अगर EV के हैं शौकीन तो ये प्रदर्शनी आपके लिए है, रोजगार के भी मिलेंगे नए अवसर

GREATER NOIDA: इंडिया एक्सपो मार्ट में EV 2023 का आज दूसरा दिन है। पहले दिन बड़ी संख्या में विजिटर और बायर्स प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। इस बार प्रदर्शनी में ना सिर्फ बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया है, बल्कि कई ऐसी कंपनियां भी आपको देखने को मिल जाएंगी, जो एक यूनिक आइडिया के साथ स्टार्ट-अप की शुरुआत की हैं। ये कंपनियां पूरी तरह से स्वदेशी हैं। जब NOW NOIDA की टीम एक्जीबिशन में पहुंची, तो कई ऐसी कंपनियों के बारे में जानने का टीम को मौका मिला। कुछ ऐसी ही कंपनियों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

21 साल में खड़ी कर दी कंपनी

टीम ने जैसे ही एक्सपो मार्ट में एंट्री में ली, सबसे पहले एक इलेक्ट्रिक साइकिल खड़ी मिली। इसे देखने पर ये नहीं लग रहा था कि ये साइकिल है या फिर मोटरबाइक। इसे जानने में हमारी भी रुचि हुई। हमने इसे लेकर कंपनी निर्माताओं से बात करनी चाही। एक युवा जिसकी उम्र महज 21 साल रही होगी। उसने इस प्रोडक्ट के बारे में बताना शुरू किया। उनसे बात कर ये हमें पता चला कि वहीं उस कंपनी के सीईओ भी हैं। सिद्धार्थ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं, उनके दिमाग में ये आइडिया तब आया जब वो महज 10 साल के उम्र के थे। सिद्धार्थ ने बताया वो इस इलेक्ट्रिक साइकिल को जल्द बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। जो एक बार चार्ज होने पर 20 से 25 किमी. तक चलेगी। जबकि इसकी टॉप स्पीड़ भी 20 से 25 किमी. ही होगी। मतलब इस इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाने के लिए आपको किसी भी तरह के लाइसेंस की जरुरत नहीं होगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस साइकिल का दाम नहीं तय किया है। लेकिन ऑफ कैमरा सिद्धार्थ ने बताया बाजार में इस इलेक्ट्रिक साइकिल की 20 से 30 हजार रुपये के बीच होगी।

कमाने के लिए इलेक्ट्रिक पॉड हो सकती है फायदेमंद

NOW NOIDA की टीम जब आगे बढ़ी तो उसे एक ऐसा उत्पाद देखने को मिला, जो ना सिर्फ आपके कमाए पैसों को बचाएगी, बल्कि यहां से आप इनकम भी शुरू कर सकते हैं। अगले पड़ाव पर एक इलेक्ट्रिक पॉड देखने को मिली। ये इलेक्ट्रिक वाहन उन लोगों के लिए है, जो स्व-रोजगार करना चाहते हैं। इस इलेक्ट्रिक पॉड से आप सब्जी, ग्रोसरी के अलावा फ्रोजेन और ठंडे आइटम्स को भी बाजार में बेंच सकते हैं। इनके अलावा ये इलेक्ट्रिक पॉड डिलिवरी ब्वॉय के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर कीमत की बात करें, तो बाजार में कंपनी ने इसे इजी ईएमआई पर उतारा है। इस इलेक्ट्रिक पॉड को आप 7 से 8 हजार रुपये प्रति महीने की EMI पर ले सकते हैं।

14 रुपये में 190 किमी. चलने का दावा

जैसा हमने आपको शुरू में बताया कि EV 2023 में अलग-अलग किस्म की उत्पाद मौजूद थे। लेकिन हमारी नज़र ऐसे प्रोडक्ट पर थी, जो बिल्कुल अलग हो और आपके फायदे की डील हो। इसी कड़ी में हमारी नज़र एक बाइक पर पड़ी। जो दिखने में तो बाजार में पहले से मौजूद एक बाइक की कॉपी लग रही थी। लेकिन जब इस कंपनी के बारे में उसके निर्माता ने दावा करना शुरू किया। तो हमारी रूचि भी होगी। पता चला कि ये रेलेक्टो की रीजन बाइक एक बार चार्ज होने पर 190 किमी. तक चल सकती है। अगर चार्जिंग की बात करें। तो महज तीन घंटे में इस बाइक की बैटरी चार्ज हो जाती है। कंपनी मालिक का दावा है कि बाइक को चार्ज करने में 14 रुपये तक का खर्च आएगा। अगर कीमत की बात करें तो बाइक तीन वेरियंट में है। जो 1 लाख 16 हजार रुपये से शुरू होकर 1 लाख 90 हजार रुपये तक है।

