Greater Noida West: सोसायटी में कुत्तों का हमले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला गैलेक्सी रॉयल सोसायटी का है। जहां फ्लैट में मेड का काम करने वाली एक महिला कर्मचारी पर एक पालतू कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया। महिला बुरी तरह से जख्मी हुई है। उसे इलाज के लिए आईसीयू में एडमिट कराया गया है। महिला के पति ने पूरी घटनाक्रम की गौड़ सिटी चौकी में शिकायत दी है।
महिला के हाथ को पालतू कुत्ते ने चबाया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र के गैलेक्सी रॉयल सोसाइटी में मंगलवार शाम 5 बजे जर्मन शेपर्ड कुत्ते ने मेड पर अचानक हमला कर दिया। कुत्ते ने महिला के हाथ को कई जगहों से नोंचा है। मेड की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई। महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
बिसरख थाना पुलिस ने बताया कि कुत्ते के मालिक ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे रेबीज का टीका लगाया गया। साथ ही महिला का उपचार भी अस्पताल में जारी है। वहीं पीड़ित परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Noida: नोएडा में एक दुकानदार ने ग्राहक से फटा हुआ नोट लेने से इन्कार कर दिया। इससे गुस्साए युवक ने दुकानदार और उसकी पत्नी पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने दुकानदार दंपत्ति को काट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद दोनों की लाठी-डंडों से पिटाई की। दुकानदार ने मामले की शिकायत सेक्टर-39 थाने में शिकायत की है।
भड़के युवक ने छोड़ दिया पालतू कुत्ता:
मामला करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामला नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के नोएडा के सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर मार्केट का है। जहां हाजीपुर गांव निवासी ज्ञान प्रकाश सचान दुकान पर एक युवक स्कूटी पर अपने कुत्ते के साथ सामान खरीदने आया था। सामान लेने के बाद ग्राहक ने कटा फटा नोट दिया। नोट बदलने के लिए कहने पर युवक भड़क गया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। दुकानदार का आरोप है कि ग्राहक ने अपने कुत्ते को उसके ऊपर छोड़ दिया। कुत्ते ने हमला कर दुकानदार और उसकी पत्नी को घायल कर दिया।
आरोपी की तलाश जारी:
दुकानदार का आरोप है कि कुत्ते से पत्नी को बचाने के लिए जब दुकानदार ने डंडा उठाया तो ग्राहक ने डंडा छीनकर उसको और उसकी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा कि दुकानदार की शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
Noida: नोएडा की पॉश सोसाइटियों में कुत्तों के काटने का सिलसिला जारी है। अब सेक्टर-107 स्थित लोट्स-300 सोसाइटी में लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने एक बच्ची को अपना शिकार बना लिया। बच्ची की मां ने नोएडा प्राधिकरण व पुलिस से शिकायत की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लिफ्ट का दरवाजा खुलते ही किया हमला
जानकारी के मुताबिक लोट्स सोसायटी के टावर-2 में 3 मई की देर रात बच्ची लिफ्ट से नीचे उतर रही थी। बच्ची की मां मोनिका अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की रात नौ बजे उनकी बेटी ने लिफ्ट से खेलने जा रही थी। जैसे ही सेकंड फ्लोर पर लिफ्ट का दरवाजा खुला तो कुत्ते ने हमला कर दिया। घटना के बाद बच्ची डरी हुई रोती हुए घर पहुंची। कुत्ते ने बच्ची पर हमलाक कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। परिजन बच्ची को पास के अस्पताल में ले गए, जहां रेबीज के इंजेक्शन लगा गया। इसके साथ ही 5 और इंजेक्शन लगाने की डॉक्टरों ने सलाह दी है। इस घटना के बाद से बच्ची काफी डरी हुई है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद मामला सामने आया।
बच्ची की मां ने पुलिस में की शिकायत
वहीं, पुलिस को दी गई शिकायत बच्ची की मां ने बताया कि इस पालतू कुत्ते ने इससे पहले भी टावर-2 के फ्लैट नंबर 201 की किसी महिला को काटकर घायल कर दिया था। इस तरह की घटना से निवासियों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताया कि ये पालतू कुत्ता बिना किसी सेफ्टी के ही ऐसे ही लॉबी में घूमता रहता है और जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुलता है वह हमला कर देता है।
हाथ और पैर में काटा
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची अकेले लिफ्ट में जाती है। कुछ देर दरवाजा खुलने पर कुत्ता भागकर आता है और लिफ्ट में घुसकर बच्ची के हाथ व पैर पर काट लेता है। इसी दौरान एक आदमी आता है और कुत्ते को पैर से बाहर निकालता है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022