अब आवारा कुत्ते ने काटा तो मिलेगा मुआवजा, हर दांत के निशान पर 10 हजार रुपये

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने डॉग बाइट मामले पर चिंता जताते हुए मुआवजा देने का निर्देश जारी किया है। मुआवजे का निर्धारण करने के लिए समितियां गठित करने का आदेश जारी किया गया है।

चंडीगढ़: कुत्तों के काटने की घटना इस बीच तेजी से बढ़ा है। हालांकि कुत्ता पालने वालों के लिए सख्त नियम जरूर बनाए गये हैं। लेकिन आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या बड़ी समस्या बनी हुई है। नगर निगमों की ओर से इन आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने की कोशिश के तहत जो प्रयास किए जा रहे हैं वो नाकाफी साबित हो रहे हैं। इस बीच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी कर डॉग बाइट के पीड़ितों को मुआवजा देने का निर्देश जारी किया है।

HC ने जताई चिंता

हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा को अब डॉग बाइट पर पीड़ितों को मुआवजा देना होगा। जस्टिस विनोद एस. भारद्वाज की बेंच ने डॉग बाइट से जुड़ी याचिकाओं का निपटारा करते ये आदेश जारी किया। पंजाब हाईकोर्ट ने पशुओं के कारण सड़क पर होने वाले हादसों पर भी चिंता जताई है।

डॉग बाइट पर मिलेगा मुआवजा

हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कुत्ते के काटने से संबंधित मामलों में पीड़ितों को हर दांत के निशान पर 10,000 रुपए न्यूनतम मुआवजा दिया जाएगा। हाईकोर्ट ने पंजाब और हरियाणा राज्यों के अलावा चंडीगढ़ को इस तरह के मुआवजे का निर्धारण करने के लिए समितियां बनाने के लिए कहा है। ये समितियां संबंधित जिलों के डिप्टी कमिश्नरों की अध्यक्षता में गठित की जाएंगी।

By Super Admin | November 15, 2023 | 0 Comments

सोसाइटी में पालतू डॉग के साथ घूम रही महिला को आवारा कुत्तों ने काटा, लोगों में रोष

Noida: आवारा कुत्तों के हमले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा से कुत्तों के हमले की खबर सामने आती रहती है। अब सेक्टर-168 के गोल्डन पाम सोसाइटी में आवारा कुत्तों के झुंड ने महिला और उसके पेट पर हमला कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई। महिला पर कुत्ते के हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

पालतू डॉग पर किया हमला

इस घटना से सोसाइटी के लोगों में रोष है। सोसाइटी एओए के दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे सोसाइटी के एम टावर निवासी महिला पालतू डॉग लेकर टहल रही थी। तभी आवारा कुत्तों ने उन पर और उनके पालतू डॉगी पर हमला बोल दिया।

कुत्ते को लेकर बनाए जाएंगे सख्त नियम

महिला ने किसी तरह अपने पालतू कुत्ते को बचाया है। लेकिन, आवारा कुत्तों ने महिला पर हमला बोल दिया है। डॉक्टर ने उन्हें रेबीज का टीका लगाया है। दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि सोसाइटी में फीडिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके बावजूद सोसाइटी के कुछ लोग आवारा कुत्तों को कहीं पर भी खाना खिलाते हैं। सोसाइटी के निवासी बेसमेंट में भी खाना डालते हैं। इसको लेकर कई बार सोसाइटी में बवाल हुआ है। लेकिन, अब लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए सोसाइटी में सख्त नियम बनाए जाएंगे।

By Super Admin | December 30, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो की सोसाइटी में कुत्तों के झुंड ने महिला पर किया हमला, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप

Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में कुत्तों का हमला लगातार जारी है। अब ग्रेटर नोएडा में एक और आवारा कुत्तों का हमला करने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बतायाजा रहा है कि ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के सेंचुरियन पार्क लो राइस सोसाइटी के पास का वीडियो है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुत्तों का झुंड एक महिला पर अचानक हमला कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि काफी दूर तक कुत्तों ने महिला का पीछा किया। महिला ने भागते भागते हुए जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। कुत्तों के हमले में महिला घायल भी हुई हैं। कुत्तों के हमला करने का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।

