Greater Noida West: गौतमबुद्ध नगर में आवारा कुत्तों का आतंक है। जहां एक तरफ सोसाइटियों में कुत्ते को लेकर आए दिन बवाल हो रहा है, वहीं आवारा कुत्ते आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी में बिरसख थाना क्षेत्र में स्थित श्री राधा स्काई गार्डेन सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया। सोसाइटी के लोगों ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से उठाई है। इसके साथ ही सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को भी शिकायत दी है।
मुख्यमंत्री जी कब रुकेगा आवारा कुत्तों का आतंक?
सोसाइटी के एक यूजर ने X पर पोस्ट किया है कि हम सभी को एक बहुत ही गंभीर समस्या के बारे में अवगत कराना चाहते हैं। हमारी सोसाइटी में लगातार स्ट्रे डॉग्स हमारे बच्चों और निवासियों पर हमला कर रहे हैं। आज सोसाइटी के निवासी गौरव जैसवाल T-12 के बेटे के साथ एक घातक हमला हुआ है। कुत्तों के झुंड ने बच्चे के पर जानलेवा हमला कर दिया। बच्चा बहुत तेज से चिल्लाया। बच्चे के चिल्लाने पर उसे बचाने की कोशिश की गई। फ़िर भी एक कुत्ते ने काट ही लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कब इन आवारा कुत्तों का आतंक सोसाइटी में थमेगा? सोसाइटी के लोगों ने आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
सीएम योगी के नाम लिखा पत्र
सोसाइटी के लोगों ने सीएम योगी के नाम लिखे पत्र में कहा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। उससे ज्यादा इसके सरगना तथाकथित फर्जी कुत्ता प्रेमी गैंग ने गंध मचा रखा है. अगर हालात पर काबू नहीं किए गए तो लोगों को सोसाइटी से पलायन करना पड़ेगा।
क्या है पूरा मामला?
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कुत्तों के हमले की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी जगह से कुत्तों के हमले की घटना सामने आती रहती है ताजा मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के मिगसन अल्टिमो सोसाइटी में देखने को मिला है। जहां एक आवारा कुत्ते ने सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से वयक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मामला सीसीटीवी में कैद
सूरजपुर थाना क्षेत्र के मिगसन अल्टिमो सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी को कुत्ते ने काट कर लहु-लुहान कर दिया है. यह पूरी घटना सोसायटी में लगे सासीटीवी कैमरे में कैद हो गया. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि गली के आवारा कुत्ते बैठे हुए हैं और आसपास से लोग गुजर रहे हैं. तभी मेंटेनेंस डिपार्टमेंट का कर्मचारी वहां से गुजर रहा था, मौका देख आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। किसी तरह से शख्स वहां से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। फिर अचानक आवारा कुत्तों को पता नहीं क्या हुआ कि उसके पीछे दौड़ता हुआ आया और उस पर हमला कर दिया. कुते के इस हमले में प्लंबर घायल हो गया और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Noida: गौतमबुद्ध नगर में कुत्तों का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है। नोएडा और ग्रेटर के सेक्टर्स, अपार्टमेंट और गांवों में कुत्ते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। नोएडा स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, करीब 11500 बच्चे, महिलाएं और पुरुषों को हर महीने कुत्ते काट रहे हैं। जिसकी वजह से पूरे जिले में लोग कुत्ते देखकर सहम जा रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले में प्रतिदिन करीब 1500 डोज लोगों को लगाई जा रही है।
सरकारी अस्पतालों में एंटी रैबीज का टोटा
