Greater Noida: जब सरकार हमारी तो डर काहे का, ये हम नहीं कह रहे कुछ लोग सत्ता के नशे में चूर होकर यही सोचते हैं। फिर चाहे यातायात प्रभावित हो रहा हो या किसी के जान पर आ बनी हो। कुछ ऐसी ही तस्वीर दादरी जीटी रोड पर देखने को मिली। जहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक कार सवार रॉग साइड ही घुस गया। जिसकी वजह से जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया।
कार में लगा था BJP का झंडा
जीटी रोड पर रॉग साइड से जाने वाली कार में बीजेपी का झंडा लगा था। सामने से गलत दिशा से आ रही कार की वजह से जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। जाम को खत्म करवाने में ट्रैफिक पुलिस को घंटों लग गये। इस दौरान जाम में फंसे लोग परेशान नजर आए। लेकिन सत्ता के नशे में चूर कार सवार को इसका कोई फर्क पड़ता नहीं दिखाई दिया।
अब कार्रवाई की तैयारी
कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। डीसीपी ट्रैफिक ने इस मामले में जांच के निर्देश दिये हैं। जिसके बाद कार चालक पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024