डीएम की अच्छी पहल: कुत्तों से जुड़े विवाद पर लगेगा फुल स्टॉप, जारी की गई गाइडलाइन

लगातार कुत्तों के बढ़ते हमले और सोसायटी में जानवरों से किसी भी तरह का क्रूरता ना हो, इसके देखते हुए जिला प्रशासन ने अब गाइडलाइन जारी कर दी है। सोसायटी और सेक्टरों से आए दिन कुत्तों की हमले की खबर सामने आती रहती है। पशु प्रेमी कहीं भी कुत्तों को खाना खिलाते हैं। कई बार इसे लेकर निवासियों में आपस में विवाद और मारपीट तक नौबत सामने आ जाती है।

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर सहित पूरे दिल्ली एनसीआर में आए दिन कुत्तों के हमले की खबर सामने आती रहती है। इसे लेकर आए दिन विवाद देखने को मिलता है। आवारा कुत्ते सोसायटी परिसर में दिन भर घूमते रहते है। कुत्तों के डर के कारण बच्चे और बुजुर्ग सोसायटी में ही नहीं निकल पाते हैं। लगातार विवाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस ठोस कदम उठाया। गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की गाइडलाइन का पालन करने निर्देश दिए हैं।

डीएम ने जारी की गाइडलाइन

पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर डीएम मनीष कुमार ने बताया कि अब इसके लिए बनाए गये गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए। जिससे आए दिन कुत्तों के काटने और विवाद की घटना पर रोक लगाई जा सके। इसके लिए डीएम मनीष कुमार ने एओए और आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पदाधिकारियों से इस बारे में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।

कहीं भी नहीं करवाए फीडिंग

डीएम मनीष कुमार ने बताया सोसायटी और सेक्टर्स में कुत्तों को फीड़िग करवाने के लिए जगह चिन्हित करने के लिए कहा गया है। ताकि दूसरे लोगों को इससे कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा पालतू कुत्ते जब सोसायटी या फिर सड़क पर ले जाया जाए तो उनके मुंह पर जाल होना अनिवार्य है।

समय से हो नसबंदी और टीकाकरण

डीएम ने बताया कि कुत्तों की नसबंदी समय से करवाना अनिवार्य है। साथ ही उनके टीकाकरण का भी उचित उपाय समय से किया जाए। इसके अलावा डॉग शेल्टर के निर्माण की भी योजना बनाई गई है। इन जगहों पर कुत्तों का इलाज करने के लिए डॉक्टर भी उपलब्ध होंगे। नोएडा में सेक्टर-30, 50, 93 और सेक्टर-135 में शेल्टर बनाए जाएंगे।

जानवरों की प्रति क्रूरता पर भी कार्रवाई

डीएम ने बताया कुत्तों के हमले को रोकने के लिए गाइडलाइन बनाए गये हैं। जिससे आम लोगों को तकलीफ ना हो लेकिन इसी साथ जानवरों के प्रति क्रूर रवैया अपनाने पर भी प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

By Super Admin | February 07, 2024 | 0 Comments

इस सोसाइटी में आवारा कुत्ते ने बच्चे को काटा, डॉग लवर और डॉग हेटर ने थाने में किया हंगामा

Noida: नोएडा में आवारा कुत्ते बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। कुत्ते को लेकर कभी सोसाइटी में मारपीट हो जाती है तो कभी कुत्ते बच्चों पर हमला कर देते हैं। नोएडा ही ऐसी जगह जहां कुत्तों को लेकर मामला थाने पहुंचता रहता है। अब डॉग लवर और डॉग हेटर आमने-सामने आ गए हैं। इसको लेकर फेस 3 थाने में जमकर हंगामा किया।


6 साल के बच्चे को किया बुरी तरह घायल


जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 70 स्थित पान ओएसिस सोसाइटी में 6 साल का बच्चा घूम रहा था। तभी आवारा कुत्ते ने बच्चे को अपना शिकार बना लिया। आवारा कुत्ते ने बच्चे को बेरहमी से काटा लिया। जिससे सोसाइटी को लोग एकत्रित हो गए।

कुत्ते को सोसाइटी से बाहर करने की मांग पर हंगामा


इसके बाद सोसाइटी के कुछ लोग कुत्ते को सोसाइटी से बाहर करने की मांग करने लगे। जबकि कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे। जिससे दो पक्षों में बहस शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष फेस 3 थाने पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। एक पक्ष एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़ गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाबुझाकर वापस घर भेजा।

By Super Admin | May 03, 2024 | 0 Comments

सोसाइटी में आवारा कुत्तों को फीड कराने से किया मना, तो डॉग लवर ने 'गैंग' के साथ मिलकर फ्लैट में घुसकर धमकाया!

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में आवारा कुत्तों के चलते सुरक्षा का मामला संज्ञान में आया है। जहां पर बीती शनिवार रात को एक दंपति ने जब सोसाइटी में आवारा कुत्तों को फीड कराने से मना किया, तो डॉग लवर न सिर्फ दंपत्ति से लड़ने लगी। बल्कि उनके घर तक जा पहुंची और धमकी देकर फरार हो गई।

डॉग लवर ने दंपत्ति को धमकाया

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की अजनारा होम्स सोसाइटी में आवारा कुत्तों को लेकर आए दिन डॉग लवर और सोसायटी निवासी आमने-सामने रहते हैं। ताजा मामला देर शनिवार रात देखने को मिला, जब सोसाइटी के बेसमेंट में एक दंपति अपनी कार पार्किंग कर रहा था। तभी वहां एक ‘महिला डॉग लवर’ कुत्तों को फीड कर रही थी। इस बात को लेकर जब दंपति ने मना किया, तो डॉग लवर लड़ने लगी। किसी तरह से वहां मामला शांत होने के बाद पीड़ित दंपति अपने फ्लैट में चले गए।

फ्लैट में जाकर दंपत्ति को धमकाया!

दंपत्ति के फ्लैट पर जाने के बाद मामला शांत समझा गया। लेकिन पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कुछ देर बाद उनके फ्लैट में डॉग लवर महिला, अन्य दो महिलाओं के साथ आई। वो बदतमीजी करने लगी। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी महिला धमकी देकर फरार हो गई। इस बात को लेकर पीड़ित और सोसाइटी वालों ने रात में ही पुलिस से लिखित शिकायत कर दी थी।

सोसाइटी में हुई मीटिंग

इस घटना को देखते हुए रविवार सुबह सोसाइटी में मीटिंग हुई। रविवार सुबह डॉग लवर से परेशान सोसाइटी वासियों ने मेंटेनेंस विभाग के साथ अवैध फिटिंग को लेकर मीटिंग की। जिसमें एबीसी रूल फॉलो होने की बात कही गई। हालांकि जानकारी के मुताबिक, मेंटेनेंस टीम की तरफ से सोसाइटी वासियों को कोई आश्वासन नहीं मिला है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

By Super Admin | September 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1