By Super Admin | January 05, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में एक बार फिर आवारा कुत्तों का हमला, बच्ची को किया घायल


Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुत्तों को लेकर आए दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। कभी कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर बवाल हो जाता है। कहीं, कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने की मारपीट होती है। वहीं आवारा कुत्तों के हमले करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर घायल कर दिया।


सोसाइटी में खेल रही बच्ची पर किया हमला


जानकारी के मुताबिक, ग्रेनो वेस्ट की पांचशील ग्रीन वन सोसाइटी में में खेल रही बच्ची पर आवारा कुत्तो ने हमला कर दिया। तीन कुत्तों ने बच्ची पर हमला करने के बाद काट भी लिया। कुत्तों के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, बच्ची को कुत्ते के काटने पर सोसाइटी के लोगों ने रोष जताते हुए प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाया है। सोसाइटी के लोगों को कहना है कि शिकायत के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारी आवारा कुत्तों को लेकर कोई समाधान नहीं कर रहे हैं।

By Super Admin | January 17, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो में आवारा कुत्तों का आतंक, सोसाइटी में घुसते ही युवक पर किया हमला

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्ते लोगों के लिए परेशानी का सबब बनते नजर आ रहे हैं। आए दिन पॉश सोसाइटियों में आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक सोसाइटी में सुबह दूध लेकर आ रहे व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया।

घटना सीसीटीवी में कैद


जानकारी के मुताबिक, सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी में युवक मदर डेरी से दूध लेकर वापस आ रहा था। युवक जैसे ही सोसाइटी के अंदर पहुंचा आवारा कुत्तों का झुंड झपट पड़ा। कुत्ते युवक पर हमलावर हो गए। इस दौरान युवक को बचाने के चक्कर में गिर गया। इसके बाद कुत्तों ने युवक पर हमला कर घायल कर दिया। यह पूरी घटना सोसायटी के सीसीटीवी में कैद में हो गई। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

By Super Admin | January 26, 2024 | 0 Comments

सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक! बुजुर्ग महिला पर कुत्तों के झुंड ने मारा झपट्टा

Greater Noida west को यूँ ही समस्याओं का शहर नहीं कहा जाता, यहाँ आए दिन कुछ ना कुछ समस्याएं बनी रहती है। हाल ही के दिनों में यहाँ कुत्तों के हमले में बढ़ोतरी देखने को मिली है, अभी कुछ दिन पहले एक बड़ी सोसायटी में आवरा कुत्तों ने एक महिला पर हमला कर दिया था, अब बिसरख़ थाना क्षेत्र के आम्रपाली सेनचुरियन सोसायटी में कुत्तों का आतंक देखने को मिला।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है सोसायटी में रहने वाली बुजुर्ग महिला सोसायटी में टहल रही थी, इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड नए महिला पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से बचने के लिए पहले बुजुर्ग महिला अपने कपड़े से दूर भगाने की कोशिश करते दिखी, लेकिन देखते ही देखते महिला की तरफ़ दो और कुत्ते झपट्टे लगाते दिखे। जिसके बाद सोसायटी के दूसरी तरफ़ महिला आवाज़ लगाते भागती दिखी।

सीसीटीवी में क़ैद हुई घटना

बुजुर्ग महिला पर कुत्तों के हमले की पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी में क़ैद हो गई। जान बचा कर भागती दिख रही बुजुर्ग की जान तब बच पाई, जब कुछ लोग आवाज़ लगाते महिला को बचाने को भागे, जिसके बाद कुत्तों के झुंड से महिला की जान बच सकी।

पहले भी हो चुकी है हमले की घटना

इस सोसायटी में ये पहली बार नहीं है, इसके पहले भी कुत्तों के हमले की घटना इस सोसायटी में घट चुकी है। क़रीब एक महीने पहले इसी जगह पर कुत्तों के झुंड ने सोसायटी में काम करने वाली मेड पर हमला कर दिया था। मेड पर कुत्तों के हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

