2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने किया मंथन, फिर से मोदी सरकार बनाने का लिया संकल्प

ग्रेटर नोएडा: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछने लगी है. जैसे-जैसे चुनाव का वक्त करीब आ रहा है वैसे-वैसे बीजेपी से लेकर तमाम राजनीतिक दलों मंथन में लगे हुए है. इसी क्रम में GNIOT कॉलेज नॉलेज पार्क में बीजेपी ने चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. साथ ही मोदी सरकार की योजनाओं का घर-घर और जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. बतौर मुख्य अतिथि बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ मौजूद रहे. इसके साथ प्रदेश कैबिनेट मंत्री व लोकसभा चुनाव क्लस्टर प्रभारी कपिल देव अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहे.

'अबकी बार 400 पार'


इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि, हमारा इलेक्शन अरेजमेंट काफी पहले से शुरू हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि, चुनाव नजदीक हैं और उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी सिलसिले में गौतमबुद्द नगर के कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध लोगों से मेरी बातचीत हुई. मिशन 2024 में जो हमारी सरकार ने लक्ष्य दिया है 400 पार का. उसमें से 370 सीटों की जीत के लिए ये क्षेत्र काफी अच्छे से बढ़ोतरी करेगा. उन्होंने राम मन्दिर निर्माण को लेकर कहा कि, जो काम 500 साल बाद हुआ उसका गौरव है. जो तेजी से विकसित भारत की तस्वीर है, उसी का नतीजा है कि, हमारी इकोनॉमी जल्द तीसरे स्थान पर पहुंचने वाली है. हम सबको फिर एक बार मोदी सरकार बनानी है, उसके लिये बूथ समिति पन्ना प्रमुख तक बैठकों का निरन्तरआयोजन लोकसभा चुनावों का प्रचार प्रसार करेंगे.

कपिल देव अग्रवाल ने भरी हुंकार

प्रदेश कैबिनेट मंत्री क्लेस्टर प्रभारी कपिल देव अग्रवाल जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है हर-घर तक सरकार की उपलब्धि योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है ताकि एक बार फिर मोदी सरकार 400 पार के साथ बने उसके लिये काम करेंगे. इस दौरान बीजेपी नेता सतेंद्र शिसोदिया ने कहा कि गौतमबुधनगर लोकसभा सीट पहले भी अच्छे वोटों से जीती थे और अबकी बार फिर ऐतिहासिक वोटों के साथ जीत दर्ज करेगी

बैठक में कई दिग्गज नेता रहे मौजूद


बता दें इस बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर, दादरी विधायक तेजपाल नागर, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज़ सिंह, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, पूर्व विधायक खुर्जा बिजेंद्र सिंह, पूर्व एमएलसी सतीश शर्मा, आशीष वत्स राकेश राणा ,नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, दीपक भारद्वाज, धर्मेन्द्र कोरी, सेवानन्द शर्मा, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, रवि जिन्दल, पवन रावल, पवन नागर, गुरुदेव भाटी, सचिन शर्मा, सतेंद्र नागर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे

By Super Admin | February 29, 2024 | 0 Comments

लोकसभा चुनाव तीसरा चरण; यूपी की 10 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 11.13 फीसदी हुई वोटिंग

Lucknow: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है. सम्भल, हाथरस (अजा), आगरा (अजा), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में भाजपा, सपा और बसपा जैसी प्रमुख पार्टियों समेत कुल 100 उम्मीदवार मैदान में हैं. मैनपुरी में जहां अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, संभल में सपा के कद्दावर नेता रहे शफीकुर रहमान बर्क के पोते चुनावी मैदान में हैं. इन दोनों सीटों पर कड़े मुकाबले के आसार हैं. 2019 लोकसभा में इन 10 सीटों में से 8 पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. जबकि 2 सीटों पर सपा जीती थी. 10 सीटों पर औसतन 53.84 मतदान हुआ था. सुबह 9 बजे तक 11.13% मतदान सीटों पर हुआ है.

आगरा में सुबह 9 बजे तक 10.62%

आंवला में 11.42%

बदायूं में 10.09 प्रतिशत

बरेली में 8.91 प्रतिशत

एटा में 10.52 प्रतिशत

फतेहपुर सीकरी में 14%

फिरोजाबाद में 13.36 प्रतिशत

हाथरस में 10.77%

मैनपुरी में 12.18%

संभल में 14.71% मतदान

संभल लोकसभा सीट: सपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट से इस बार भाजपा ने संभल से दोबारा परमेश्वरलाल सैनी को उतारा है. वहीं, सपा ने सांसद शफीकउर्रहमान के पोते कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान को प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने पूर्व विधायक सौलत अली को टिकट दिया है. 2019 लोकसभा चुनाव में शफीकउर्रहमान ने परमेश्वरलाल सैनी को करीब डेढ़ लाख वोटों से हराया था. इस चुनाव में कुल 64.73 फीसद मतदान हुआ था.

हाथरस लोकसभा सीट: इस सुरक्षित सीट पर साढ़े तीन दशक से लगातार भाजपा जीतती आ रही है. इस सीट से 2019 में बीजेपी ने पिछले चुनाव में राजवीर सिंह दिलेर को उतारा था. दिलेर ने आसानी से जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार अनूप वाल्मिकि को प्रत्याशी बनाया है. जबकि सपा ने जसवीर वाल्मीकि और बीएसपी ने हेमबाबू धनगर को प्रत्याशी बनाया है. 2019 लोकसभा चुनाव में कुल 61.76 फीसद मतदान हुआ था.

