Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक गोतस्कर को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। थाना बादलपुर पुलिस ने घायल गोतस्कर को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ विधिक कार्रवाई की है।
हापुड़ का रहने वाला है बदमाश
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल के अनुसार, शुक्रवार की अल सुबह थाना बादलपुर पुलिस व गौतस्कर बदमाशों के बीच अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री के पास मुठभेड़ हुई। मुठभेड में बाइक सवार एक गोतस्कर जमील उर्फ जालिम निवासी हापुड़ जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया।
घायल गोतस्कर से तमंचा और छूरी बरामद
वहीं, दूसरा गोतस्कर अफजाल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। जिसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है। पकड़े गए गोतस्कर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 2 कारतूस, रस्सा, बोरा और 2 छूरी बरामद हुआ है। पुलिस ने घायल गोतस्कर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024