Greater Noida: कुत्ते के हत्या करने वाले की सूचना देने पर 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है। जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) ने कुत्ते को फेंक कर मारने के आरोपी की गिरफ्तारी करवाने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इसके साथ ही पुलिस से भी आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की गई है।
बिल्डिंग से कुत्ते को फेंक दिया था
बता दें कि 9 मई को सेक्टर-16 बी स्थित नोएडा एक्सटेंशन के अजनारा होम्स सोसाइटी में आरोपी ने कुत्ते को ऊंची इमारत से फेंक कर हत्या कर दी गई थी। थाना बिसरख में इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया था। घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। कुत्ते की हत्या करने के संबंध में जानकारी देने के लिए पेटा ने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है। संस्था की कोऑर्डिनेटर सुनयना बसु ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस को आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022