कांग्रेस-सपा गठबंधन का फैसला, इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे राज बब्बर!

Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. अब किसी भी वक्त चुनाव अयोग चुनावी बिगुल फूंक सकते हैं. ऐसे में खबरे सामने आ रही है कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से फिर से राज बब्बर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. कहा जा रहा है कि कांग्रेस-सपा गठबंधन से बदले चुनावी समीकरण देखकर राजबब्बर ने यहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया है और 13 मार्च को वो आगरा भी आएंगे.

कांग्रेस हाईकमान का फैसला
दरअसल, कांग्रेस हाईकमान के मुताबिक, पार्टी के फैसले के चलते उन्होंने सीकरी से चुनाव लड़ने का मन बनाया है. इसी के चलते वो पहली बार गुजरात में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल हुए है. अब वो चुनावी माहौल परखने के लिए 13 मार्च को आगरा में आ रहे हैं.

बता दें कि, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंदन में फतेहपुर सीकरी पंजे के खाई में आई है. ऐसे में पार्टी के हाईकमान उन्हें सीकरी से उतरना चाहते है. राज बब्बर भी इस सीट को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है और वो अपना पूरा दमखम भी दिखा रहे हैं. वो दो बार यहां से चुनाव लड़े हैं और दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन हाईकमान के फैसले के चलते उन्हें यहां से चुनाव लड़ना पड़ रहा है.

राजबब्बर का रिकॉर्ड
अगर हम फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट की बात करें तो साल 2009 में इस सीट का गठन हुआ था. राज बब्बर को बीएसपी की सीमा उपाध्याय ने हराया था. 2019 में वो फिर से कांग्रेस की तरफ से मैदान पर उतरे थे. लेकिन इस बार उन्हें बीजेपी के राजकुमार चाहर ने बड़ी हार दी थी.

By Super Admin | March 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1