Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले के कॉलेज में नशे की सप्लाई का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रेटर नोएडा में नशे के धंधे का भंडाफोड़ हुआ था। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें से एक बीबीए कर चुकी युवती भी शामिल थी, जो कॉलेज में छात्रों को नशे की सप्लाई करती थी। अब नोएडा में नशे का कारोबार करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। सेक्टर 126 में पुलिस ने नशे के कारोबार करने वाले 4 छात्रों समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छात्रों की पहचान दर्शन, सागर, आदित्य और अपूर्व के रूप में हुई है। जो एमबीए और एलएलबी के छात्र हैं।
ऐसे होती थी नशे की सप्लाई
पुलिस ने 25 लाख रुपये के कीमत का गांजा, कोकीन, चरस और MDMA की गोलियां जब्त की है। डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया नशे की खेप को छात्रों द्वारा कॉलेज में सप्लाई करवाया जाता था। डीसीपी ने बताया कि नशे की खेप को यूनिवर्सिटी, कॉलेज और पीजी में छात्रों को सप्लाई किया जाता था। इसके अलावा डिलिवरी ब्वॉय के माध्यम से भी नशे की खेप की सप्लाई कराई जा रही थी। जानकारी के मुताबिक ये गैंग व्हाट्सएप ग्रुप के साथ अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों और अन्य लोगों तक सप्लाई पहुंचाते थे। जब्त किये गये नशे के पदार्थ हाई क्वालिटी के बताए जा रहे हैं, जिसे शिलांग से मंगवाया जाता था।
नशे की खेप का थाईलैंड कनेक्शन
नशे के इस कारोबार में विदेशी मुल्क के नागरिक भी शामिल हैं। बताया जा रहा है इसका कनेक्शन नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा राजस्थान में भी इसकी सप्लाई की आशंका है। पुलिस अब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से डिटेल खंगालने में जुटी है। डीसीपी ने बताया अक्षय कुमार नाम का एक आरोपी है, जिसकी पत्नी थाईलैंड में जॉब करती है। पुलिस अब उस एंगल को खंगालने में भी जुटी है। इसके अलावा एक अफ्रीकी मुल्क के नागरिक के नाम का भी नशे के इस काले कारोबार में सामने आया है। जिससे नशे के पदार्थ की सप्लाई लेने की बात भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल को खंगालने में जुटी है।
#Noida सेक्टर 126 थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो की यूनिवर्सिटी,कॉलेज समेत विदेशी नागरिकों को कोकीन,गांजा और अन्य नशीला पदार्थ सप्लाई किया करते थे,पुलिस ने नामी यूनिवर्सिटी के चार स्टूडेंट समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है,जिनके कब्जे से भारी मात्रा में… pic.twitter.com/7GlDiCeSmY
— Now Noida (@NowNoida) November 27, 2023
Noida: सोमवार को सेक्टर-126 थाना पुलिस ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों को नशे की सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा किया था। इसमें एक नामी यूनिवर्सिटी के चार छात्र भी शामिल थे। जो नशे की सप्लाई यूनवर्सिटी, कॉलेज और पीजी में किया करते थे। अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने सभी चारों छात्रों को निलंबित कर दिया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है कि जबतक जांच चलेगी तब तक चारों आरोपी छात्र निलंबित रहेंगे।
परीक्षा देने के लिए तीन छात्रों को मिली थी राहत
तीन छात्रों को एग्जान देने के लिए कोर्ट से जमानत मिली थी। नशे में गोरखधंधे में शामिल होने के चलते यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उन छात्रों के परीक्षा पर भी रोक लगा दी है। आपको बता दें पुलिस ने 25 लाख रुपये के कीमत का गांजा, कोकीन, चरस और MDMA की गोलियां जब्त की थी। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया था कि नशे की खेप को छात्रों द्वारा कॉलेज में सप्लाई करवाया जाता था। डीसीपी ने बताया कि नशे की खेप को यूनिवर्सिटी, कॉलेज और पीजी में छात्रों को सप्लाई किया जाता था। इसके अलावा डिलिवरी ब्वॉय के माध्यम से भी नशे की खेप की सप्लाई कराई जा रही थी। जानकारी के मुताबिक ये गैंग व्हाट्सएप ग्रुप के साथ अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों और अन्य लोगों तक सप्लाई पहुंचाते थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024