CADD: जॉब पक्का मेले में 5 हजार युवा पहुंचे, एक हजार का हुआ चयन


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कैड (CADD) सेंटर का जॉब पक्का मेला आयोजित किया गया। जॉब पक्का मेले का उद्घाटन ग्रेटर नोएडा सिविल जज अकृति और रोहित पांडेय, जीएनआईओटी के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट के हेड ने किया। मेले में 13,000 से अधिक पंजीकरण हुआ था और 5,000 से अधिक प्रतिभागियों ने पहुंचकर साक्षात्कार दिया। इस जॉब पक्का मेले में 1000 से अधिक प्रतिभागियों का चयन हुआ।


फर्स्ट जॉब पक्का मिशन की शुरुआत


राम बी आर, उपाध्यक्ष, कैड सेंटर ने कहा "कैड सेंटर का लक्ष्य नए लोगों के लिए पहली नौकरियों का प्रवेश द्वार और अनुभवी पेशेवरों के बीच कैरियर की उन्नति के लिए उत्प्रेरक बनना है। हाल ही में लॉन्च किया है 'फर्स्ट जॉब पक्का', एक मिशन, जो नए लोगों के लिए अनुकूलित प्रशिक्षण और प्लेसमेंट प्रदान करता है। जॉब पक्का मेला एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो कई शहरों और कस्बों तक अपनी पहुंच बढ़ाएगा। यह मंच न केवल कैड सेंटर के छात्रों के लिए उपलब्ध है लेकिन हर नौकरी के इच्छुक के लिए। भारत के छह प्रमुख शहरों में रोजगार मेलों के माध्यम से 5,000 से अधिक प्लेसमेंट को सुविधापूर्ण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित आयोजन में 60 से अधिक शीर्ष कंपनियों की भागीदारी थी, जिन्हें तकनीकी मुखिया और एचआर द्वारा प्रत्यक्ष साक्षात्कार करने का अवसर मिला। मेला सफलतापूर्वक 5,000 से अधिक उम्मीदवारों को आकर्षित किया, जो विभिन्न पदों की तलाश में थे, जैसे कि ड्राफ्ट्समैन, डिज़ाइन इंजीनियर, संरचना इंजीनियर, डिजिटल मार्केटर, सॉफ़्टवेयर डेवलपर, लेखाकार, ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर, ग्राहक संबंध निर्वाहक, बिक्री और विपणन कार्यकारी, क्रेडिट मैनेजर, इंटीरियर डिज़ाइनर, और शिक्षा सलाहकार, आदि।


नामी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे


कोची, चेन्नई, बैंगलोर, मुंबई, और दिल्ली में मेले के बाद ग्रेटर नोएडा में जॉब पक्का मेला का उद्देश्य था कि छात्र, नौकरी ढूंढने वाले और पेशेवर लोगों को 10 से अधिक इंजीनियरिंग और गैर-तकनीकी डोमेन के 3,800 से अधिक प्रवेश और मध्यस्थ स्तर की नौकरियों के साथ जोड़ा जाए। बताया गया कि जॉब पक्का फेयर भारत की सबसे बड़ी प्रतिभा खोज कार्यक्रम के रूप में खड़ा है, जो इंजीनियरिंग, मैकेनिकल/सिविल इंजीनियरिंग, ईईई/ईसीई, आईटी/कंप्यूटर साइंस, आर्किटेक्चर, बीपीओ/केपीओ, बैंकिंग और वित्त, बिक्री और विपणन, और मानव संसाधन प्रबंधन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्तियों के लिए मजबूत मंच प्रदान करता है। इस मेले में टेक महिंद्रा, एड्रॉइट, सी एंड एस इलेक्ट्रिक, डेकैथ्लॉन, IIFL फाइनेंस, और स्टार हेल्थ इंश्योरेंस जैसी प्रसिद्ध कंपनियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जो सही उम्मीदवारों की खोज में इस कार्यक्रम में शामिल हुई।


नौकरियों की संख्या में 23% की वृद्धि


कैड के अध्यक्ष ने बताया कि भारत में भर्ती में एक महत्वपूर्ण वृद्धि का दर्जा प्राप्त किया, जिसके परिणामस्वरूप 2023 में 2021 के मुकाबले कुल नौकरियों की संख्या में 23% की वृद्धि हुई। नौकरियों के लिए बाजार में नए लोगों के लिए जुलाई 2023 में नोटिसबल 6% की वृद्धि हुई. ई-कॉमर्स और प्रौद्योगिकी स्टार्टअप, दूरसंचार और इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग नौकरियों की भर्ती के लिए प्रेरित करते थे।

