PM मोदी के 'सारथी' को क्यों कहा जाता है नोएडा का मेट्रोमेन ?

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दिल्ली एनसीआर की गौतमबुद्ध नगर सीट से बीजेपी ने डॉ. महेश शर्मा पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है। बीजेपी ने चौथी बार डॉ. महेश शर्मा को कमान सौंपी है। वहीं बतौर सांसद उनके कामकाज का लेखाजोखा देखें तो उन्हीं के कार्यकाल में नोएडा को मेट्रो ट्रेन जैसी यातायात की सुविधा मिली है। नोएडा मेट्रो का विस्तार भविष्य में ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आसपास के क्षेत्रों तक होने की संभावना है।

5503 करोड़ रुपये की लागत से बनी नोएडा मेट्रो
साल 2019 में 5503 करोड़ रुपये की लागत से बनी नोएडा मेट्रो ने दिल्ली और नोएडा के बीच कनेक्टिविटी को पूरी तरह बदल दिया। जिससे अब जाम के कारण लोगों का घंटों का समय बर्बाद होने से बच रहा है। एनएमआरसी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच 29.707KM की लंबाई को तय करते हुए अपना कॉरिडोर खोला है। 21 स्टेशनों में से 15 नोएडा और 6 ग्रेटर नोएडा में हैं। एनएमआरसी ने IGBC ग्रीन रेटिंग सिस्टम से एनएमआरसी के सभी 21 एलिवेटेड स्टेशनों के लिए "IGBC PLATINUM" रेटिंग मिली है। आपको बता दें कि मेट्रो का निर्माण दिसंबर 2014 के अंत तक शुरू किया गया था। अगस्त 2018 में ट्रायल रन शुरू हुआ और 2019 में इसका उद्घाटन हुआ। नोएडा मेट्रो को में 12 स्टेशन बनाए गए।

दिल्ली और नोएडा के बीच यात्रा का समय हुआ काफी कम

नोएडा मेट्रो ने दिल्ली और नोएडा के बीच यात्रा का समय काफी कम कर दिया है। पहले जहां सड़क मार्ग से यात्रा करने में घंटों का समय लगता था वहीं अब मेट्रो से यह यात्रा मिनटों में पूरी हो जाती है। नोएडा मेट्रो आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इसमें वातानुकूलित डिब्बे, एस्केलेटर, लिफ्ट और सीसीटीवी कैमरे जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। नोएडा मेट्रो ने नोएडा के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसने नोएडा को दिल्ली के करीब ला दिया है। यहां व्यापार और निवेश के अवसरों में वृद्धि हुई है साथ ही नोएडा मेट्रो के निर्माण में नई तकनीक का इस्तेमाल हुआ है।

By Super Admin | April 01, 2024 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर में जयंत चौधरी ने भरी हुंकार, बोले- 'हैंडपंप के निकले पानी से फिसल जाएगी साइकिल'

Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर की लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी पार्टी लगातार जनसभाएं कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे। यहां उन्होंने डॉ. महेश शर्मा के पक्ष में वोट डालने की जनता से अपील की। इसके बाद वह सिंकदराबाद में स्थित भटौना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ मलूक नागर भी मौजूद रहे।

जनसभा को किया संबोधित

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा, "विपक्ष कह रहे हैं कि मैं पलट गया हूं, लेकिन मैं पलटा हूं या फिर पटक रहा हूं, यह आपको तय करना होगा। चौधरी चरण सिंह को भारत रतन मिला तो उन्हें सहन नहीं हुआ,उन्होंने फैसले का कोई स्वागत नहीं किया। उनके बयान आप लोगों ने भी देखें होंगे, ऐसे में अब मैं आपसे ज्यादा क्या ही कहूं। इतना कह सकता हूं कि साइकिल और हैंडपंप की कोई तुकबंदी भी नहीं बन रही थी। हैंडपंप के पानी से कमल तो खिल सकता है, लेकिन साइकिल तो फिसल जाती।"

बता दें कि, गौतमबुद्ध नगर में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में लगातार पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गज जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह नोएडा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, अमित शाह की ये जनसभा सेक्टर-33ए में शिवालिक पार्क नोएडा हाट के पास आयोजित की जाएगी, जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

By Super Admin | April 12, 2024 | 0 Comments

सोशल मीडिया की 'दोस्ती' दिलाएगी बीजेपी को जीत? योद्धाओं ने संभाली कमान, विरोधियों में मचा महासंग्राम

