'हाफ लायन' में दिखेगा पूर्व PM PV Narasimha Rao की जिंदगी का सच, इस दिन सीरीज होगी रिलीज!

भारत की अर्थव्यवस्था को बदलने वाले पी वी नरसिम्हा राव को आज कौन नहीं जानता. अपने बेहतरीन कार्य के लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित भी किया गया है. ऐसे में अगर आपको उनकी जिंदगी के बारे में जानना है तो दिल थाम लीजिए, क्योंकि अब जल्द ही स्क्रिन पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की बायोपिक देखने को मिलेगी.

पी वी नरसिम्हा राव की बायोपिक
बता दें कि, अहा स्टूडियो और अप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले पी वी नरसिम्हा राव की बायोपिक सीरीज को बनाया जाएगा. जिसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रकाश झा कर रहे हैं. इस सीरीज का नाम 'हाफ लायन' होगा, जिसे विजय सीतापति ने लिखा है. खास बात ये है कि इस पूरी सीरीज को बायोग्राफी के आधार पर ही बनाया जाएगा.

सीरीज का टीजर रिलीज
इस सीरीज का टीजर भी जारी कर दिया गया है. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की अलग-अलग तस्वीर को दिखाया गया है. कभी वो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, तो कभी सोनिया गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बात करते नजर आ रहे हैं.
टीजर के कैप्शन में लिखा गया है- हम भारत रत्न विजेता स्वग्री स्वर्गीय प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की लिगेसी का सम्मान कर रहे हैं. ऑडियंस के लिए ये कहानी लेकर आने में हमें गर्व हो रहा है.'

प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू
जानकारी के मुताबिक, इस सीरीज का प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है. इसे प्रीमिय पैन इंडिया सीरीज हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. डायरक्टर प्रकाश झा को उम्मीद है कि अपनी नई सीरीज से भी वो दर्शकों का दिल खुश करेंगे

By Super Admin | February 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1