By Super Admin | February 11, 2024 | 0 Comments

सेक्टर जू 3 में आवारा कुत्तों आतंक, पार्क में खेल रही बच्ची पर किया हमला, शरीर के कई हिस्सों को नोचा

Greater Noida: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वीआईपी सोसाइटियों से लेकर गलियों में आवारा कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अब ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जू 3 में आवारा कुत्तों ने पार्क में खेल एक बच्ची पर हमला कर दिया। जिससे बच्ची घायल हो गई।

सी ब्लॉक में कुत्तों के कारण राह चलना मुश्किल

जू 3 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष कर्मवीर सिंह भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनजी रवि कुमार पत्र लिखकर शिकायत की है। इसके साथ ही कार्रवाई की मांग की है। पत्र में भाटी ने लिखा है कि सेक्टर जू3 के सी ब्लॉक में कुत्तों (स्ट्रीट डॉग) की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है। जिस कारण रोड पर चलने वाले बाइक सवार, छोटे बच्चों और बुजुर्गों आदि को काटने के कई मामले देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को पार्क 3 सी ब्लॉक सेक्टर जू 3 में पास की ही रहनी वाली बच्ची को तीन से चार कुत्तों ने बड़ी ही बुरी तरह से शरीर पर कई जगह काटा गया है। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल है और उसका उपचार कराया जा रहा है।

प्राधिकरण से कुत्तों को पकड़ने की मांग की


भाटी ने कहा कि कुत्तों की बढ़ती संख्या गंभीर रूप लेती जा रही है, जिससे आसपास दहशत का माहौल है। इसको लेकर पहले में भी शिकायत की गई थी। जिसपर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। कुत्तों को पकड़कर ले जाना अति आवश्यक है जिससे कि सी ब्लॉक सेक्टर जू3 निवासी बिना भय के रह सकें और जानमाल की हानि होने से बच सकें। भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

By Super Admin | April 05, 2024 | 0 Comments

नहीं थम रहे कुत्तों के अटैक के मामले, लिफ्ट में मासूम बच्ची को कुत्ते ने नोच डाला

दिल्ली एनसीआर में लगातार कुत्तों के अटैक की खबरे सामने आती रहती है। हाल में एक और ताजा मामला सामने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लिफ्ट में मासूम बच्ची को कुत्तें ने नोच डाला है। अगर वहां मौजूद व्यृक्ति बच्ची की मदद नहीं करता, तो मामला और भी बढ़ सकता था। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

नहीं कम हो रहे डॉग अटैक के मामले

नोएडा के सेक्टर-107 में बनी एक नामी हाउसिंग सोसायटी लोटस-300 में कुत्ते ने लिफ्ट के अंदर एक बच्ची को नोच डाला है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया, जोकि काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करीब 7-8 साल की मासूम बच्ची लिफ्ट के अंदर जाती है। लिफ्ट के अंदर पहले से ही कुत्ता मौजूद था। तभी बच्ची लिफ्ट की बटन दबाती है। लिफ्ट के ऊपर जाते ही जब गेट खुलता है, तभी कुत्ता बच्ची को काट लेता है।

हदमें में पहुंचीं बच्ची

लिफ्ट के पास मौजूद एक व्यक्ति ने बच्ची की मदद की। लेकिन बच्ची काफी डर गई और तुंरत ही लिफ्ट का दरवाजा बंद करने लगी। उसी समय कुत्ता दोबारा लिफ्ट में जाने की कोशिश करता है, लेकिन व्यक्ति उसे भगा देता है। इस सब के दौरान बच्ची काफी सहमी नजर आ रही है। लिफ्ट का दरवाजा बंद होते ही डरी-सहमी बच्ची जोर-जोर से रोने लगती है। मासूम बच्ची को कुत्ता दाएं हाथ में काट कर जख्मी कर दिया है।

लोगों में भारी नाराजगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में काफी गुस्सें में है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि इसके पहले भी कई बार कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। लिफ्ट के अंदर मासूम बच्ची को कुत्ते द्वारा काटे जाने के बाद से बुजुर्ग और महिलाएं काफी डरी हुई हैं।

आपको बता दें, इसके पहले भी नोएडा की कई अन्य हाउसिंग सोसायटी में कुत्तों के काटे जाने के मामले सामने आ चुके हैं। कुत्तों के आतंक से परेशान होकर हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने कई बार नगर निगम और स्थानीय प्रशासन से शिकायत की है। लेकिन इस समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है।

By Super Admin | May 08, 2024 | 0 Comments

खूंखार कुत्तों ने किया बच्चे पर हमला, लोगों का फूटा अथॉरिटी के खिलाफ भयंकर गुस्सा, दे डाली ये चेतावनी !

