Noida: नोएडा में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार देर रात कोतवाली फेज-वन क्षेत्र में डीएनडी के पास डिवाइडर से कार टकरा गई, जिस कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें कैलाश हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा नंबर की हुंडई की एक कार दिल्ली से नोएडा की तरफ आ रही थी। उस कार में एक महिला के साथ ही चार लोग बैठे थे। लोगों के मुताबिक, कार जैसे ही डीएनडी पार करके नोएडा में पहुंची तो फिल्म सिटी के लिए उतरने वाले रास्ते के निकट डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने गंभीर रूप से घायल चारों को कार से बाहर निकाला और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस घायल और मरने वाले की पहचान करने में जुटी है। वहीं, हादसे के बाद डीएनडी के पास कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई भी कार के सामने नहीं आया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024