Noida: सांपों की रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर एल्विश यादव से गुरुग्राम की पुलिस भी पूछताछ करेगी। प्रोडक्शन वारंट पर एल्विश को गुरुग्राम ले जाया जाएगा। एल्विश के खिलाफ गुरुग्राम सेक्टर-53 थाने में एक यूट्यूबर ने मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। इसी संबंध में गुरुग्राम पुलिस पूछताछ करेगी। वहीं, एल्विश यादव के साथियों की भी मुश्किल बढ़ सकती है।
रेव पार्टी में फाजिलपुरिया भी नाम आया था सामने
सांप, जहर व पार्टी के मामले में एल्विश के साथ हरियाणवी गायक फाजिलपुरिया का भी नाम सामने आया था। नोएडा पुलिस के पास फाजिलपुरिया को लेकर भी कई अहम जानकारी है। बता दें कि 3 नवंबर 2023 को इस मामले में गिरफ्तार राहुल ने पुलिस को बताया था कि वह गुरुग्राम में कई पार्टियों में गया था। जहां फाजिलपुरिया भी था। कुछ पार्टियां फाजिलपुरिया के गांव में भी हुई थीं। हालांकि अभी तक इस मामले में फाजिलपुरिया से पूछताछ नहीं हुई। नोएडा पुलिस फाजिलपुरिया से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक एल्विश के वकील जमानत की अर्जी दाखिल कर सकते हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024