19 अप्रैल को लोकतंत्र के सबसे बड़ा पर्व जिस पर देश को गर्व है, उसकी शुरुआत हो रही है. यानी कि पहले फेज के लिए 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी. जहां एक ओर दिल्ली फतह करने के लिए सियासी दलों के नेताओं ने चक्रव्यूह भेदना शुरू कर दिया तो वहीं दूसरी ओर जनता ने भी पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनका वोटर कार्ड खो जाता है या नहीं मिलता है तो उसके लिए चिंता की कोई बात नहीं है. आप उसे घर पर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. आपको अपना मोबाइल ओपेन करना होगा और एक प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
e-EPIC (डिजिटल वोटर कार्ड) ऐसे करें डाउनलोड
वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको चुनाव आयोग के वोटर्स सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/) पर जाना होगा। यहां आप ‘Download e-EPIC’ लिंक पर क्लिक करें और अपना EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर) या फॉर्म नंबर दर्ज करें। फिर ‘Request OTP’ पर क्लिक करें जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर OTP आएगा। OTP दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें। बस आपका e-EPIC (डिजिटल वोटर कार्ड) डाउनलोड हो जाएगा। ध्यान रहे कि वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए वोटर कार्ड के साथ मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर्ड होना चाहिए। अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो वोटर कार्ड डाउनलोड नहीं होगा। मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए Form 8 के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
चुनाव आयोग ने जनता की सहूलियत के लिए पेश किए ऐप्स और पोर्टल
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने आम जनता की सहूलियत के लिए कुछ ऐसे ऐप्स और पोर्टल पेश किए है, जो आम जन के लिए काफी मददगार साबित होते हैं. इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर और अन्य ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
वोटर्स हेल्पलाइन ऐप
इस ऐप की मदद से वोटर रजिस्ट्रेशन में सुधार किया जा सकता है और यूजर वोटर स्लिप का डिजिटल फोटो भी डाउनलोड कर सकते हैं. ये चुनाव से संबंधित सभी अपडेट देता है.
सक्षम ऐप
ये ऐप दिव्यांगजनों के लिए मतदान के लिए रजिस्ट्रेशन करना, अपना मतदान केंद्र ढूंढना और अपना वोट डालना आसान बनाती है. ये वॉइस असिस्टेंट फीचर को भी सपोर्ट करती है और इससे कोई शिकायत भी की जा सकती है.
KYC ऐप
KYC नागरिकों को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को खोजने की अनुमति देती है. साथ ही ये उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करती है.
cVIGIL App
ये नागरिकों को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देती है. इसके जरिए फर्जी खबर, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान, वोटर्स को पैसे बांटना, शराब का वितरण करना, हथियारों का अवैध प्रदर्शन, धमकी देना, हेट स्पीच से संबिधित कई ऐसे मामले है जिनकी शिकायत इसके जरिए की जा सकती है.इसके अलावा अगर आपको किसी भी तरह की कोई और मदद चाहिए तो आप चुनाव आयोग की हेल्पलाइन नंबर (1950) पर कॉल कर सकते हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024