स्वास्थ्य विभाग के नेशनल रैबीज कंट्रोल प्रोग्राम (एनआरसीपी) की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि नोएडा में कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं। सबसे अधिक कुत्ते लोगों को वहां अपना शिकार बना रहे हैं, जहां शहरीकरण अभी तेजी से हो रहा है। लगातार कुत्तों के काटने की वजह से हर दूसरे महीने में सरकारी अस्पतालों में एंटी रैबीज का स्टॉक तक खत्म हो जा रहा है। जिसकी वजह से कई बार तो लोगों को सीएचसी, पीएचसी पर वैक्सीन तक नहीं लग पा रही है।
कुत्तों को ही रैबीज मुक्त करने के अभियान चलाने की तैयारी
एनआरसीपी के प्रभारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि हर महीने कुत्तों के काटने के 11500 मामले आना चुनौती बन गया है। इसलिए अब कुत्ते के काटने के बाद लोगों को एंटी रैबीज लगाने की जगह रिवर्स सिस्टम पर काम किया जाएगा। इससे कुत्तों को ही अधिक से अधिक संख्या में एंटी रैबीज डोज दे जाएगी। यह कार्य एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम के तहत होगा। जिसके नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यीडा के अलावा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की भी सहायता ली जाएगी। इसके साथ ही कुत्तों के पुनर्वास भी किया जाएगा। जिसे शहर और ग्रामीण इलाकों में कुत्ते काटने के मामले कम होंगे।
इन जगहों पर सबसे अधिक लोगों को काटते हैं कुत्ते
गौतमबुद्ध नगर में 20 जगह ऐसी हैं, जहां कुत्ते लोगों को अधिक काटते हैं। इसमें कनारसी, जेवर, मोहल्ला व्यापारिय जहांगीरपुर, फलेंदा, रबूपुरा, सदरपुर कॉलोनी, सेक्टर-45, जेजे कॉलोनी, सेक्टर-8, सेक्टर- 9, खोड़ा कॉलोनी और हरोला सेक्टर-5, सेक्टर-130, भंगेल आबादी, नांगली वाजिदपुर, बिसरख, हलदोनी, पतवाडी, मिर्जापुर, उस्मानपुर हैं।
गौतमबुद्ध नगर में कुत्तों की संख्या पता नहीं
वहीं, जिले में इस समय कितने कुत्ते हैं, इसकी कोई गिनती स्वास्थ्य विभाग, मुख्य पशु चिकित्सा कार्यालय या किसी भी प्राधिकरण के पास नहीं है। बिना इसके आकलन के ही जिले में एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम में कुत्तों की नसबंदी चालू है।जिस पर हर साल करीब 20- 25 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।
Noida: नोएडा की सोसाइटियों में कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर घायल कर रहें है। अब कोतावली एक्सप्रेवे थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-168 स्थित सनवर्ल्ड अरिश्ता सोसाइटी की लिफ्ट में साथ जा रहे बच्चे पर पालतू कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की मां ने पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली एक्सप्रेसवे में कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांघ पर पंजे से किया हमला
सनवर्ल्ड अरिश्ता सोसाइटी में रहने वाली अन्नपूर्णा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि शुक्रवार शाम करीब 5: 45 बजे बेटा अथर्व सिंह ग्राउंड फ्लोर की लिफ्ट से फ्लैट में आ रहा था। इसी वक्त सोसाइटी में रहने वाले अनुज वाही का छोटा बेटा अपने पालतू कुत्ते को लेकर लिफ्ट के अंदर आ गया। लिफ्ट के अंदर की अनुज के पालतू कुत्ते ने अथर्व पर हमला कर घायल कर दिया। कुत्ते ने अथर्व के बाएं पैर की जांघ पर पंजे से मार कर घायल दिया।
कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अन्नपूर्णा सिंह ने बताया कि बेटे ने घर पहुंचते उसे इसकी जानकारी दी। इसके बाद बेटे को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल में उपचार और टीकाकरण किया किया गया। अन्नपूर्णा सिंह की शिकायत पर पुलिस ने पालतू कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
Noida: नोएडा में आवारा कुत्ते बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। कुत्ते को लेकर कभी सोसाइटी में मारपीट हो जाती है तो कभी कुत्ते बच्चों पर हमला कर देते हैं। नोएडा ही ऐसी जगह जहां कुत्तों को लेकर मामला थाने पहुंचता रहता है। अब डॉग लवर और डॉग हेटर आमने-सामने आ गए हैं। इसको लेकर फेस 3 थाने में जमकर हंगामा किया।
6 साल के बच्चे को किया बुरी तरह घायल
