बिजली का कनेक्शन और आपूर्ति की मांग को लेकर सेक्टर 21A स्थित बिजली घर पर जेजे कॉलोनी सेक्टर 50 और 78 के लोगों का धरना 15 दिन से जारी है, उनकी मांग है कि उन्हें बिजली की सप्लाई दी जाए। साथ ही उनका आरोप है गर्मी की वजह से बीमार होकर कई बच्चे दम तोड़ चुके हैं, जबकि विघुत विभाग इन कॉलोनी को अवैध बता कर बिजली देने से इनकार करता रहा है।
बिजली की मांग को लेकर महिला और पुरुष अपने बच्चो के साथ धरने पर
तपती धरती और चिलचिलाती धूप के बीच अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में महिला और पुरुष अपने बच्चो के साथ बिजली की मांग को लेकर सेक्टर 21A स्थित बिजली घर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले 15 दिन से वे धरने पर है, उन्हें बिजली की सप्लाई नहीं दी जा रही है वे सम्मानपूर्वक बिजली का कनेक्शन दिए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के कारण धरना प्रदर्शन कर रहे है।
बच्चे हो रहे बीमार
बिजली घर पर प्रदर्शन कर रहे लोगों में बबीता भी शामिल है, जिनका कहना है कि बिजली न आने से उनके बच्चों को काफी परेशानी हो रही है और वे बीमार पड़ रहे हैं, अधिकारी कहते हैं कि आज कल मे लाइट दे देंगे। लेकिन लाइट अभी तक नहीं आई है जिसके कारण हम यह प्रदर्शन कर रहे हैं।
पिछले 15 दिनों से जारी है धरना, नहीं हो रही सुनवाई
धरने को देखते हुए मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया। लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े हैं। अखिल भारतीय सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन के अध्यक्ष रविंद्र प्रधान का कहना है कि पिछले 15 दिन से हम लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं हमारी मांग है कि इन झुग्गी वालो को बिजली दी जाए, क्योंकि आज नोएडा में एक बहुत बड़ा स्लम एरिया जहां पर अधिकारियों द्वारा लाइट दी जा रही है।
यह लोग भी बड़ी संख्या में सेक्टर 78 और 50 में रहते हैं। इन लोगों को भी बिजली दी जाए अगर विद्युत विभाग इनको अवैध कहता है, तो सारी झुग्गियों के कनेक्शन अवैध मानकर उन्हें हटाया जाए। रविंद्र ने आरोप लगाया कि गर्मी का तापमान 50 डिग्री के करीब है और इसमें बीमार होकर कई बच्चे दम तोड़ चुके हैं। उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे न मानी गई तो वह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024