सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे ओएसडी, सेक्टर बीटा टू में सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर जताई नाराजगी

ग्रेटर नोएडा की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन काफी गंभीर है। इसी के तहत ओएसडी संतोष कुमार लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार बीटा वन व टू की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है।

दोबारा शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
इस दौरान सेक्टर बीटा टू के निवासियों ने ओएसडी को बताया कि गारबेज कलेक्शन के लिए वाहन प्रतिदिन नहीं आ रहा, जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ओएसडी ने कॉन्ट्रैक्टर मैसर्स ब्लू प्लेनेट इनवायर्नमेंटल सोल्यूषंस को रोस्टर बनाकर नियमित गारबेज उठवाने के निर्देश दिए। इसी सेक्टर के गेट नंबर-5 के पास आई ब्लॉक में गंदगी दिखी। निवासियों ने बताया कि सफाईकर्मी नियमित रूप से नहीं आते। इस पर ओएसडी ने दोबारा शिकायत मिलने पर कॉन्ट्रैक्टर मैसर्स साईंनाथ सेल्स एवं सर्विसेज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

ओएसडी के औचक निरीक्षण का दिख रहा असर
देखा जाए तो ओएसडी के लगातार औचक निरीक्षण का असर भी दिखने लगा है। सेक्टर बीटा वन में निवासियों ने सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया। ओएसडी संतोष कुमार ने कहा है कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

By Super Admin | May 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1