By Super Admin | September 16, 2023 | 0 Comments

सीएम योगी का बड़ा एलान, यूपी में एक करोड़ युवाओं को देंगे रोजगार

Lucknow: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने मंगलवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 साल में छह लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी। अब आगे एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री लोकभवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मिशन रोजगार के तहत 393 नव चयनित होम्योपैथिक फार्मासिस्ट को नियुक्ति पत्र वितरित किए।


आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को अब मिलेगा गर्म पका भोजन


प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले तीन साल से छह साल की उम्र तक के बच्चों को गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाएगी। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा इन बच्चों को पहले गर्म पका हुआ भोजन दिया जाता था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह सिलसिला कई कारणों से ठप हो गया था।

कैबिनेट में प्रस्ताव पर लगी मुहर

कैबिनेट से हुए निर्णय के अनुसार अब इन बच्चों को जो गर्म पका हुआ भोजन दिया जाएगा। न्यू मिड डे मील योजना की ही तरह रहेगा। प्रस्तावित योजना के तहत इस पर आने वाले खर्च का पचास प्रतिशत राज्यांश और पचास प्रतिशत केन्द्रांश रहेगा। योजना की मानीटरिंग राज्य व जिले के स्तर पर गठित टास्क फोर्स द्वारा की जाएगी। प्रदेश सरकार का दावा है कि इस योजना से राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तीन से छह साल तक की उम्र के बच्चों के पोषण के स्तर में सुधार आएगा।

By Super Admin | October 11, 2023 | 0 Comments

यमुना क्षेत्र में रोजगार के खुलने जा रहे बंपर अवसर, इन कंपनियों में जल्द शुरू होंगी हजारों भर्तियां

Yamuna City: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जल्द ही कई कंपनियां अपनी यूनिट शुरू करने जा रही हैं। जिसमें मोबाइल बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी वीवो का नाम भी शामिल है। मोबाइल बनाने वाली कंपनी बनकर तैयार है। सेक्टर-29 में लगभग 700 एकड़ में बनकर तैयार वीवो में डायरेक्ट और इन डायरेक्ट लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। वीवो कंपनी ने यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण क्षेत्र में 35 सौ करोड़ रूपये का निवेश किया है।

लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने जा रहे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में रोजगार के भी बंपर अवसर मिलने जा रहे हैं। अगर अकेले वीवो कंपनी की बात करें तो यहां 50 हजार युवाओं को डायरेक्ट रोजगार मिलेगा। जबकि इससे लगभग तीन गुना लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। कंपनी बनकर तैयार है, जल्द ही मैनेजमेंट कंपनी का संचालन करने जा रहा है।

तीन लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार: CEO

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पहले चरण में 10 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य था, जिसे हासिल कर लिया गया है। जिसमें 40 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला। जबकि अप्रत्यक्ष डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिला। सीईओ ने बताया जो नई जीवीसी है, इसमें 45 हजार करोड़ के निवेश करवाने की योजना है। इसमें प्रत्यक्ष तौर पर 80 हजार लोगों को रोजगार मिलेंगे। जबकि ढ़ाई लाख लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

इन कंपनियों में भी खुलेंगे रोजगार के अवसर

एक तरफ प्राधिकरण इलेक्ट्रॉनिक हब बना रही है। तो दूसरी ओर की और कंपनियां हैं, जिनके दूसरे फेस का संचालन शुरू होने वाला है। जिसमें पतांजिल और बीकानो का नाम भी शामिल है। इन दोनों कंपनियों में भी हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

By Super Admin | February 15, 2024 | 0 Comments

सिर पर साफा बांध तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार, बिहार में नीतीश कुमार को दिया सीधे ललकार

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 'जन विश्वास यात्रा' पर निकल पड़े हैं। यात्रा के पहले पड़ाव में मुजफ्फरपुर पहुंचे जहां तेजस्वी यादव के समर्थकों ने क्रेन के ऊपर चढ़कर उन पर फूल बरसाए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।  तेजस्वी यादव ने कहा "कि कुछ लोग कहते हैं कि RJD MY (MUSLIM और YADAV) की पार्टी है लेकिन RJD तो BAP (BAHUJAN बहुजन + AGDA अगड़ा + POOR की पार्टी है. RJD MY के साथ साथ BAP की पार्टी है।"

