GREATER NOIDA: भारत को अंग्रेजों से आजाद करवाने के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राण की आहूति दी। कुछ को आज भी देश जानता है लेकिन कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हैं। जिन्होंने आजादी के लिए हंसकर अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। लेकिन उनका परिवार आज भी महज सम्मान पाने के लिए भटक रहा है। उन्हीं में से एक हैं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चंदू सिंह नागर।
नेताजी के साथ लड़ी आजादी की लड़ाई
स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोष के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी थी। चंदू सिंह नागर जी गौतमबुद्ध नगर के दनकौर के कनारसी गांव के रहने वाले थे। जहां आज भी उनकी पत्नी विद्या देवी और उनका परिवार रह रहा है। आरोप है कि आज तक जिला प्रशासन की तरफ से उनके परिवार का स्वतंत्रता दिवस या फिर गणतंत्र दिवस पर कोई सम्मान नहीं किया गया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोष के साथ आजादी की लड़ाई लड़ने वाले गौतमबुद्ध नगर के चंदू सिंह नागर की पत्नी के सम्मान के लिए करप्शन फ्री इंडिया के सदस्यों ने @dmgbnagar को ज्ञापन सौंपाhttps://t.co/GMDAqfgtNZ pic.twitter.com/ohmSVfIhLq
— Now Noida (@NowNoida) August 9, 2023
DM को सौंपा ज्ञापन
चंदू सिंह नागर की पत्नी को सम्मान दिलाने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन की तरफ से डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही करप्शन फ्री इंडिया संगठन के सदस्यों की तरफ से मांग की गई कि उनके गांव में चंदू सिंह नागर जी की मूर्ति भी बनवाई जाए। जिससे उनके परिवार को सम्मान मिल सके। वहीं डीएम मनीष कुमार ने चंदू सिंह नागर की पत्नी को सम्मान और जल्द उनके गांव में शिलापट लगाने का आश्वासन दिया है।
GREATER NOIDA: गौतमबुद्ध नगर दो बड़े इंवेट का गवाह बनने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में मोटो जीपी रेस और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज होने वाला है। यूपी इंटरनेशनल ट्रे्ड शो 21 सितंबर से तो मोटो जीपी रेस 22 सितंबर से शुरू होगा। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) पर होने वाली मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस के लिए विश्वस्तरीय ट्रैक तैयार हो गया है। यहां पर 22 सितंबर से दुनिया के टॉप बाइक राइडर्स अपना जौहर दिखाने पहुंचेंगे। इस खेल में हिस्सा लेने विदेश से खिलाड़ी पहुंचेंगे। साथ ही दुनिया भर से इस खेल को देखने दर्शन भी ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वहीं ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होने जा रहा है। इस ट्रेड शो में शामिल होने देश और दुनिया भर के उद्यमी आने वाले हैं। दोनों ही इवेंट ग्लोबल हैं। इस इवेंट को लेकर प्रशासन की तरफ से क्या तैयारियां की गई हैं, इसे लेकर NOW NOIDA की टीम ने ना सिर्फ मौके पर जाकर जायजा लिया, बल्कि जिला कलेक्टर से भी इस इवेंट को लेकर बातचीत की।
कैसी है एक्सपो मार्ट की तैयारी?