आगरा लोकसभा सीट: भाजपा ने अपने सांसद सत्यपाल सिंह बघेल को फिर से मैदान में उतारा है. जबकि, बसपा ने पूजा अमरोही और सपा ने पुराने बसपाई सुरेश चंद कर्दम को टिकट दिया है. राजबब्बर के ग्लैमर के सहारे 1999 और 2004 के लोकसभा चुनाव जीतने वाली सपा के बाद यहां कभी जीत नहीं पाई है. इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पिछली बार यहां 59.12 मतदान हुआ था.

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट: इस सीट से भाजपा ने सांसद राजकुमार चाहर पर फिर से भरोसा जताया है. वहीं, बसपा ने रामनिवास शर्मा को टिकट दिया है. सपा-कांग्रेस गठबंधन ने रामनाथ सिकरवार को चुनावी मैदान में उतारा है. कुल 9 उम्मीदर यहां से इस बार मैदान में है. 2019 लोकसभा चुनाव में 60.42 फीसद मतदान हुआ था.

मैनपुरी लोकसभा सीट: 1996 के बाद से इस सीट पर सपा के प्रत्याशी अजेय रहे हैं. 2014 और 2019 की मोदी लहर वाले चुनाव में भी भाजपा इस सीट को जीत नहीं पाई थी. 2022 में मुलायम सिंह यावद के निधन के बाद हुए उपचुनाव में डिंपल ने भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह को भारी मतों से हराया था. इस बार सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के सामने भाजपा ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बसपा ने शिवप्रसाद यादव को टिकट दिया है. यहां 2019 लोकसभा चुनाव में 56.77 तो 2022 के उपचुनाव में 55.12 फीसदी मतदान हुआ था.

एटा लोकसभा सीटः सपा ने निरंतर दो बार हुई हार से सबक लेकर इस बार शाक्य प्रत्याशी को उतारा है. भाजपा अपने शाक्य नेताओं के सहारे वोटों का धुर्वीकरण कराने की कोशिश में है. भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है. सपा ने देवेश शाक्य व बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी मुहम्मद इरफान अहमद को चुनाव मैदान में उतारा है. पिछली बार यहां 61.70 फीसदी मतदान हुआ था.

बदायूं लोकसभा सीट: इस सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने लंबे इंतजार के बाद जीत हासिल की थी. इस बार सपा ने शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि पहले सपा ने शिवपाल को ही टिकट दिया था. लेकिन, बाद में बदल दिया. वहीं, भाजपा ने यहां से अपने सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट काटकर दुर्विजय सिंह को टिकट दिया है. वहीं, बसपा ने पेशे से वकील मोहम्मद इरफान पर दांव खेला हैं. यहां पिछली बार 57.17 प्रतिशत मतदान हुआ था.

आंवला लोकसभा सीट: बसपा ने सपा छोड़कर आए आबिद अली को यहां से उम्मीदवार बनाया है. जबकि, भाजपा ने अपने सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर ही भरोसा जताया है. सपा ने अपने पूर्व विधायक नीरज मौर्य को टिकट दिया है. पिछली बार धर्मेंद्र कश्यप ने बसपा उम्मीदवार रहीं रुचि वीरा को भारी मतों से हराया था. वहीं, इस बार रुचि वीरा मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में इस लोकसभा क्षेत्र में 58.97 फीसदी वोटिंग हुई थी.

बरेली लोकसभा सीट: पिछले 40 सालों से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है. भारतीय जनता पार्टी से संतोष गंगवार 8 बार सांसद चुने गए हैं. बढ़ती उम्र की वजह से इस बार भाजपा ने उनका टिकट काट कर पूर्व मंत्री छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया है. जबकि सपा ने पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कुर्मी कार्ड खेलते हुए पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार को मैदान में उतारा है. इस सीट पर पिछली बार 59.43 फीसदी मतदान हुआ था.

By Super Admin | May 07, 2024 | 0 Comments

रायबरेली में जनता की मांग पर 54 वर्षीय राहुल गांधी बोले, अब जल्दी करनी पड़ेगी शादी


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नामांकन के बाद सोमवार को रायबरेली पहुंचे और चार चुनावी सभाओं को संबोधित किया । दो सभाओं में उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी थी । इसी दौरान राहुल को एक चिरपरिचित सवाल का सामना भी करना पड़ा। वह कब शादी कर रहे हैं । इस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि अब शादी जल्दी करनी पड़ेगी । राहुल गांधी 19 जून को 54 साल के हो जाएंगे ।


मंच पर दिखा भाई-बहन का प्यार
महराजगंज में राहुल के चुनावी सभा का संबोधन समाप्त करने के दौरान भीड़ से एक आवाज आई कि शादी कब करोगे। राहुल गांधी ने तो सवाल नहीं सुना लेकिन प्रियंका गांधी सवाल सुनकर जरूर मुस्कुराई, राहुल ने प्रियंका को धन्यवाद देने के लिए बुलाया तो उन्होंने राहुल से कहा कि पहले आपसे जो सवाल पूछा जा रहा है, इसका जवाब दीजिए। इस पर राहुल माइक पड़कर खड़े हुए और कहा सवाल क्या है ? बाद में प्रियंका ने ही उन्हें सवाल बताया इस पर वह हंसते हुए यह कहते चल दिए कि जल्दी करनी पड़ेगी। राहुल ने अपनी बहन प्रियंका को मंच के सामने बुलाया। उनके कंधों पर हाथ रखते हुए और प्यार से उनके चेहरे को छूते हुए रायबरेली के अभियान में उनके प्रयासों के लिए सराहना की ।

By Super Admin | May 14, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1