Noida: एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार शाम को नोएडा, फरीदाबाद समेत एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भूकंप के झटके महूसस किए गए है।भू-विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र फ़रीदाबाद से 13 किलोमीटर की दूरी पर था । भूकंप के झटके शाम क़रीब 4:08 बजे भूकंप महसूस किए गए हैं।
12 दिन में दूसरी बार आया भूकंप
पूरे दिल्ली-एनसीआर के शहरों में भूकंप आने की जानकारी मिलने के बाद लोग सड़कों पर आ गए। सेक्टरों, सोसाइटियों और बाज़ारों की बिल्डिंगों से बाहर निकलकर लोग इकट्ठे हो गए। भू विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार 12 दिनों में दूसरी बार एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके का सबसे ज्यादा असर एनसीआर, वेस्ट यूपी और राजस्थान में दिखा। इससे पहले 3 अक्टूबर को भूकंप के झटके एनसीआर समेत यूपी व अन्य हिस्सों में महसूस किए गए थे।
Earthquake Update: नेपाल, नोएडा सहित पूरे दिल्ली-NCR में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। नेपाल में 6.4 की त्रीवता का जोरदार भूकंप आया। भूकंप में नेपाल में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 150 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। नेपाल में रुकुम पश्चिम में 36 और जाजरकोट में 34 लोगों के मारे जाने की खबर है।
दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके
भारत में नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित पूरे दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर सड़कों पर आ गये। आपको बता दें पिछले एक महीने में दिल्ली एनसीआर में अब तक भूकंप के तीन बार झटके महसूस हो चुके हैं।
नेपाल था भूकंप का केंद्र
भूकंप का तेज झटका 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र नेपाल था। जहां भूकंप से बड़ी जनहानि की नुकसान हुई है।
Noida: एक बार फिर दिल्ली एनसीआर में झटके महसूस किए गए। 3 दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, तब भूकंप का केंद्र नेपाल था। वहीं नेपाल में भूकंप से भारी तबाही हुई है। सोमवार को दोपहर बाद दिल्ली समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम फरीदाबाद समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों से निकल सड़क पर आ गए। जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 रही। इसके पहले शुक्रवार रात को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके लगे थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024