लिफ्ट और एस्केलेटर अधिनियम विधानसभा में पास कराने के लिए जेवर विधायक ने प्रयास तेज किए


Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसायटीज में विगत दिनों लिफ्ट से हुई घटनाओं को लेकर लोगों ने लिफ्ट और एस्केलेटर कानून बनाए जाने के लिए मांग तेज की थी। जिसको देखते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पिछले विधानसभा सत्र में नियम 51 के तहत विधानसभा में ऊर्जा मंत्री से बयान दिए जाने की मांग की थी। तब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आगामी सत्र में अधिनियम को विधानसभा के पटल पर रखे जाने की बात कही थी।


शीतकालीन सत्र में मुद्दा उठाने के लिए किया संपर्क


एसे में अब शीतकालीन सत्र दिनांक 28 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है। जिसमें इस अधिनियम को विधानसभा के पटल पर रखे जाने के लिए विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर संबंधित विभाग के मंत्री तथा ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव से विधायक ने आगामी सत्र में ही इस अधिनियम को विधानसभा में पारित कराए जाने के लिए पत्र लिखने के साथ बातचीत की है।

सीएम और ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र


विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि "मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव उर्जा महेश गुप्ता, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा वार्ता की गई है। पूरी उम्मीद है कि 28 नवंबर से प्रारंभ हो रहे विधानसभा सत्र में इस अधिनियम को पारित करा लिया जाएगा।"

By Super Admin | November 25, 2023 | 0 Comments

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, एकमुश्त समाधान योजना 16 दिन के लिए बढ़ी

Lucknow: प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने उपभोक्ताओं के हितों, जन-भावनाओं तथा किसानों के सीजन और जन-प्रतिनिधियों के सुझावों के दृष्टिगत एकमुश्त समाधान योजना की अवधि को 16 जनवरी तक बढ़ा दी है। अब उपभोक्ता 16 जनवरी तक ओटीएस के तहत छूट का लाभ ले सकेंगे। ऊर्जा मंत्री ने ओटीएस की अवधि को 16 दिन और बढ़ाकर उपभोक्ताओं को नये साल का बड़ा उपहार दिया है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अपनी कुछ परेशानियों व समस्याओं के कारण योजना का लाभ अभी तक नहीं ले पाये थे। उन्हें अब उपभोक्ताओं को अपने बकाये के भुगतान के लिए पर्याप्त समय मिल गया है। ओटीएस की बढ़ी हुई अवधि का लाभ न लेने वाले ऐसे उपभोक्ताओं पर योजना की समाप्ति के पश्चात विभाग कार्रवाई करेगा। ऊर्जा मंत्री ने अपील की है कि ओटीएस के तहत मिल रही छूट का लाभ लेकर हमेशा के लिए अपनी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करा लें।

ऊर्जा विभाग को 5150 करोड़ रुपये का मिला राजस्व

ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आर्शीवाद एवं मुख्यमंत्री की प्रेरणा से उपभोक्ताओं की दशकों पुरानी समस्याओं के समाधान के लिए ऊर्जा विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना 8 नवम्बर 2023 को तीन चरणों में शुरू की थी। योजना का पहला चरण 8 से 30 नवम्बर, दूसरा चरण 01 से 15 दिसम्बर और तीसरा चरण 16 से 31 दिसम्बर तक कुल 54 दिन का समय उपभोक्ताओं को दिया गया था। इस अवधि में 47 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने योजना के तहत छूट का लाभ लिया और विभाग को 5150 करोड़ रूपये का राजस्व भी प्राप्त हुआ। उपभोक्ताओं को भी छूट के रूप में 1731 करोड़ रूपये का फायदा हुआ।

सरचार्ज में 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तीसरे चरण में उपभोक्ताओं को मिल रही छूट को आगामी 16 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। योजना की बढ़ी हुई अवधि में एक किलोवाट भार तक के छोटे घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों को बकाये के सरचार्ज में 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी। विद्युत चोरी के प्रकरणों में 50 प्रतिशत की छूट, एक किलोवाट से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं को 70 प्रतिशत, तीन किलोवाट भार तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 60 प्रतिशत, तीन किलोवाट से अधिक भार के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 40 प्रतिशत तथा निजी संस्थानों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों को 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। योजना अवधि में सभी उपभोक्ताओं को किश्तों में भुगतान की भी सुविधा मिलती रहेगी।

अधिक से अधिक उपभोक्ता लाभ उठाएं

उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता विभाग के किसी भी बिलिंग काउंटर पर, एसडीओ या एक्सियन कार्यालय या यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर पंजीकरण कराकर लाभ ले सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है। कि योजना की बढ़ी हुई अवधि का अधिक से अधिक उपभोक्ता लाभ उठाएं, इसके लिए पूरा प्रयास किया जाय।

By Super Admin | January 02, 2024 | 0 Comments

मोटापा घटाएगी ये सीक्रेट चाय, रिजल्ट कर देंगे हैरान

सुबह की शुरुआत हो और चाय का साथ ना हो, तो दिन कुछ अधूरा सा लगता है. इस अधूरेपन को पूरा करने के लिए हम सब वहीं चाय, चीनी और दूध की कड़क सी चाय पीना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, ये चाय ना सिर्फ सेहत बिगाड़ती है, बल्कि मोटापा भी ईनाम में देती है.

