इतिहास में पहली बार सीएम रहते हुए अरविंद केजरीवाल हुए गिरफ्तार, जानिए पूरा घटनाक्रम


New Delhi: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। वहीं, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए इमरजेंसी करार दिया है।

सुप्रीम कोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई


बता दें कि अरविंद केजरीवाल पहले मुख्यमंत्री हैं,जो पद पर रहते हुए गिरफ्तार हुए हैं। इसके पहले लालू प्रसाद यादव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री समेत अन्य ने गिरफ्तारी से पहले इस्तीफा दे दिया था। अगर सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को आज राहत नहीं मिलती है तो जेल से दिल्ली सरकार चलने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में देर रात ही अपील दाखिल कर दी थी। उम्मीद है कि आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

By Super Admin | March 22, 2024 | 0 Comments

दिल्ली CM केजरीवाल को मिली जमानत, फिर भी अभी जेल में रहना होगा, जानिए कब बाहर आ सकेंगे


दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। अब सीएम केजरीवाल को लेकर सीबीआई वाले मामले में तीन सदस्यों की बेंच सुनवाई करेगी। बेंच की सुनवाई तक केजरीवाल जेल में ही रहेंगे।

आबकारी नीति मामले में मिली है जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बेंच को भेज दिया है। सीबीआई वाले में मामले में अब 17 जुलाई को सुनवाई होगी। तब तक अरविंद केजरीवाल जेल में ही रहेंगे।

आप कार्यकर्ता में खुशी का माहौल
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि झूठे केस लगाकर सच को कब तक कैद में रखोगे मोदी जी, पूरा देश आपकी तानाशाही को देख रहा है। ईडी कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट सब मानते हैं कि केजरीवाल को झूठा फंसाया गया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्य की जीत है। “तानाशाही मुर्दाबाद”. वहीं आप कार्यकर्ता जमानत मिलने पर जश्न मना रहे हैं।

By Super Admin | July 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1