पूरे देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनसे रक्षा का वचन ले रही हैं. इस दौरान जेल में भी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंची. इसके अलावा भाई अपनी बंदी बहनों से राखी बंधवाने पहुंचे. वहीं नोएडा की लुकसर जेल प्रदेश के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान भी पहुंचे. जहां उन्होंने ने राखी के त्योहार को लेकर की गई व्यवस्था का जायजा लिया.
जेल मंत्री ने बंदी बहनों से बंधवाई राखी
इस दौरान प्रदेश के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान ने एक शानदार पहल की. दरअसल जेल मंत्री ने उन महिला बंदियों से राखी बंधवाई जिनके भाइयों की उनकी मुलाकात नहीं हो सकी थी. मंत्री दारा सिंह ने जेल व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद महिला बंदियों से राखी बंधवाई. जेल मंत्री को राखी बांधने के बाद महिला बंदी भी काफी खुश नजर आईं. साथ ही इस मौके पर जेल में मिठाई भी बंटवाई गई. वहीं मंत्री दारा सिंह की इस पहल की हर ओर सराहना हो रही है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024