कभी-कभी हम जो फैसले लेते हैं वो हमारी नजर से तो सही होते हैं लेकिन दूसरों की नजर में गलत होते हैं। वहीं अगर इन फैसलों का संबंध किसी दबंग शख्स से हो तो वो उस फैसले को बदलने के लिए किसी भी हद से गुजर जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है गांव कादलपुर निवासी गजेंद्र के साथ भी जिसे कुछ कार सवार युवकों पर रास्ते में रोक कर मारपीट करने और जान से मार देने की धमकी का आरोप लगाया है। फिलहाल पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
फैसले में दखल देने का आरोप लगाते हुए की पिटाई
पीड़ित युवक द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक क्षेत्र के गांव कादलपुर निवासी गजेंद्र का आरोप है कि वह 12 मार्च को एक शादी में शामिल होने के लिए रबूपुरा स्थित एक फार्म हाउस पर जा रहा था। इसी दौरान दो कारों में सवार आठ लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया और गांव के एक फैसले में दखलअंदाजी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसके सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। मामले में चार नामजद व अज्ञात के खिलाफ शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024