Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है। जी हां नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार यानी की आज और मंगलवार यानी की कल पोस्टल बैलेट के जरिए बुजुर्ग अपना मतदान करेंगे। तीनों विधानसभा में 706 बुजुर्ग और 442 दिव्यांगों को वोटिंग की परमिशन मिल गई है। आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगी।
बुजुर्ग व दिव्यांग डालेंगे वोट
दरअसल, गौतमबुद्ध नगर सीट पर पांच विधानसभा है। इनमें से 13 और 14 अप्रैल को खुर्जा, सिंकदराबाद बुलंदशह में वोटिंग करा दी गई है। ऐसे में 15 और 16 अप्रैल को नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा में बुजुर्ग वोट डालेंगे, जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और पूरी टीम ने तैयारी कर ली है। साथ ही मतदान के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए। इसको लेकर भी टीम अलर्ट है।
20 टीमों का गठन
जानकारी के मुताबिक, पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए जिले में 20 टीमों का गठन किया गया है। जब बुजुर्ग और दिव्यांग मतदान करेंगे तब इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। वहीं, जब सभी लोग वोटिंग कर देंगे, उसके बाद पोस्टल बैलेट को लिफाफे में बंद किया जाएगा और साथ ही मतदानकर्मी को सौंपा जाएगा। मतदानकर्मी पोस्टल बैलेट को ट्रेजरी के स्ट्रॉन्ग रूम में रख देंगे।
वहीं, अगर पोस्टल बैलेट मतदान के दिन बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता नहीं मिलते है तो फिर वे मतदान नहीं कर सकेंगे। इसके बाद वह 26 अप्रैल को बूथ पर पहुंचकर वोट डाल सकेंगे। बता दें कि, नोएजा में 4272 बुजुर्ग और 3799 दिव्यांग है। जेवर में 3185 बुजुर्ग और 2265 दिव्यांग है। जबकि दादरी में 4031 बुजुर्ग और 3498 दिव्यांग है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024