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। यहां पर दिन रात काम जारी है। हजारों की संख्या में विदेशी बायर्स और उद्यमी ग्रेटर नोएडा पहुंचने वाले हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। किसी भी तरह की समस्या ना खड़ी है, इसे देखते हुए हर स्तर पर नजर रखी जा रही है।
रूट का डायवर्जन
गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में वीआईपी वीवीआईपी के अलावा एक्सपो मार्ट में शामिल होने दुनिया भर के बायर्स 21 से 25 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। वहीं मोटो जीपी रेस में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के साथ उसे देखने देश-विदेश के अलग-अलग हिस्से से दर्शक भी पहुंचेंगे। ग्रेटर नोएडा में बढ़ते मूवमेंट के चलते रूट को डायवर्ट किया गया है। ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।
बाइक रेस के लिए ट्रैक किया जा रहा तैयार
बीआईसी का ट्रैक फॉर्म्युला वन कार रेस के लिए तैयार किया गया था, अब इसे बाइक रेस के लिए तैयार किया जा रहा है। 5.1 किमी. के ट्रैक पर 13 कर्व हैं। इस रेस में हिस्सा लेने 11 टीमों के 22 बाइक राइडर्स यहां पर हवा से बात करेंगे। अब इस ट्रैक को सीधे स्ट्रेच के दो भागों में विभाजित किया गाय है। पहला स्ट्रेच ढलान पर है, जो राइडर्स को अधिकतम रफ्तार बढ़ाने की आजादी देगा। जबकि दूसरा स्ट्रेच उपर की ओर है, ये देर से ब्रेक लगाने और टॉप स्पीड बनाने में मदद करेगा।
Greater Noida: भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिला कलेक्ट्रैट कार्यालय में डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक में डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने में राजनीतिक दलों के द्वारा भी अपना पूरा सहयोग दिया जा रहा है। जो कि सराहनीय है।
अब तक कितने मतदाताओं के बने पहचान पत्र
जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 27 अक्टूबर साल 2023 से 9 जनवरी साल 2024 तक 60 हजार 790 फॉर्म 6 मिले, जिसमें 52 हजार 914 फॉर्म स्वीकृत हुए हैं और 3 हजार 552 फॉर्म अस्वीकृत हुए हैं। इसी तरह 74 हजार 843 फॉर्म 7 प्राप्त हुए, जिनमें 66 हजार 38 फॉर्म स्वीकृत हुए, जबकि 1491 फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया। वहीं 41 हजार 810 फॉर्म 8 मिले हैं, जनमें 37 हजार 536 फॉर्म स्वीकृत हुए, जबकि 1680 फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया कि जिन नए मतदाताओं के पहचान पत्र बनवाए गए हैं, उनको डाक विभाग के द्वारा सही तरीके से डिलीवर नहीं कराया जा रहा। जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पहचान पत्रों को सही ढंग से मतदाताओं तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
अगर दो जगहों पर मतदाता सूची में नाम, तो क्या करें
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आप लोग भी अपने बीएलए के माध्यम से सुनिश्चित करा लें कि मृतक/डुप्लीकेट/शिफ्टेड व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत न रहे। दो स्थानों पर नाम होने की दशा में मतदाता द्वारा ऑनलाइन या बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 7 भरना अनिवार्य है। निवास परिवर्तन की दशा में फॉर्म 8 भरा जाए। उन्होंने ये भी कहा की बहुमंजिला भवनों में बनाए गए नए मतदाता स्थलों की सूचना मतदाताओं को देने में भी आप अपना सहयोग प्रदान करें और मतदेय स्थल संभाजन के कारण जिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में अगर सही पते पर या फिर उपयुक्त बूथ नहीं है, तो उनका फॉर्म 8 भरवा कर सही मतदेय स्थल पर शिफ्ट करायें।
मतदाता ना करें जल्दबाजी
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि राजनीतिक दल के प्रतिनिधि अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करें, अगर एक बार वोटर पहचान पत्र के लिए अल्पाई कर दिया गया है तो दोबारा से फॉर्म 6 ना भरें। बल्कि इसके लिए हेल्पलाइन, मोबाइल एप VHA, http://voters.eci.gov.in, नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल http://www.nvsp.in द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं।
जागरूकता के लिए बनाए गये EVM प्रदर्शन केंद्र
डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ईवीएम प्रदर्शन केंद्र बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। आप भी इसके लिए अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करें, ताकि मतदाता प्रदर्शन केंद्र पर पहुंचकर अपने वोट की पुष्टि कर सकें। उन्होंने बताया कि ईवीएम प्रदर्शन केंद्र के द्वारा मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का उपयोग करके मतदान करने के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ईवीएम प्रदर्शन केंद्र की स्थापना जिला मुख्यालय, तहसील, अस्पताल और अन्य स्थान पर की जाएगी। जिसके माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का उपयोग करके वोट डालने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई मोबाइल वैन के माध्यम से भी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ईवीएम, वीवीपैट मशीन का उपयोग करके मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024