Greater Noida: बीजेपी का झंडा लगाकर जीटी रोड पर रॉन्ग साइड चलने वाले नेता पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 'नाऊ नोएडा' में खबर प्रकाशित होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक ने चालान काटते हुए कार को जब्त कर लिया है।
गौरतलब है कि बुधवार को जीटी रोड पर रॉग साइड से जाने वाली कार में बीजेपी का झंडा लगा था। सामने से गलत दिशा से आ रही कार की वजह से जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। जाम को खत्म करवाने में ट्रैफिक पुलिस को घंटों लग गये। इस दौरान जाम में फंसे लोग परेशान नजर आए। लेकिन सत्ता के नशे में चूर कार सवार को इसका कोई फर्क पड़ता नहीं दिखाई दिया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 'नाऊ नोएडा' में खबर प्रकाशित होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 17500 का चालान काटा है। इसके साथ ही कार भी जब्त कर लिया है।
राजस्थान के नागौर में बड़ा हादसा सामने आया है। जहां एक बेकाबू बोलेरो कार ने कई लोगों को कुचल दिया है। दरअसल डेगाना शहर में विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा के दौरान अचानक एक बेकाबू बोलेरो गाड़ी ने कई लोगों को घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में चार-पांच लोग गंभीर रुप से जख्मी है और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है।
ड्राइवर के बेहोश होने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर को हार्ट अटैक आने की वजह से वह अचानक बेहोश हो गया और इसी वजह से हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की मौत हो चुकी है। वहीं सड़क हादसे के बाद उप जिला अस्पताल में हजारों की संख्या में लोगों की उमड़ पड़ी। उग्र भीड़ ने बोलेरो ड्राइवर को रेफर करते समय एंबुलेंस के आगे विरोध प्रदर्शन किया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि राजस्थान के नागौर में विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा के दौरान अचानक एक बोलेरो कार भीड़ में घुस जाती है। बेकाबू बोलेरो ने कई लोगों को कुचल दिया। इस शोभायात्रा में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे। कहा जा रहा है कि ड्राइवर की अचानक से तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गया। जिसके बाद बोलेरो कार अनियंत्रित हो गई और शोभायात्रा में शामिल लोगों की भीड़ में घुस गई।
Noida: कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने शुक्रवार चेकिंग अभियान चलाया।
ट्रैफिक पुलिस ने रजनीगन्धा चौक सेक्टर-16, अट्टा चौक सेक्टर-18, सेक्टर-125, 126 में अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे वाहनों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। अभियान के अन्तर्गत कुल 15 वाहन टो किये गये, 16 वाहन सीज तथा 5511 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गयी।
वाहन चालकों को किया जागरूक
कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत डीएनडी टोल, महामाया फ्लाई ओवर व जेवर टोल प्लाजा पर यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु अनाउसमेन्ट के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया गया।
कार्रवाई का विवरण
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में एक ऑटो चालक का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वही मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.
संदिग्ध अवस्था में ऑटो चालक की मौत
दरअसल रबूपुरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में ऑटो चालक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार युवक वीवो कंपनी के पास सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला है. वहीं पुलिस के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि ऑटो चालक की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022