यात्रा में उठाये जनता के मुद्दे


मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव ने जनता के मुद्दों पर बात करते हुए कहा, “कि मैं आपकी लड़ाई लड़ने के लिए यहां हूं, हम चाहते हैं कि बिहार शीर्ष राज्यों में गिना जाए और यह जन विश्वास यात्रा का पहला सार्वजनिक संबोधन है, हमें आपके विश्वास की जरूरत है। क्या आप हमें सत्ता देंगे? आशीर्वाद मिलेगा ना? बेरोजगारी सबसे बड़ा दुश्मन है, इसे जाना चाहिए। मैंने 10 लाख नौकरियों का वादा किया था। मैंने कहा था कि हम रिक्तियां भरेंगे और बिहार को राष्ट्रीय औसत के बराबर लाएंगे। हमें धोखा दिया गया और हमारी नौकरी काट दी गई।''

जनता ने हमें बिहार की सबसे बड़ी पार्टी


'जन विश्वास यात्रा' से पहले तेजस्वी यादव ने गाय को चारा खिलाया और मंदिर में पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद लिया। यात्रा शुरु करने से पहले तेजस्वी अपनी बेटी कात्यायनी को लाड-प्यार करते हुए भी नजर आए। इस दौरान तेजस्वी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "कि जनता हमारी मालिक है, हम मालिक के सामने जा रहे हैं। जनता ने हमें बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनाया।

'नीतीश जनमत को अपने पैर की जूती समझते'


इसके साथ ही तेजस्वी ने गठबंधन के मुद्दे पर कहा, "कि नीतीश कुमार के पास गठबंधन बदलने का न तो कोई विजन है और न ही कोई कारण। हमने 17 महीने में जो काम किया, उसे हम जनता के सामने रखेंगे। सीएम नीतीश कुमार जनता के फैसले को कोई महत्व नहीं देते, नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं। जनता इसबार उनको जरूर जवाब देगी।"

11 दिनों में राज्य के 38 जिलों का करेंगे दौरा


आपको बता दें कि तेजस्वी यादव 20 फरवरी से 1 मार्च तक पूरे बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान राज्य के सभी 38 जिलों में जायेंगे। 'जन विश्वास यात्रा' एक जन संपर्क कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य "सार्वजनिक विश्वास" जीतना है। इसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर से हो गई है। तेजस्वी मोतिहारी, पूर्वी चंपारण जिले के मुख्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पहले तेजस्वी सीतामढ़ी और शिवहर में दो और सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे।

By Super Admin | February 20, 2024 | 0 Comments

नोएडा के बेरोजगारों को मिला रोजगार, 7 कंपनियों ने 89 युवाओं को दी नौकरी

Noida: बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए राजकीय आईटीआई दादरी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 196 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इंटरव्यू के बाद 196 में से 89 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। जिन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपा गया। नौकरी मिलने से युवाओं के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई।

7 कंपनियों ने अभ्यर्थियों का किया चयन

बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई एनटीपीसी दादरी दादरी ऊंचा अमीरपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि आयोजित हुए रोजगार मेले में 7 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 196 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। जिसमें से 89 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए चयन हुआ। रोजगार पाने वाले युवाओं ने सरकार और अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए खुशी जाहिर की।

अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं

यहां पर कंपनियों द्वारा किसान भाइयों के सिलेक्ट बच्चों को ऑफर लेटर वितरित किए गये। जिला रोजगार अधिकारी मनीषा अत्रि, आईटीआई प्रिंसिपल विपिन पाठक, इसके अलावा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामवीर नगर मौजूद रहे। सभी ने नव-नियुक्ति अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

By Super Admin | February 24, 2024 | 0 Comments

बड़े काम की है मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, 10 लाख तक लोन बहुत कम ब्याज पर मिलेगा

Gorakhpur: यदि आप अपने गांव में ही उद्यम लगाकर स्वरोजगार की राह पर चलकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना चाहते हैं तो खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की तरफ से संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है। इस योजना में चयनित होने पर आपको दस लाख रुपये तक की परियोजना पर लोन अत्यंत कम ब्याज दर पर मिलेगा। इतना ही नहीं परियोजना पर 90 फीसदी लोन भी मिल जाएगा।