By Super Admin | September 15, 2023 | 0 Comments

गाजियाबाद, गोरखुपर, प्रयागराज समेत इन शहरों में बनाए जाएंगे ई-चार्जिंग स्टेशन, जानें पूरी खबर

Lucknow/Ghaziabad: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 17 शहरों में ई-चार्जिंग स्टेशन लगने जा रहे हैं। जिसके लिए प्राधिकरण और जिलाधिकारी को इस बाबत निर्देश दिए गये हैं कि शहरी क्षेत्रों में ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए जमीन की व्यवस्था की जाए।

पहले चरण में यूपी के 17 शहरों का चयन

दरअसल, छूट और प्रदूषण न फैलने के कारण में लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज को बढ़ा है। पिछले कुछ समय में बड़ी संख्या में सड़कों पर ईवी वाहनों को देखा जा रहा है। दोपहिया, चार पहिया वाहन के साथ प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसें भी चल रही हैं। लेकिन इनके चार्जिंग की अभी तक अच्छी व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने के लिए यूपी के पहले चरण में यूपी के 17 शहरों को चुना गया है।

प्राधिकरण और जिलाधिकारियों को दिए निर्देश


यूपी सरकार के विशेष सचिव उदय भानु ने आगरा, लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ समेत समेत 17 शहरों के प्राधिकरणों और जिलाधिकारियों निर्देश दिए हैं। सभी से पब्लिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था करने को कहा गया है. बता दें कि शासन के मंशानुसार पहले चरण में राजधानी लखनऊ में 24 ई-चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। इसके साथ ही कानपुर में 25, गाजियाबाद 15, गोरखपुर में 14, प्रयागराज में 14, आगरा में 11 और अयोध्या, वाराणसी, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, झांसी, मथुरा और फिरोजाबाद में 10-10 ई चार्जिंग स्टेशन बना जाएंगे।

By Super Admin | October 09, 2023 | 0 Comments

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए यूपी के चार एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 26 चार्जिंग स्टेशन


Lucknow: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार लगातार जोर दे रही है। इसी के साथ जो इलेक्ट्रिक वाहन हैं, वह आसानी से लंबी यात्रा कर सकें, इसके लिए हाईवे पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसी के तहत प्रदेश के चार एक्सप्रेसवे पर 26 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसके लिए 11 कंपनियों ने रुचि दिखाई है।

इन एक्सप्रेस वे पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

ये पब्लिक चार्जिंग स्टेशन बुंदेलखंड, पूर्वांचल, आगरा-लखनऊ और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बनाए जाएंगे। यूपीडा ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। पब्लिक चार्जिंग स्टेशन को ईवी नीति और केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप तैयार किया जाएगा। इन स्टेशनों पर पेट्रोल पंपों की तरह सार्वजनिक सुविधाएं भी होंगी।

एक्सप्रेसवे के किनारे बनेंगे बैंक्वेट हॉल

एक्सप्रेसवे के किनारे भविष्य में बैंक्वेट और वेडिंग हॉल की सुविधा भी दी जाएगी। प्री बिड मीटिंग में रिलायंस, जीएमआर एनर्जी, अडानी टोटल एनर्जी, बेलेक्ट्रिक, लाइट जिप टेक्नोलॉजी, ईवी प्लेक्सस, सिमेंस लि., कैश और ड्राइव, एएम एंड सीईई मोबिलिटी, एम्पवोल्ट्स और रैज एंड शाइन ने चार्जिंग स्टेशन लगाने की रुचि दिखाई है।

By Super Admin | December 21, 2023 | 0 Comments