हम आपको मोटापा कम करने के लिए चाय बंद करने लिए नहीं कह रहे. बल्कि हम तो चाय को हेल्दी बनाने की बात कर रहे हैं. जो आपको भरपूर एनर्जी भी देगी और मोटापे को भी दूर कर देगी. क्योंकि ये चाय औषधि वाली चाय है. अगर आप भी मोटापे से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको हमारी बताई हुई औषधि चाय को जरुर ट्राई करना चाहिए.

तेजी से मोटापा घटाए पुदीने वाली चायतेजी से मोटापा घटाए पुदीने वाली चाय

अगर आप तेजी से अपना वेट कम करना चाहते हैं, तो पुदीने वाली चाय आपके लिए एक वरदान की तरह काम कर सकती है. इससे ना सिर्फ भूख कंट्रोल होती है बल्कि डाइजेशन सिस्टम को भी मजबूती मिलती है. पुदीने वाली चाय कैलोरी को तेजी से बर्न करने में भी काफी मददगार है.

एंटीऑक्सीडेंट्स से भऱपूर अदरक वाली चाय

काफी लोग अपनी बार-बार भूख लगने वाली आदतों से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं. जिसके चलते वो ना चाहते हुए भी मोटे होते चलते जाते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आपको अदरक वाली चाय जरुर ट्राई करनी चाहिए. ये चाय किसी फैट कटर से कम नहीं है.

बीमारियों से बचाएगी तुलसी वाली चाय

तुलसी की पत्तियों में बिमारियों से लड़ने की क्षमता होती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स के तत्व भी होते हैं. जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाती है.

एनर्जी बढ़ाए ग्रीन और ब्लैक टी

ग्रीन टी में कैतटेचिन नाम का एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इससे मोटापा तेजी से कम होता है. साथ ही डायजेशन भी दुरुस्त रहता है. वहीं ब्लैक टी की बात करें तो, इससे वजन तो कम होता ही है,साथ में एनर्जी भी बनी रहती है.

कैसे बनाएं औषधि वाली चाय?
एक कप पानी में एक चम्मच चाय की पत्ती को अच्छे से उबाल लें.
इस चाय को कुछ मिनटों के लिए ढककर रख दें.
कसैले स्वाद को हटाने के लिए नींबू का रस और शहद मिला लें.
औषधि वाली चाय को दिन में कम से कम तीन से चार बार पी सकते हैं. इससे आपको हैरान कर देने वाले रिजल्ट मिल सकते हैं. इसके अलावा अहर आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समस्या है तो इन चायों के सेवन से पहले एक बार अपने डॉक्टर की सलाह जरुर ले लें.

By Super Admin | February 09, 2024 | 0 Comments

शहनाज गिल अमेरिका में व्लॉग बना बोलीं ‘हमारे रूम में कुछ नेगेटिव एनर्जी थी’

बिग बॉस में आने के बाद से शहनाज गिल किसी ने किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती हैं। वेट लॉस की बात हो या पार्टी में ग्लैमर बटोरने की शहनाज का नाम किसी मामले में पीछे नहीं रहता है। शहनाज मौजूदा समय में अमेरिका टूर पर हैं। इस दौरान शहनाज ने एक वीडिया बनाकर बताया कि उन्हें एक होटल के कमरे में उन्हें ‘नेगेटिव एनर्जी’ का एहसास हुआ।

शहनाज में व्लॉग वीडियो में बयां की सच्चाई

शहनाज गिल अमेरिका में हैं। उन्होंने हाल ही में अपना लेटेस्ट व्लॉग वीडियो शेयर किया।  जिसमें शहनाज बताती हैं कि जब वो मियामी में रहने के लिए गई थीं, तो इस दौरान उन्हें अपने कमरे में ‘भूत का एहसास’ यानी ‘नेगेटिव एनर्जी’ जैसा फील हुआ। वीडियो शहनाज अपने भाई शहबाज और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मियामी की सड़कों पर घूमती नजर आईं।

‘हमारे रूम में कुछ नेगेटिव एनर्जी थी’

हालांकि, इस वीडियो में आगे शहनाज ‘नेगेटिव एनर्जी’ के बात करते हुए कहती हैं कि सच में हमारे रूम में कुछ नेगेटिव एनर्जी थी। इसके बाद उनके साथ मौजूद उनकी फैमिली मेंबर बताती हैं कि हम अपने कमरे में लेटे हुए थे और तभी कुछ आवाज आई। मैं उठी और मैंने बोला मम्मा और फिर शहनाज भी उठी। फिर शहनाज कहती हैं कि हमारे रूम में ही कुछ नेगेटिव एनर्जी थी।

