अब आवारा कुत्ते ने काटा तो मिलेगा मुआवजा, हर दांत के निशान पर 10 हजार रुपये

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने डॉग बाइट मामले पर चिंता जताते हुए मुआवजा देने का निर्देश जारी किया है। मुआवजे का निर्धारण करने के लिए समितियां गठित करने का आदेश जारी किया गया है।

चंडीगढ़: कुत्तों के काटने की घटना इस बीच तेजी से बढ़ा है। हालांकि कुत्ता पालने वालों के लिए सख्त नियम जरूर बनाए गये हैं। लेकिन आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या बड़ी समस्या बनी हुई है। नगर निगमों की ओर से इन आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने की कोशिश के तहत जो प्रयास किए जा रहे हैं वो नाकाफी साबित हो रहे हैं। इस बीच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी कर डॉग बाइट के पीड़ितों को मुआवजा देने का निर्देश जारी किया है।

HC ने जताई चिंता

हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा को अब डॉग बाइट पर पीड़ितों को मुआवजा देना होगा। जस्टिस विनोद एस. भारद्वाज की बेंच ने डॉग बाइट से जुड़ी याचिकाओं का निपटारा करते ये आदेश जारी किया। पंजाब हाईकोर्ट ने पशुओं के कारण सड़क पर होने वाले हादसों पर भी चिंता जताई है।

डॉग बाइट पर मिलेगा मुआवजा

हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कुत्ते के काटने से संबंधित मामलों में पीड़ितों को हर दांत के निशान पर 10,000 रुपए न्यूनतम मुआवजा दिया जाएगा। हाईकोर्ट ने पंजाब और हरियाणा राज्यों के अलावा चंडीगढ़ को इस तरह के मुआवजे का निर्धारण करने के लिए समितियां बनाने के लिए कहा है। ये समितियां संबंधित जिलों के डिप्टी कमिश्नरों की अध्यक्षता में गठित की जाएंगी।

By Super Admin | November 15, 2023 | 0 Comments

खूंखार कुत्तों ने किया बच्चे पर हमला, लोगों का फूटा अथॉरिटी के खिलाफ भयंकर गुस्सा, दे डाली ये चेतावनी !

नोएडा में आए दिन कुत्तों के द्वारा लोगों पर हमले के मामले सामने आ रहे हैं. कुत्तों के आए दिन हो रहे हमलों से लोग डरे हुए हैं. वहीं एक और मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सामने आया है. जहां अजनारा होम्स सोसायटी में पार्क में खेल रहे एक मासूम को स्ट्रीट डॉग ने अपना शिकार बना लिया. कुत्ते के हमले से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया.

पार्क में दो स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार अजनारा होम्स सोसायटी के J-107 फ्लैट में रहने वाले मानन शर्मा का 8 वर्षीय बेटा दोपहर करीब 12 बजे सोसायटी के पार्क में खेल रहा था. इसी दौरान पार्क में दो स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर हमला कर दिया. जिसमें मासूम बुरी तरह से घायल हो गया. खून से लथपथ बच्चे को परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं डॉग बाइट की पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं घटना के बाद लोगों में स्ट्रीट डॉग के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला.

नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ लोगों में गुस्सा
वहीं स्ट्रीट डॉग के हमले को लेकर सोसाइटी में रहने वाले काफी गुस्से में हैं. लोगों की मानें तो स्ट्रीट डॉग के हमले का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी स्ट्रीट डॉग मासूमों को अपना शिकार बना चुके हैं. साथ ही लोगों का ये भी कहना है कि नोएडा अथॉरिटी और मेंटेनेंस टीम से कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है. मगर ना तो अथॉरिटी इस मामले में कोई ठोस कदम उठा रही है और ना ही मेंटेनेंस टीम का इस ओर ध्यान है.

By Super Admin | July 31, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट की इस सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक, रेजिडेंट पर मारा झपट्टा, बचने के लिए भागे तो गिरकर टूट गया हाथ

Greater Noida West: हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। यहां सड़कों और गलियों में ही नहीं हाईफाई सोसाइटियों में आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी में जहां एक दिन पहले कुत्तों के हमले से किशोर घायल हो गया था। वहीं, इसी सोसाइटी के एम टावर में रहने वाले एक आकर्ष भी कुत्तों के हमले से बचने के चक्कर में गिर गए और हाथ फ्रैक्चर हो गया गया। जिसकी वजह से आकर्ष के हाथ में प्लास्टर लगा है।

कार पार्किंग एरिया में तीन कुत्तों ने किया हमला
आकर्ष ने बताया कि सोमवार को सोसाइटी में कार के पास पार्किंग में 3 कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। जब मैं कुत्तों से बचने के लिए रिसेप्शन क्षेत्र में वापस जाने के लिए पीछे की ओर चल रहा था तो गिर गया और दाहिने हाथ की कलाई टूट गई।

इस समाज में हम ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं या कुत्ते
घायल होने के बाद आकर्ष ने सोसाइटी के एओए को लेटर लिखा है कि ‘इस समाज में हम ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं या कुत्ते? हम किसका इंतज़ार कर रहे हैं कि कुत्ते हमारे बच्चों, माता-पिता और हमें भी घायल कर दें। आज यह मैं था, अगली बार यह कोई भी हो सकता है। और वैसे,  इससे मुझे एक सप्ताह के अस्थायी प्लास्टर और उसके बाद एक महीने के स्थायी प्लास्टर के साथ असहनीय दर्द और कार्यालय से अवैतनिक छुट्टियों, बिलों का भुगतान करना पड़ा। अगर हम सड़क के कुत्तों से अपनी सुरक्षा नहीं कर सकते तो गेटेड सोसायटी और सुरक्षा का क्या मतलब है?

By Super Admin | September 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1