फतेहपुर: बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, बाइक को लेकर हुआ था विवाद

Fatehpur Crime News: फतेहपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिना बताए बाइक ले जाने के चलते दो सगे भाईयों के बीच लड़ाई हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई पर बच्चों की लकड़ी की तीन पहिया खिलौने से सिर पर हमला कर दिया, जिससे छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के पतेरिया गांव के रहने वाले श्रीकृष्ण रैदास का अपने छोटे भाई शिवबाबू से विवाद हो गया। विवाद का कारण भी मामूली था, भाई बिना बताए बाइक ले गया था। इसी बात से गुस्साएं श्रीकृष्ण ने शराब पीने के बाद अपने ही छोटे भाई पर बच्चों के खेलने वाले लकड़ी के तीन पहिया खिलौने से सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौक पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।

By Super Admin | April 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1