Noida: थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में गोल्फ कोर्स के पदाधिकारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 29 डीपीएस रोड पर गोल्फ कोर्स के पदाधिकारी शौचालय में जाने के लिए गाड़ी से उतरे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की। इसके साथी कर का शीशा भी तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस पीड़ित का इलाज करा कर मामले की जांच कर रही है।
डीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि 3 लोगों ने उसके साथ मारपीट की और कार का शीशा तोड़ दिया। मामले की जांच की जा रही है, इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने कहा कि सभी बिंदुओं पर की जांच की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। हालांकि लोड जैसी घटना सामने नहीं नहीं आई है। मारपीट करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Greater Noida: एनटीपीसी विद्युत नगर में संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल 'को-एजुकेशन रेजिडेंशियल' स्कूलों की सूची में नंबर वन स्थान मिला है। EWISR 23-24 के सर्वे के आधार पर यह घोषणा की गई। बता दें कि ईडब्ल्यूआईएसआर विभिन्न स्कूलों को मान्यता, सम्मान और अधिकतम प्रचार प्राप्त करने का अनूठा अवसर देता है। इस आधार पर लगभग 18,000 हितधारकों (स्टैकहोल्डर्स) द्वारा सर्वेक्षण किया गया, जिसमें रेटिंग और रैंकिंग के आधार पर दादरी क्षेत्र के डीपीएस एनटीपीसी विद्युत नगर ने नंबर एक स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या पूनम ने लिया पुरस्कार
विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने यह पुरस्कार स्वीकार किया। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रतना सामंता भी उपस्थित रहीं। प्रधानाचार्या ने कहा कि यह विद्यालय से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति अध्यापक-जन, छात्र-समूह, माता-पिता तथा अभिभावक के लिए गर्व का विषय है।
1988 में स्थापित विद्यालय ने समय-समय पर सफलता के परचम लहराए हैं । डीपीएस, एनटीपीसी विद्युत नगर इस श्रेष्ठता की सूची में एक नया अध्याय जोड़ता है। शिक्षा से इतर विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय निरंतर कार्य कर रहा है। यह उपलब्धि सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है, यह उस तालमेल और भावना का प्रमाण है, जो डीपीएस एनटीपीसी को परिभाषित करता है। विद्यालय उत्कृष्टता की दिशा में अपनी यात्रा जारी रखने और अपने छात्रों के लिए उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए तत्पर हैं।
Greater Noida: बायोटेक्नोलॉजी साइंस की वो ब्रांच है, जिसमें बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी के आश्चर्यजनक मेल से रॉ मेटीरियल्स को आश्चर्यजनक इनोवेशन्स, डिस्कवरीज और प्रोडक्ट्स में बदला जाता है। भारत विश्व के टॉप 12 बायोटेक डेस्टिनेशन्स में से एक है और एशिया पेसिफिक में इसका तीसरा रैंक है। इस फील्ड के तहत सभी संभावित करियर के अवसर जैसे, फार्मास्यूटिकल, फूड मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, एजुकेशन और रिसर्च से संबद्ध कार्य शामिल हो गये हैं।
बायोटेक्नोलॉजी का विकास में बेहद अहम रोल
बायोटेक्नोलॉजी के योगदान को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। चाहे वो बायोफर्टिलाइज़र्स, बायोपेस्टीसाइड्स, ग्रीन रेवोलुशन या आईटी की फ़ील्ड में रेवोलुशन लाने वाली बायोइन्फॉर्मेटिक्स से संबंधित मुद्दे हो। बायोटेक्नोलॉजी भारत के युवा वर्ग के लिए रोज़गार के ढेरों अवसर मुहैया करवा रही है। बायोटेक्नोलॉजी पढ़ने वाले छात्रों के कई अन्य क्षेत्र में भी करियर के अभूतपूर्व विकास के लिए काफी संभावनाएं हैं। मेडिकल राइटिंग्स, कॉलेज और विश्वविद्यालय, फार्मास्युटिकल कंपनियां, आईटी कंपनियां, हेल्थ केयर सेंटर्स, एग्रीकल्चर सेक्टर, एनिमल हसबेंड्री, जेनेटिक इंजीनियरिंग, रिसर्च लैबोरेट्रीज और फ़ूड मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में भी इस फील्ड के विद्यार्थियों के लिए आपार संभावनाएं हैं।
10वीं से 12वीं के छात्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन
इन्हीं सब बातों को ध्यान में लाने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल एन टी पी सी विद्युत नगर में बृहस्पतिवार को बायोटेक्नोलॉजी कार्यशाला कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के जीव विज्ञान के छात्र छात्राओं के लिए 'एडूडएप' के सहयोग से आयोजित हुई। कार्यशाला में छात्र पूरी तत्परता और रूचि लेते हुए प्रयोगों में तल्लीन दिखाई दिए। "एडूडएप" के ट्रेनर अलमज़ ज़ाकी का कहना था कि बच्चों में सीखने की बहुत ज्यादा लगन है। मौके पर बोलते हुए 'एडडूएप' के डायरेक्टर ध्रुव सैनी ने विद्यालय के साथ अपने लम्बे संपर्क को साझा करते हुए कहा कि डीपीएस बच्चों के सर्वांगीण विकास में सदैव तत्पर रहता है। इस तरह की कार्यशाला आज के समय में बेहद जरूरी होती जा रही है।
व्यवहारिक अनुभव लंबे समय रहते हैं याद
प्रधानाचार्या पूनम दुआ ने जीव विज्ञान विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि छात्र जो विषय व्यवहारिक अनुभव से सीखते हैं, उसे अधिक समय तक याद रख पाते हैं। इस तरह के कार्यशाला विद्यालय समय-समय पर करवाता रहता है। जिससे छात्र लाभान्वित होते रहें।
Noida: नोएडा एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत 7 स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी मिली है। इसके बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद नोएडा और दिल्ली की पुलिस एक्टिव हो गई है। स्कूलों को खाली करा कर तलाशी शुरू कर दी है। सेक्टर 30 स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों को एहतियातन वापस घर भेज दिया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है।
इन स्कूलों को ईमेल से मिली धमकी
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के द्वारिका स्थित डीपीएस स्कूल, मयूर विहार में स्थित मदर मेरी स्कूल, नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल और ग्रेटर नोएडा के डीपीएस स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिस मेल से धमकी भरा मैसेज आया है, उसका आईपी एड्रेस विदेश का है। दिल्ली और नोएडा पुलिस स्कूलों के बाहर मौजूद है।
स्कूलों में बम रखने की बात लिखी
धमकी मिलने के बाद तुरंत स्कूलों को खाली करा दिया गया है। स्कूलों में पुलिस के साथ बम डिस्पोजल स्कावयड मौजूद है। बता दें कि पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल को सुबह 4.30 बजे ईमेल आया, जिसमें लिखा है कि उनके स्कूल में बम रखा हुआ। लगभग सभी स्कूलों को यही ईमेल मिला है।
स्कूलों में नहीं मिला कोई बम
ज्वाइंट कमिश्नर लॉ इन ऑर्डर नोएडा शिव हरी मीणा ने बताया कि आज सुबह चैन ऑफ ऑफिस स्कूल में एक धमकी मेल से मिला था। सभी स्कूलों में चेकिंग कराई गई और सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। बम स्क्वायड द्वारा सभी स्कूलों में चेकिंग की गई लेकिन कहीं भी कोई भी चीज नहीं मिली। जिससे ये साफ हो गया कि ये अफवाह थी। कानून व्यवस्था अच्छी है। स्कूल प्रबंधन और परिजनों से कहा गया है किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024