EVM पर शायराना अंदाज में दिया चुनाव आयोग ने जवाब, सुनकर सब हो गए दंग !

लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत देश भर में कुल सात चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे। इस दौरान सीईसी राजीव कुमार ने कहा 'कि आम चुनाव 7 चरणों में होगा, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। वहीं मतगणना 4 जून को होगी।

गंदी डिजिटल यादें बनाने से बचें- सीईसी
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा 'कि मुंह से जो भी निकलता है, वो डिजिटल तौर पर हमेशा के लिए रिकॉर्ड हो जाता है और बार-बार चलता रहता है। तो कृपया खराब शब्दों की गंदी डिजिटल यादें बनाने से बचें, क्योंकि एक बार जब लड़ाई-झगड़ा होता है, तो प्रेम का धागा टूट जाता है, और जब यह टूट जाता है, तो बड़ी मुश्किल होती है।' इसके बाद उन्होंने रहीम का दोहा सुनाया -

रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय,
टूटे से फिर न मिले, मिले गाँठ परिजाय.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा 'कि ऐसी गांठ हमें क्यों बांधनी है, थोड़ा प्यार और मोहब्ब्त के साथ कैंपेनिंग करें।'

सीईसी राजीव कुमार का शायराना अंदाज
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का शायराना अंदाज भी नजर आया। सीईसी राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों से गुजारिश करते हुए कहा 'कि कैंपेन के दौरान पर्सनल अटैक से बचें और डेकोरम को मेंटेन रखें।' इसके बाद उन्होंने उर्दू अदब के अदब के मशहूर शायर बशीर बद्र का शेर सुनाया….

दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे 
जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों 
इसके आगे राजीव कुमार ने आगे कहा 'कि आजकल जल्दी-जल्दी दोस्त और दुश्मन बनने की प्रक्रिया थोड़ा ज्यादा चल रही है। तो पार्टियां इतना गंदा ना बोलें कि वो एक-दूसरे दुश्मन बन जाएं और आगे कुछ ना हो।'

ईवीएम में खामी निकालने वालों पर किया कटाक्ष
प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में सीईसी राजीव कुमार ने ईवीएम पर भी बात की और जो लोग ईवीएम में खामी निकालते हैं, उन पर कटाक्ष करते हुए कहा-
अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं, 
वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो.
इन लाइनों को सुनाने के बात राजीव कुमार ने यह भी बताया कि ये लाइनें उन्होंने खुद ही लिखी हैं।

By Super Admin | March 16, 2024 | 0 Comments

Bangladesh के फैन की पिटाई में Mohd. Siraj का नाम आया सामने, हर कोई रह गया दंग, पढ़ें पूरी खबर

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं पहले दिन का मैच के दौरान बारिश के कारण केवल 35 ओवर ही फेंके जा सके. इस दौरान एक और बवाल खड़ा हो गया. दरअसल स्टेडियम में एक बांग्लादेशी फैन जिसका नाम टाइगर रॉबी है उसकी पिटाई हो गई. बांग्लादेश फैन द्वारा भारतीय टीम के फैंस पर पिटाई का आरोप लगाया गया है. वहीं पिटाई के बाद बांग्लादेशी फैन रॉबी रोते हुए नजर आए, जिसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई. बांग्लादेशी फैन की पिटाई के बीच गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम लिया गया. अब सवाल ये उठता है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम क्यों लिया गया.

मोहम्मद सिराज को गाली देने पर बांग्लादेशी फैन की हुई धुनाई
वहीं बांग्लादेशी फैन की पिटाई को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मैच के दौरान टाइगर ने कुछ ऐसी हरकत कर दी. जिसके कारण कानपुर के लोगों का पारा चढ़ गया. दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश का ये फैन मोहम्मद सिराज को गाली दे रहा था और इसी बात को लेकर लोग भड़क गए. दावा तो ये भी किया जा रहा है कि बांग्लादेश का ये फैन चेन्नई में भी टीम इंडिया के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था. आपको बता दें कि कानपुर में बांग्लादेशी टीम का जमकर विरोध भी किया जा रहा है. हाल ही में बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंसा में बांग्लादेश में कई हिंदू परिवारों को जानमाल का नुकसान हुआ था. जिसके चलते जब बांग्लादेशी टीम कानपुर पहुंची तो कई संगठनों ने सड़क पर नारेबाजी की थी.

कानपुर टेस्ट के पहले दिन क्या हुआ?
कानपुर टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण मैच की शुरुआत देर से हुई. सुबह 10 बजे टॉस हुआ. जिसे टीम इंडिया ने जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. बांग्लादेश ने पहले 2 विकेट जल्दी ही गंवा दिए. दोनों ही सफलताएं आकाश दीप ने भारत को दिलाई. हालांकि इसके बाद बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 107 रन बना लिए. अंत में तेज बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा और मौसम की हालत देखते हुए मैच रेफरी ने 35 ओवर पर ही पहले दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी.

By Super Admin | September 27, 2024 | 0 Comments

सावन में 80 किलोमीटर पैदल चलकर मासूम कांवड़ ने किया जलाभिषेक, भक्ति देख दंग रह गए सभी !

नोएडा के रबूपुरा में श्रावण मास में पड़ने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर चारों तरफ बम भोले का शंखनाद गूंज रहा है। रास्तों पर कांवड़ियों की टोलियां नजर आ रही हैं। इसी के साथ शिवभक्ति का जज्बा उस समय देखने को मिला जब दो मासूम बच्चे गंगाजल लेकर 80 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर जलाभिषेक के लिए शिव नानकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। बच्चों में शिवभक्ति का जज्बा देख मंदिर कमेटी ने उनका स्वागत किया और बच्चों के हौसले की सराहना की। इसी के साथ एक विकलांग युवक भी कांवड़ लेकर आया है।

दो बच्चों और दिव्यांग के जज्बे को मंदिर कमेटी ने सराहा
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि गांव फलैदा निवासी मनोज का साढ़े पांच वर्ष के पुत्र कान्हा व जितेन्द्र (5 वर्ष) दोनों अनूपशहर से जल लेकर शिव मंदिर पर गुरुवार को जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं। जिन्होंने साबित कर दिया कि हौसला बुलंद हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती। इतनी छोटी अवस्था में 48 घण्टे के दरम्यान 80 किलोमीटर का सफर करने का हौसला और अपने धर्म व शिव भक्ति का जज्बा काबिले तारीफ है। कमेटी ने निर्णय लिया है सर्वप्रथम दोनों बच्चों से जलाभिषेक कराया जाएगा और पुरुस्कृत किया जाएगा। वहीं एक दिव्यांग युवक नानक भी गंगाजल लेकर जलाभिषेक के लिए पहुंचा है।

नानकेश्वर महादेव मंदिर में होगा शिवरात्रि मेला
गौरतलब है कि क्षेत्र के गांव भाईपुर में शिव नानकेश्वर महादेव मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस बार 5 दिनों का महाशिवरात्रि मेला आयोजित है जिसमें दूर दराज से हजारों शिव भक्त शुक्रवार को जलाभिषेक करेंगें। कांवड़ मार्ग व मेला परिसर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल तैनात किया गया है।

By Super Admin | August 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1