Greater Noida: एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के वेयरहाउस से लाखों के होम थियेटर चुराने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में खड़े चारों आरोपी कहीं बाहर से नहीं आए थे, ये उसी कंपनी के कर्मचारी हैं। पुलिस ने ना सिर्फ इन्हें चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा, बल्कि कंपनी से चुराए होम थियेटर भी जब्त कर लिये हैं।
कैसे हुआ चोरी का खुलासा?
चोरी की घटना दादरी थाना क्षेत्र स्थित मीटेक इलेक्ट्रॉनिक प्रा. लि. में हुई। मीटेक कंपनी के सीईओ ने दादरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी कंपनी के वेयर हाउस में रखे इलेक्ट्रॉनिक के सामान गायब हो रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मंजर दिखा वो हैरान कर देने वाला था। पुलिस ने जब ट्रक को चेक किया, तो उसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक के सामान दिखे। पुलिस ने मौके से इलेक्ट्रॉनिक के सामान जब्तकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दुकानों में छिपाकर बेचते थे होम थियेटर
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि ये आरोपी ऐसे की सामान चुराकर ले जाते थे। जिसे बाहर दुकानों में बेंच देते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चालक जितेंद्र महतो, अंकित, यतीश भाटी और सुखदेव भाटी के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024