noida: नोएडा पुलिस ने विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 18 लैपटॉप व 24 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इसके साथ ही 98 हजार रुपए नगद और तीन कार व दो बाइक भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी VOIP व TFN और स्मार्ट फोन के माध्यम से विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ठगी कर करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं।
सेक्टर 100 में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर
थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बुधवार को सी-234, सेक्टर-100 से विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गैंग के 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह विदेशी नागरिकों से धोखाधड़ी करने के लिए कॉलिंग करने का काम करते हैं। विदेशी नागरिकों के कम्प्यूटर पर फर्जी लिंक व ईमेल ब्लास्टिंग के माध्यम से एमेजोन व पे-पाल कंपनी की तरफ से एप्पल प्रोडक्ट के ऑर्डर कैंसिल होने पर रिफण्ड प्रोसेस करने के लिए टेक सपोर्ट हेतु एक फर्जी हेल्प लाइन नम्बर भी प्रदर्शित कर देते हैं। जिससे उपभोक्ता परेशान होकर हेल्प लाइन नम्बर पर कॉल करता है।
सिस्टम का एक्सेस लेकर वसूलते थे पैसे
इसके बाद विदेशी नागरिकों के सिस्टम से रिफण्ड प्रोसेस करने के नाम पर उनके सिस्टम का कंट्रोल, एैनीडेस्क आदि एप्लीकेशन में ले लेते है। जिससे विदेशी नागरिक के कई निजी जानकारी के साथ बैंक खातो का विवरण प्राप्त हो जाता है। उपभोक्ता के बैंक बैलेंस को देखते हुये उससे से रिफण्ड प्रोसेस करने के नाम पर चार्ज के लिए अलग-अलग धनराशि हजारों डॉलरो के गिफ्ट कूपन/क्रिप्टो करेंसी के रुप प्राप्त की जाती है। जो बाद में कैश करवा लेते हैं। फिर वह पैसा हम लोग आपस में बांट लेते हैं।
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
1.विनीत निवासी गाँव लारटाउन थाना सलेमपुर जिला देवरिया।
2.पीयुष कुमार मौर्य (22) निवासी टी 86, नीयर गुप्ता मैडिकल सराय कालेखाँ दिल्ली मूलपता उज्जवल बरेली ।
3.अमित कुमार (29) निवासी नीयर निकेतन स्कूल, छज्जानगर कालोनी , सेहतपुर पल्ला फरीदाबाद।
4.वाडेपन निवासी 8/9 कृष्णा अपार्टमेंट , बसंत कुंज दिल्ली।
5.संजू ग्वाला (25) निवासी फाटापुकर जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल।
6.प्रगित दास (24) निवासी जघनकारपुर पंश्चिम बंगाल।
7.राघव देवरा निवासी राजनिवास रेजीडेंसी सरोजनी नायडू मार्ग, इलाहबाद।
8.रोहित कुमार (27) निवासी रामपुर पूर्णिया, बिहार।
9.हिमांशु कुमार (23) निवासी न्यु हरि एवेन्यू खरड़ चण्डीगढ़।
10.इब्राहम अहमद (23) निवासी 9 सराय कालेखाँ नियर गुप्ता मेडिकल, नई दिल्ली।
11.सिद्धार्थ डिगरा (32) निवासी डी 112 झिलमिल कालोनी ईस्ट दिल्ली यमुनापार।
12.कुशाल गुप्ता (32) निवासी ए 118 मंगल बाजार रोड लक्ष्मीनगर, दिल्ली।
13.रितेश मिश्रा (27) निवासी नियर पीएचसी स्टेशन रोड उखड़ा वर्धमान, प.बंगाल।
14.रितिक राय (24) निवासी फाटापुकुर जलपाईईगुड़ी, प.बंगाल।
15.विशाल प्रसाद (24) निवासी डागापुर सिलीगुड़ी, प.बंगाल।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022