लोकसभा का चुनावी रण तैयार हो चुका है। 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हर पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। 7 चरणों में होने वाले आम चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए नामांकन कर रहे हैं। बीजेपी से महेश शर्मा, सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार महेंद्र नागर हैं तो बसपा ने राजेंद्र सोलंकी को मैदान में उतारा है। वहीं गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट की तीनों पार्टियों के प्रत्याशी धरातल यानी फील्ड पर तो खूब जोर शोर से लोगों से समर्थन मांग रहे हैं लेकिन ये सोशल मीडिया का युग है। क्या सोशल मीडिया पर भी इन प्रत्याशियों की पकड़ इतनी ही मजबूत है आइए जानते हैं।

डॉ. महेश शर्मा सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर काफी एक्टिव
बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा की बात करें तो इनके फेसबुक अकाउंट में 2 मिलियन फॉलोवर हैं। साथ ही इनका फेसबुक अकाउंट हर मिनट अपडेट भी किया जाता है। इनके फेसबुक अकाउंट में इनके हर दिन की रैलियों की जानकारी होती है। साथ ही इनका फेसबुक अकाउंट जनसंपर्क और रैलियों की तस्वीरों से भरा पड़ा है। डॉ. महेश शर्मा बाकी प्रत्याशियों से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। देखा जाए तो सोशल मीडिया पर डॉ. महेश शर्मा की अच्छी पकड़ है। वहीं बात करें सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी महेंद्र नागर की तो इनके फेसबुक अकाउंट में केवल 12 हजार फॉलोवर है। इनका फेसबुक पेज मार्च 2016 में बनाया गया था लेकिन फेसबुक पर महेंद्र नागर काफी एक्टिव नहीं हैं ये तो साफ है। वहीं बात करें बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी की तो फेसबुक पर ये बिल्कुल फिसड्डी हैं। जहां तक फ्रेंड्स की बात करें तो इनके फेसबुक पर 4.8Kफ्रेंड्स हैं और 11 फरवरी के बाद से इनका ये अकाउंट एक बार भी अपडेट नहीं हुआ है।

सोशल मीडिया एक्स पर भी डॉ. महेश शर्मा ने मारी बाजी
सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर वर्तमान में एक्स की बात करें तो डॉक्टर महेश शर्मा के एक्स पर 277.5K फॉलोवर हैं और इस अकाउंट को समय-समय पर अपडेट किया जाता है। जिससे प्रत्याशी की हर जानकारी जनता तक आसानी से पहुंच सके। देखा जाए तो यहां पर भी डॉक्टर महेश शर्मा ने बाजी मार ली है और बाकी दोनों प्रत्याशी इस रेस में उनसे काफी पीछे हैं। वहीं बात करें सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी महेंद्र नागर की तो इनके एक्स पर 2402 फॉलोवर हैं। इनका ये अकाउंट भी फेसबुक की तरह घंटों में अपडेट होता है। यहां पर भी महेंद्र नागर काफी एक्टिव नहीं हैं। वहीं बात करें बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी की तो इनका एक्स पर हाल फेसबुक से भी बुरा है। इन्होंने मार्च 2024 में ही एक्स पर अकाउंट बनाया है। इस अकाउंट पर इनके मात्र 202 फॉलोवर ही मौजूद हैं। वहीं इस अकाउंट का हाल इनके फेसबुक अकाउंट से बेहतर है इनका फेसबुक अकाउंट 11 फरवरी से अपडेट नहीं हुआ तो इस अकाउंट को 5 अप्रैल को आखिरी बार अपडेट किया गया है।

क्या सोशल मीडिया से दोस्ती दिला पाएगी डॉ. शर्मा को जीत
वहीं देखा जाए ये दौर ऐसा है जहां छोटे बच्चों से लेकर बड़ों सबके हाथ में और कुछ हो ना हो मोबाइल फोन जरूर मौजूद होता है। फॉलोवर के मामले में तो डॉक्टर महेश शर्मा हर प्लेटफॉर्म पर आगे हैं कहीं ऐसा ना हो कि बाकी प्रत्याशियों की सोशल मीडिया से बेरुखी इनकी हार का सबब बन जाए और महेश शर्मा जीत की हैट्रिक लगाते हुए दौड़ में सबसे आगे निकल जाएं।

By Super Admin | April 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1