'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में अरमान मलिक के बाद अब साई केतन राव ने हाथ उठाने की कोशिश की। अगर जुबानी जंग में आपा खो रहे साई केतन राव को अरमान मलिक नहीं रोकते, तो वो यूट्यूबर लव कटारिया पर हाथ उठाने ही वाले थे। जिसके बाद एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल है। जिसे इशारों-इशारों में साई का धमकी देना कहा जा रहा है।
एल्विश ने दी साई केतन को धमकी?
'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में अरमान मलिक ने विशाल पांडे पर हाथ उठाया था, जिसके बाद अब साई केतन राव जुबानी जंग में आपा खोने के बाद यूट्यूबर लव कटारिया पर हाथ उठाने ही वाले थे, लेकिन घरवालों ने किसी तरह से उन्हें रोका। अब इस पर 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर एल्विश यादव ने अपना रिएक्शन दिया है। एल्विश यादव ने यूट्यूब पर 'साई केतन की बदमोशी' नाम से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे अब तक अच्छे-खासे व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो में वो दोस्तों लक्ष्य और अर्चित से लवकेश व साई केतन राव की लड़ाई पर बात करते नजर आ रहे हैं। वो कहते हैं, 'मैं कहता हूं लड़ जा भाई, डंक मार दे।'
इसके बाद एल्विश बोलते हैं कि वो मजाक कर रहे थे। फिर वो कहते हैं कि साई ने लड़ाई शुरू की और लवकेश कटारिया को बुरा-भला कहा। इसके बाद लवकेश ने रिएक्ट किया। दोनों ने ही महिलाओं से जुड़े आपत्तिजनक शब्द कहे। एल्विश ने ये भी कहा कि उनके सीजन में हिंसा की सख्त इजाजत नहीं थी, लेकिन इस सीजन में अरमान मलिक को बेघर ना करके मेकर्स ने एक गलत मिसाल कायम की है और इसीलिए साई भी हिंसा करने लगे।
अपने ब्लॉग के आखिरी में एल्विश बोलते हैं कि समाज हो या फिर बिग बॉस, कहीं भी लड़ाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'अभी तक साई को धमकी नहीं दी है। बाहर तो किसी के बस की ना है जो ऐसे करते कटारिया के आगे मेरे होते हुए, पकड़ लेंगे वहीं उसको।' फिर वो मजाक में बोलते हैं कि उन्होंने धमकी नहीं दी थी, लेकिन अब उन्होंने धमकी दी है। आपको बता दें, इस शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख को मिलाकर कुल 12 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। अब तक पांच लोग इस शो से एविक्ट हो चुके हैं, जिनमें नीरज गोयत, पौलमी दास, मुनीषा खटवानी, पायल मलिक और चंद्रिका दीक्षित शामिल हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024