इसके बाद शहनाज गिल अपने भाई की तऱफ इशारा कर कहती हैं कि ये थी वो नेगेटिव एनर्जी। फिर वो कहती हैं कि नहीं नहीं ये मजाक था। हमारे कमरे में सच में नेगेटिव एनर्जी थी। फिर शहनाज कहती हैं कि जब हमने शहबाज को बताया तो वो कमरे के अंदर ही नहीं आया। शहनाज के इस वीडियो पर अब यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

By Super Admin | July 28, 2024 | 0 Comments

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई, उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत करें समाधानः ऊर्जा मंत्री

Noida: बिजली उपभोक्ताओं को अनवरत विद्युत आपूर्ति,  गर्मी में विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो,  लोगों को बार-बार की ट्रिपिंग से मुक्ति  इसके लिए विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर तत्परता से कार्य किया जाए। निर्माणाधीन उपकेंद्रों के निर्माण कार्यों को समय से पूरा किया जाए। विद्युत की सुचारू आपूर्ति में आ रहे व्यवधानों को 4 महीने में दुरुस्त करें। ये बातें नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की
ऊर्जा मंत्री ने शुक्रवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर एवं दादरी सहित गौतमबुद्धनगर जिले की विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, विद्युत आपूर्ति, चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को विद्युत कटौती का अनावश्यक सामना न करना पड़े,  विद्युत कार्यों के लिए शटडाउन एक निश्चित समय पर लिया जाए और लोगों को पूर्व में ही इसकी जानकारी भी दी जाय। उपभोक्ताओं को समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो,  उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही हमारे कार्यों का पैमाना है। लोगों को समय से विद्युत कनेक्शन दिया जाए और विद्युत बिल समय से उपलब्ध कराया जाए।

ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि किया जाए
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में लो-वोल्टेज, ओवरलोडिंग आदि की समस्या है  वहां पर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि किया जाए। इसके साथ ही  इन क्षेत्रों में विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान भी चलाया जाए। विद्युत चोरी करने वाले वालों पर सख्त कार्रवाई करने और बड़े बकाएदारों से बकाया वसूलें।

By Super Admin | August 31, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो शुरू, आइए जानते हैं यहां क्या है खास

Greater Noida: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के बाद अब इंडिया एक्सपो मार्ट में इनफॉर्मा मार्केट इन इंडिया की तरफ से गुरुवार को रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया (आरईआई) एक्सपो के 17वें संस्करण का शुभारंभ किया गया है। जो 5 अक्टूबर तक चलेगा होगा। इसके साथ बैटरी शो इंडिया के दूसरे संस्करण का भी आयोजन हो रहा है। दोनों उद्योगों के लिए आपसी सहयोग और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

दरअसल, रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया के इस संस्करण में 700 से अधिक प्रदर्शनी लगी है। जिसमें 85 फ़ीसदी घरेलू एवं 15 फीसदी इंटरनेशनल प्रदर्शनी हैं। 850 से अधिक ब्रांड 5000 से अधिक कारोबार आगंतुकों को लुभाएंगे। मुख्य प्रदर्शकों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी सोलर, गौतम सोलर एमवी, विक्रम सोलर, वारी, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनविजन आदि शामिल हैं।

इन्फॉर्मा मार्केटस इन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश मद्रास ने बताया कि रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो 2024 और इसके साथ बैटरी शो इंडिया देश की सीओपी 26 प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह कार्बन फुटप्रिंट काम करने और नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 2030 तक कार्बन ऊर्जा को 45 फीसदी तक काम करने के लक्ष्य के साथ यह प्रदर्शनी नवीनीकरण ऊर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका पर रोशनी डालेगी। उन्होंने कहा कि 37.49 गीगावॉट की कुल क्षमता वाले 50 सोलर पार्कों के लिए अनुमोदन, 5 मिलियन टन हरित हाइड्रोजन उत्पादन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य और 2030 तक 30 गीगावॉट ऑफशोर पवन ऊर्जा हासिल करने का लक्ष्य है।

रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो में पहुंचे राजस्थान सरकार के ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राजस्थान भारत की नवीनीकरण ऊर्जा में मुख्य भूमिका निभाता है। विशाल रेगिस्तान के चलते यहां सौर और पवन ऊर्जा का उपयोग करने के लिए संभावनाएं हैं। वर्तमान में राजस्थान 20,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन करता है।

इसमें से 5000 मेगावाट ऊर्जा का उपयोग स्थानीय रूप से किया जा रहा है. शेष ऊर्जा को देश के अन्य स्थानों पर भेज दिया जाता है। अगले चार से पांच सालों में ऊर्जा सेक्टर में 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। राजस्थान की आधुनिक ऊर्जा परियोजनाएं जैसे इंटीग्रेटेड सोलर बैट्री स्टोरेज और ग्रेड ऑपरेशंस ऊर्जा उत्पादन व वितरण में उदाहरणरहे हैं. रूफ़टॉप सोलर के 1000 मेगावाट के लिए टेंडर पर काम कर रहे हैं।

By Super Admin | October 04, 2024 | 0 Comments