नोएडा में आए दिन कुत्तों के द्वारा लोगों पर हमले के मामले सामने आ रहे हैं. कुत्तों के आए दिन हो रहे हमलों से लोग डरे हुए हैं. वहीं एक और मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सामने आया है. जहां अजनारा होम्स सोसायटी में पार्क में खेल रहे एक मासूम को स्ट्रीट डॉग ने अपना शिकार बना लिया. कुत्ते के हमले से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया.

पार्क में दो स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार अजनारा होम्स सोसायटी के J-107 फ्लैट में रहने वाले मानन शर्मा का 8 वर्षीय बेटा दोपहर करीब 12 बजे सोसायटी के पार्क में खेल रहा था. इसी दौरान पार्क में दो स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर हमला कर दिया. जिसमें मासूम बुरी तरह से घायल हो गया. खून से लथपथ बच्चे को परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं डॉग बाइट की पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं घटना के बाद लोगों में स्ट्रीट डॉग के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला.

नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ लोगों में गुस्सा
वहीं स्ट्रीट डॉग के हमले को लेकर सोसाइटी में रहने वाले काफी गुस्से में हैं. लोगों की मानें तो स्ट्रीट डॉग के हमले का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी स्ट्रीट डॉग मासूमों को अपना शिकार बना चुके हैं. साथ ही लोगों का ये भी कहना है कि नोएडा अथॉरिटी और मेंटेनेंस टीम से कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है. मगर ना तो अथॉरिटी इस मामले में कोई ठोस कदम उठा रही है और ना ही मेंटेनेंस टीम का इस ओर ध्यान है.

By Super Admin | July 31, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट की इस सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक, रेजिडेंट पर मारा झपट्टा, बचने के लिए भागे तो गिरकर टूट गया हाथ

Greater Noida West: हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। यहां सड़कों और गलियों में ही नहीं हाईफाई सोसाइटियों में आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी में जहां एक दिन पहले कुत्तों के हमले से किशोर घायल हो गया था। वहीं, इसी सोसाइटी के एम टावर में रहने वाले एक आकर्ष भी कुत्तों के हमले से बचने के चक्कर में गिर गए और हाथ फ्रैक्चर हो गया गया। जिसकी वजह से आकर्ष के हाथ में प्लास्टर लगा है।

कार पार्किंग एरिया में तीन कुत्तों ने किया हमला
आकर्ष ने बताया कि सोमवार को सोसाइटी में कार के पास पार्किंग में 3 कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। जब मैं कुत्तों से बचने के लिए रिसेप्शन क्षेत्र में वापस जाने के लिए पीछे की ओर चल रहा था तो गिर गया और दाहिने हाथ की कलाई टूट गई।

इस समाज में हम ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं या कुत्ते
घायल होने के बाद आकर्ष ने सोसाइटी के एओए को लेटर लिखा है कि ‘इस समाज में हम ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं या कुत्ते? हम किसका इंतज़ार कर रहे हैं कि कुत्ते हमारे बच्चों, माता-पिता और हमें भी घायल कर दें। आज यह मैं था, अगली बार यह कोई भी हो सकता है। और वैसे,  इससे मुझे एक सप्ताह के अस्थायी प्लास्टर और उसके बाद एक महीने के स्थायी प्लास्टर के साथ असहनीय दर्द और कार्यालय से अवैतनिक छुट्टियों, बिलों का भुगतान करना पड़ा। अगर हम सड़क के कुत्तों से अपनी सुरक्षा नहीं कर सकते तो गेटेड सोसायटी और सुरक्षा का क्या मतलब है?

By Super Admin | September 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1