Noida: लंबे रूट पर चलने वाली डबल डेकर बसों के खिलाफ RTO और नोएडा ट्रैफिक पुलिस चेकिंग अभियान चल रही है। अभी तक 4 डबल डेकर बसों को सीज किया गया है, जबकि 17 बसों का चालान काटा गया है। इसके अलावा बिना परमिट और ड्राइविंग नियमों का उल्लंघन करने पर भी कार्रवाई की गई है।
अनफिट बसों के कटे चालान
बीते दिनों में डबल डेकर बसों में आग लगने की घटना सामने आई थी। जिसमें 100 से ज्यादा यात्री सवार थे। अब हादसे के बाद आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस अलर्ट है। अब तक 500 से अधिक अनफिट बसों के चालान काटे जा चुके हैं।
इन रूट पर चलने वाली बसों पर कार्रवाई
दिल्ली से बिहार, नेपाल बॉर्डर, लखनऊ जाने वाली बसों पर कार्रवाई। नियमों की अनदेखी करने वाले बसों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। यातायात पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022