डिवाइडर से टकरा कर कार में लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

Noida: नोएडा में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, फेज 3 थाना पुलिस क्षेत्र में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई। जिससे कार ड्राइवर की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना से आसपास हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के नीचे यू टर्न पर जा रही कार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ थाना फेस-3 पुलिस, एफएसएसओ मय फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। प्रथम द्रष्टया प्रतीत होता है कि गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर डिवाइडर पर चढ गई है। गाड़ी में सवार 1 अज्ञात व्यक्ति की दुःखद मृत्यु हो गई। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर निरीक्षण करते हुए पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गयी। शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। यातायात सुचारू है।कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है

By Super Admin | January 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1