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 70 स्थित पान ओएसिस सोसाइटी में 6 साल का बच्चा घूम रहा था। तभी आवारा कुत्ते ने बच्चे को अपना शिकार बना लिया। आवारा कुत्ते ने बच्चे को बेरहमी से काटा लिया। जिससे सोसाइटी को लोग एकत्रित हो गए।
कुत्ते को सोसाइटी से बाहर करने की मांग पर हंगामा
इसके बाद सोसाइटी के कुछ लोग कुत्ते को सोसाइटी से बाहर करने की मांग करने लगे। जबकि कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे। जिससे दो पक्षों में बहस शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष फेस 3 थाने पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। एक पक्ष एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़ गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाबुझाकर वापस घर भेजा।
Noida: नोएडा की पॉश सोसाइटियों में कुत्तों के काटने का सिलसिला जारी है। अब सेक्टर-107 स्थित लोट्स-300 सोसाइटी में लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने एक बच्ची को अपना शिकार बना लिया। बच्ची की मां ने नोएडा प्राधिकरण व पुलिस से शिकायत की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लिफ्ट का दरवाजा खुलते ही किया हमला
जानकारी के मुताबिक लोट्स सोसायटी के टावर-2 में 3 मई की देर रात बच्ची लिफ्ट से नीचे उतर रही थी। बच्ची की मां मोनिका अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की रात नौ बजे उनकी बेटी ने लिफ्ट से खेलने जा रही थी। जैसे ही सेकंड फ्लोर पर लिफ्ट का दरवाजा खुला तो कुत्ते ने हमला कर दिया। घटना के बाद बच्ची डरी हुई रोती हुए घर पहुंची। कुत्ते ने बच्ची पर हमलाक कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। परिजन बच्ची को पास के अस्पताल में ले गए, जहां रेबीज के इंजेक्शन लगा गया। इसके साथ ही 5 और इंजेक्शन लगाने की डॉक्टरों ने सलाह दी है। इस घटना के बाद से बच्ची काफी डरी हुई है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद मामला सामने आया।
बच्ची की मां ने पुलिस में की शिकायत
वहीं, पुलिस को दी गई शिकायत बच्ची की मां ने बताया कि इस पालतू कुत्ते ने इससे पहले भी टावर-2 के फ्लैट नंबर 201 की किसी महिला को काटकर घायल कर दिया था। इस तरह की घटना से निवासियों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताया कि ये पालतू कुत्ता बिना किसी सेफ्टी के ही ऐसे ही लॉबी में घूमता रहता है और जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुलता है वह हमला कर देता है।
हाथ और पैर में काटा
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची अकेले लिफ्ट में जाती है। कुछ देर दरवाजा खुलने पर कुत्ता भागकर आता है और लिफ्ट में घुसकर बच्ची के हाथ व पैर पर काट लेता है। इसी दौरान एक आदमी आता है और कुत्ते को पैर से बाहर निकालता है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। अब एक सोसाइटी के अंदर खेल रहे बच्चे पर कुत्ती ने हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, बच्ची के परिजनों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है।
गंभीर रूप से घायल बच्ची अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर पी 4 की केंद्रीय विहार सोसायटी परिसर में मंगलवार को 5 साल की बच्ची खेल रही थी। तभी आवारा कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची को कई जगह काटा। बच्ची की शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने कुत्ते से बचाया। कुत्ते के हमले में गंभीर रूप से घायल बच्ची को परिजन आनन-फानन में यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्ची का उपचार किया जा रहा है।
सोसाइटी के लोगों में प्राधिकरण के खिलाफ रोष
वहीं, आवारा कुत्तों को लेकर सोसाइटी के लोगों में रोष है। सोसाइटी के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों का आतंक असहनीय स्तर पर पहुंच गया है। आवारा कुत्तों के उपद्रव का खामियाजा भुगतना पड़ा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024