घर में घुसकर युवती की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, परिजनों को भनक तक नहीं लगी


Greater Noida: सेंट्रल नोएडा स्थित ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में युवती की हत्या करने का मामले सामने आया है। यहां बदमाशों ने घर में घुसकर युवती की ईंट-पत्थर से कूचकर की हत्या कर दी और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

हबीबपुर गांव की घटना


जानकारी के मुताबिक थाना ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में 23 वर्षीय युवती पिंकी सिंह अपने परिवार के साथ रहती थी। शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर पिंकी पर ईंट-पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जबकि परिवार घर में मौजूद था। इसकी सूचना परिजनों ने रविवार की सुबह पुलिस को दी।

दिसंबर में युवती की होने वाली थी शादी

सेंट्रल नोएडा सुनीति डीसीपी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर जांच पड़ताल की गई और सबूत एकत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मरने वाली युवती के शादी दिसंबर में होने वाली थी। जिस कमरे में युवती की हत्या हुई है, वहां 4 चारपाई मिली है। इससे पता चलता है कि कमरे में 4 लोग सो रहे होंगे। फिलहाल युवती की भाभी, मां और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।

By Super Admin | October 01, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1