5 से 10 फीसदी पैसा ही लगाना पड़ेगा
गोरखपुर के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एके पाल बताते हैं कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में ग्रामीण शिक्षित बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर गांवों में ही उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उद्यम स्थापित करने के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये तक की परियोजना पर वित्तीय सहायता बैंकों के माध्यम से दिलायी जाती है। इसके तहत सामान्य वर्ग के पुरुष लाभार्थियों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत, जातिगत आरक्षित श्रेणी (एससी-एसटी, ओबीसी), अल्पसंख्यक, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक एवं महिला लाभार्थियों को 5 प्रतिशत का अंशदान स्वयं लगाना होगा।

आरक्षित श्रेणी के लाभार्थी को पांच वर्ष तक पूर्ण ब्याज सब्सिडी
एके पाल ने बताया कि प्रोजेक्ट स्वीकृत होने के बाद सामान्य वर्ग के पुरुष लाभार्थियों को पूंजीगत मद में मात्र 4 प्रतिशत ब्याज देना होगा। पांच वर्ष तक शेष ब्याज की धनराशि सब्सिडी के रूप में शासन से प्राप्त धनराशि से समायोजित हो जाएगी। जबकि आरक्षित वर्ग, अल्पसंख्यक, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक एवं महिला लाभार्थियों के पूंजीगत ऋण पर समस्त ब्याज की धनराशि सब्सिडी से समायोजित हो जाएगी।

इच्छुक व्यक्ति ऐसे करें आवेदन
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत 18 से 50 वर्ष तक कि आयु के इच्छुक अभ्यर्थी को न्यूनतम कक्षा आठ पास तथा ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। अभ्यर्थी http://cmegp.data-center.co.in पोर्टल पर 28 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के बाद इसकी प्रिंटेड कॉपी व अन्य जरूरी दस्तावेज को जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में जमा करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए विकास भवन के द्वितीय तल पर स्थित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

By Super Admin | June 20, 2024 | 0 Comments

NTPC दादरी ने 50 युवाओं को दी ट्रेनिंग, 22 को मिला रोजगार, खुश होकर दिया ये बड़ा बयान

ग्रेटर नोएडा में एनटीपीसी दादरी ने आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सीएसआर विभाग द्वारा सीआईडीसी के माध्यम से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत 50 युवकों को तीन माह के पाठयक्रम में साईट अकाउंटेंट कम आफिस असिस्टेंट, जनरल वर्ग सुपरवाइजर और इलेक्ट्रीशियन की प्रशिक्षण प्रदान किया गया. युवाओं को आत्मनिर्भर एवं कौशल वृद्धि बनाने की दृष्टि से एनटीपीसी दादरी ने परियोजना प्रभावित ग्रामों के बेरोजगार युवाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु निर्माण उद्योग विकास परिषद (सीआईडीसी) धौलाना के साथ अनुबंध किया था, जिसके दूसरे बैच के 32 चयनित बेरोजगार बच्चों में से 22 युवाओं को नोएडा/ग्रेटर नोएडा की कंपनियों में रोजगार मिल चुका है. साथ ही बाकी बचे हए 10 युवकों की चयन प्रक्रिया सीआईडीसी के माध्यम से जारी है. आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा जारी सीएसआर/सीडी के नीति के अंतर्गत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके कौशल वृद्धि हेतु रोजगारपरक व्यावसायिक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है.

युवकों को तीन महीने का दिया गया प्रशिक्षण
एनटीपीसी दादरी के प्रभावित गांवों के युवकों को चिन्हित कर निर्माण उद्योग विकास परिषद धौलाना शाखा को तीन महीने की स्किल प्रशिक्षण हेतु सौंपा गया था, जिसका शुभारंभ 28.03.2024 को धौलाना स्थित निर्माण उद्योग विकास परिषद में किया गया था. कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी से के सी मुरलीधरन, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) ने सीआईडीसी में प्रशक्षित छात्रों से वार्ता की और उनका उत्साह वर्धन किया. के सी मुरलीधरन ने अपने संबोधन में छात्रों से अपेक्षा करते हुए कहा कि छात्रों को सीआईडीसी द्वारा कराये गये प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए और अपने आप को रोजगार परक और सक्षम बनने की कोशिश जारी रखनी चाहिए.

कार्यक्रम में मौजूद रहे अतिथिगण
कार्यक्रम में श्री विल्सन अब्राहम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन),ऐ के घिल्डियाल एसोसिएट (मानव संसाधन) एवं सुश्री निधि मेहरा, कार्यपालक (सीएसआर) उपस्थित रहे।

By Super Admin | July 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1